Friday, December 26, 2014

चालकों/परिचालकों को सिखाया शिष्टाचार का पाठ






इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- विगत कुछ समय से महिलाओं एवं विशेषकर विद्यालयों/अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत कम उम्र की बेंटियों, किशोरियों एवं व्यस्क बालिकाओं स्कूली बस चालकों एवं परिचालको के बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो को दृष्टिगत रखते हुये यातायात पुलिस जिला इन्दौर द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो के पालन में शहर के प्रमुख 13 स्कूलो के लगभग 500 चालक/परिचालकों हेतु केस्ट्राल कंपनी के सहयोग से एडवांस एकेडमी निपानिया में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम में मुखय रूप से सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर, एडंवास एकेडमी से श्री अनिल कुमार राय एवं श्री मनोज वाजपेयी प्राचार्य तथा केस्ट्राल इंडिया से श्री अभिताभ सिंघल ने चालकों/परिचालकों द्वारा अपने व्याखयान एवं उदाहरणों के माध्यम से इन्दौर शहर के प्रतिष्ठित 13 स्कूलों के चालकों/परिचालकों को स्कूली बसों को कैसे सुरक्षित चलाये इस संबंध में बताया ।  उन्होने बताया कि दुर्घटनाओं का मुखयकारण चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाना अथवा सामने वाले वाहन चालक की गलती का पुर्वानुमान नही लगा पाना है ।  सामने वाले वाहन चालक की छोटी सी गलती भी गंभीर एवं बडी दुर्घटना का कारण बन जाती है  । हम अच्छे चालक तभी है जब हम अपना वाहन को सुरक्षित चलाये तथा सामने वाले वाहन चालक की गलती का भी पूर्वानुमान लगाये ।  दुर्घटना किसी की गलती से हो लेकिन नुकसान दोनो पक्षो का होता है  ।  दुर्घटना सदैव दुख का कारण होती है, इससे किसी का भला नही होता है ।  सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर ने बताया कि स्कूल बसों के चालक/परिचालकों का व्यवहार बच्चों के साथ सदैव सौहार्दपूर्ण  होना चाहिये ।  वाहन चलाते समय म्यूजिक सिस्टम का उपयोग नही करना चाहियें इससे वाहन चालक का भी ध्यान भंग होता है और दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है। परिचालकों कभी भी बच्चों को गोद में नही बैठाये ।  लोभ लालच देकर बच्चों को खाने की वस्तुएं न दें ।  वाहन चालक वाहन चालन करते समय मोबाईल का उपयोग न करें।  स्कूली प्रबंधन वाहन चालक/परिचालक के बारें में सम्पूर्ण जानकारी रखे । वाहन चालकों द्वारा बीच चौराहे पर गाडी रोककरबच्चों को उतारा एवं बैठाया जाता है यह एक गंभीर त्रुटि है, इससे यातायात तो बाधित होता ही है बच्चों को भी नुकसान हो सकता है । अतः स्कूली चालक/परिचालक ऐसा न करें एवं कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराते हुये सभी को समझाईश दी गई। कार्यक्रम के अंत में श्री विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस बनेगी बच्चों के लिये संवेदनशील

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- “CAPACITY BUILDING WORKSHOP FOR FACULTY ON CHILD PROTECTION” विषय पर यूनिसेफ द्वारा पीटीसी इंदौर में आयोजित कार्यशालाओं का शुभारंभ श्री ए.के. जैन (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 27.12.14 को किया जावेगा। कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा पाठक सोनी पुलिस अधीक्षक, पीटीसी इंदौर एवं यूनिसेफ से श्री गुरजीत रावत एवं प्रो. दीपक तरैया उपस्थित रहेंगे। कार्यशालाओं में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के प्रशिक्षकों को ''बच्चों से पुलिस का व्यवहार कैसा होना चाहिये'' इस विषय पर प्रकाश डाला जावेगा। यूनीसेफ के द्वारा प्रायोजित इन 02 वर्कशाप्स में म.प्र. पुलिस के कुल 80 प्रतिभागी प्रशिक्षित होंगे जो भविष्य में बच्चों के प्रति वफादार, बच्चों के प्रति संवेदनशीलता, आरोपी/संदेही बच्चे के साथ की जाने वाली कार्यवाही, कानूनी प्रावधान आदि विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

07 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 29 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को 03 स्थायी, 29 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बंगाली कालोनी खजराना निवासी-गौर पिता अद्गिवनी मण्डल तथा राजीव नगर बड़लाखजराना निवासी-सादिक पिता अमीन खां को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना पदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को 13.50 बजे, एनटीसी ग्राउण्ड मालवामिल इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिले शैलेन्द्र पिता द्गिावनारायण लाहिया तथा आकाद्गा पिता सुनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद  किये गये। 
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम आगरा तेजाजी चौक देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले भंवर सिंह पिता गोपालसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।