Thursday, April 30, 2015

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो को दी गई भावभीनी विदाई

इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015-पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक 30.04.2015 को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री जे. डी. भोंसलें के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
          समारोह में सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो उप निरीक्षक चन्द्रभानसिंह-डीएसबी शाखा, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह-थाना आजाद नगर, प्रआर. 362 रामचंद्र-डीआरपी लाईन, प्रआर. 537 लक्ष्मीनारायण-थाना यातायात पूर्व, प्रआर. 1839 उमरावसिंह-थाना हीरा नगर, प्रआर. 2956 अमरसिंह यादव-थान एमजी रोड़ तथा आरक्षक 2140 तुलाराम-डीआरपी लाईन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन्हे कार्यमुक्त प्रमाण पत्र एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। सहयोगियों ने उन्हे उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, जीवन की आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आत्मीय विदाई दी।

04 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कलदिनांक 29 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 216 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 07 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 216 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 22 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रामानंद नगर मांगीलाल के मकान के सामने से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, सुरेद्गा पिता नारायण, पवन पिता संतोष, मोहन पिता जगन्नाथ,विजय पिता दिनेद्गा, गणेद्गा पिता तोताराम तथा संतोष पिता छतरसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 हजार 60 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 14.15 बजे नार्थ गाडरा खेडी के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अनिल पिता जगदीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 21.45 बजे 465 ई स्कीम नंबर 51 इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विनोद, कलम, राधेद्गयाम, रविन्द्र, गौरव, राजेन्द्र, मनोज, नीरज, अंद्गाुल, शद्गाांक, गगन, गोपाल, धर्मराज तथा रामप्रसाद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, दीपमालाचौरहा इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, गली नंबर 12 सेक्टर-डी नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी अर्जुन पिता सेवकराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 765 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 22.00 बजे, बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, यही के रहने वाले विक्की पिता राजेद्गा बोरासी को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 22.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 465 ई स्कीम नंबर 51 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नीरज पिता राजेन्द्र भवसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, April 29, 2015

11 आदतन व 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 03 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अप्रेल 2015 को 13 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 29 अप्रेल 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, भगवतीनगर इंदौर निवासीअर्जुन पिता सुरेद्गा कुमावत तथा 375 भागीरथपुरा निवासी दौलत पिता यादराम कोरी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अप्रेल 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2015 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पेन्द्गानपुरा पानी की टंकी के पास धारनाका महूं से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, यहीं के रहने वाले सरदार पिता देवींिसह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अप्रेल 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 107 खातीपुरा हाल न्यू गौरीनगर इंदौर निवासी सूरज कदम पिता सुभाष कदम, न्यू गौरीनगर इंदौर निवासी सन्नी पिता राजू जतेरिया तथा न्यू गौरनगर इंदौर निवासी रामस्वरूप पिता हरिप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, April 28, 2015

मार्केटिंग मेनेजर रजनीश जैन के साथ दिनांक 20/4/15 को थाना कोतवाली क्षेत्र में हूई लूट का पर्दाफाश



इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015 & दिनांक 20/4/15 को मार्केटिग मेनेजर रजनीश जैन पिता विजय कुमार जैन निवासी 24 राम चंद्र नगगर एरोड्रम रोड़ इंदौर द्वारा रिपोर्ट लिखाई कि मेसर्स विमसर प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी मे मार्केटिंग मैनेजर  शाम 06.30बजे  विभिन्न व्यापारीयों मेसर्स हरिओम ट्रेडर्स, रोशन अडतानी, गणपति इटरप्रोईजेस  से रूपया एकत्र कर काले रेंगजीन व कपङे के बैग मे रखकर अपनी मोटर सायकल से ले जा रहा था जैसे ही 33 अशोका ट्रेडिंग के पास की गली दौलतगंज  के पास एक मोटर सायकल वाला अपनी मोटर सायकल पर बैठा था उसने  सामने मोटर सायकल लगा दी तथा पीछे से किसी व्यक्ति ने मेरे उपर बोरी डाल दी जिससे मोटर सायकल सहित नीचे गिर गया तथा तीसरा व्यक्ति मोटर सायकल की टंकी पर रखा बैग का बेल्ट तोङकर बैग छीनकर ले गया।  बैंग मे 459000/- रूपये रखे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली में अप क्र 116/15 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया  जाकर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल पर तत्काल  श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय झोन -2 एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोतवाली थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली पहुचे घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा तत्काल एक टीम  गठित कर शीघ्र आरोपीयों की पकडने के निर्देश दिये गये। टीम थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली, उनि कयास खान, उनि सुखलाल भंवर, उनि राखी पान्डेय, प्रआर दिनेश त्रिपाठी, आर दिनेश,आर विक्रम, आर मुकेश , आर मनोज , आऱ इफ्तेखार खान शामिल है। 
      वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार उक्त टीम के द्वारा विवेचना के दौरान आये साक्षो के आधार पर एवं संदेहीयों की सीडीआर, घटना स्थल से प्राप्त सी सी टी वी फूटेज एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर घटना के समय संदेहीयों के मोबाईल की टावर लोकेशन से उपस्थिति घटना स्थल के पास ही पायी गयी थी। इस दौरान मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना में अकबर व वसीम शामिल है अकबर ने लूट में अपनी मोटर सायकल का उपयोग किया है। इस सूचना के आधार पर  आरोपी 1– मो अकबर उर्फ लल्लु पिता मो अनवर उम्र 25 साल निवासी 161 साउथ तोड़ा इंदौर तथा 2 वसीम उर्फ हकला पिता शेख अकरम उम्र 25 साल निवासी 24 कबूतर खाना इंदौर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से कड़ी पूछताछ की गयी तो दौलतगंज में उक्त लूट करना स्वीकार किया। आरोपी 1- मो अकबर उर्फ लल्लु से 30000/- तथा एक देशी कट्टा एवं आरोपी वसीम उर्फ हकला से 20000/- रूपये व एक चाकू जप्त किया गया। शेष लूटे गये रूपयो के बारे में आरोपी  मो अकबर उर्फ ल्लु एवं वसीम हकला द्वारा बताया गया कि इम्मु  उर्फ इमरान के पास है जो कि रूपया लेकर फरार हो गया है। इस बात की भी संभावना है कि आरोपीयों के साथ अन्य बदमाश भी घटना में शामिल हो सकते है. इस संबंध में भी आरोपीयों का रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है।

वाहन चैकिंग में एक वाहन चोर पकड़ाया

इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015- जिला इन्दौर में पुलिस थाना बेटमा अन्तर्गत बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री अरविंद तिवारी एवं एसडीओपी देपालपुर अनिल सिंह राठौर ने थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव को आवश्यक निर्देद्गा दिये गये थे। इसी तारतम्य में थाना बेटमा के सउनि सी.एस. मालवीय की टीमने वाहन चैंकिग के दौरान एक बिना नम्बर की मोटर सायकल चलाते एक युवक को पकड़ा, जिससे गाड़ी के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर, उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बीरमसिंह पिता बिलाम सिंह सिंगाड़ (19) निवासी-ग्राम गेटा बोडवाला फालिया थाना-टांडा जिला धार बताया। गाड़ी के बारे में पता करने पर गाड़ी चोरी की होना पाया गया, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्‌तार कर, आरोपी से सख़ती से पूछताछ की गयी तो उसने थानाक्षेत्र से एक अन्य मोटर सायकल चोरी करना बताया जिसे जप्त किया गया। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी लीबू के साथ टांडा से शाम को आते थे और रैकी कर रात में मोटर सायकल चोरी करके भाग जाते थे। आरोपी से अन्य साथियों एवं घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी हैं।
    इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव के नेतृत्व में थाने के सउनि सी.एस. मालवीय, प्रआर. 344 श्रवणसिंह तथा आर. 1158 महेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रहीं।
    पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान द्वारा वाहन चोर को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयीहैं।

14 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 44 गिरफ्तारी तथा 236 जमानतीय वारन्ट तामील

न्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रेल 2015 को 11 स्थायी, 44 गिरफ्तारी तथा 236 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सत्यसांई बाग कालोनी पुलिया के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,यादवनंद नगर बाणगंगा निवासी-रमेद्गा पिता बैजनाथ यादव, गोविंद कालोनी बाणगंगा निवासी-सचिन पिता मुन्नालाल कश्यप तथा वृन्दावन कालोनी निवासी-रामकुमार पिता शिवरतन पाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9 हजार 460 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2015 को 22.200 बजे, एलआईजी वाइन शॉप के सामने से आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते  मिले, विष्णु पिता भागीरथ कुशवाह, योगेद्गा पिता रामप्रसाद, राजू पाल पिता गोटीराम तथा भरत पिता सुगरसिंह को पकडा गया।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2015 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कृष्णपुरा धार नाका रिसला महूं से अवैध शराबबैचते/ले जाते मिले, यहीं के रहने वाले कमल पिता इंदल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अप्रेल 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अंग्रेजी वाईन शॉप अहाता गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले परदेशीपुरा निवासी नीरज पिता उत्तम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2015 को 19.30 बजे, चंद्रगुप्त चौराहे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले थाना पिडया जिला झाड़ावाड़ (राजस्थान) हाल जगजीवनराम नगर इंदौर निवासी बालमुकुन्द पिता नरवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, April 27, 2015

लखन जाट गिरोह शहर को गर्म करने का इरादा हुआ विफल लखन जाट गैंग की इलाहाबाद बैंक में डकैती की योजना का कुखयात फरार आरोपी कौशल जाट उज्जैन में रासुका के आरोपी रवि बाली के यहॉ से मय पिस्टल व कट्‌टा के गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि इंदौर शहर में लंबे समय से लखन जाट गैंग द्वारा बडै पैमाने पर गांजा और नशीला पदार्थ बैचकर के लोगो को नसे की लत लगाई जा रही थी और अवैध धंधा करके उससे अच्छा खासा लाभ कमाया जा रहा था। जिसमें इंदौर पुलिस द्वारा उक्त गांजा के व्यवसाय की सरगना कौशल्याबाई को भारी मात्रा में गांजा जप्त करके उसके और सहयोगियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिससे लखन जाट गैंग की आर्थिक स्थिति चरमा गयी। जहॉ एक तरफ उनका अवैध धंधा बंद होने से उनकी मोटी कमाई बंद हो गयी  जिससे लखन जाट जिस पर दर्जनी अपराध दर्ज होकर के थाना परदेशीपुरा का कुखयात गुण्डा होकर इंदौर शहर में गैंग बना रखी है, ने अपनेसहयोगियों के साथ मिलकर के थाना एरोड्रम के अंतर्गत दिनांक 06.04.15 को इलाहाबाद बैंक को लूटने की योजना बनाई थी लेकिन इंदौर क्राइम ब्रांच के शहर में स्थित नेटवर्क के कारण से यह खबर उनको लग गयी जिसके कारण से सरगना लखन जाट को दिनांक 06.04.15 को ही अद्गाोकनगर से उसकी गैंग के साथियों के साथ मे गिरफ्‌तार करके उनसे तीन पिस्टल व 30 राउण्ड जप्त किये गये थे। लेकिन उक्त स्थान से लखन जाट का दाहिना हाथ माने जाने वाला उसका साथी कौशल जाट मौके से फरार होने में सफल हो गया और इंदौर पुलिस द्वारा लखन जाट गैंग पर की जा रही लगातार कार्यवाही से बदला लेने के लिये वह उज्जैन उसके दोस्त जिस पर कि पूर्व में उज्जैन पुलिस द्वारा रासुका की कार्यवाही भी की गयी है रवि बाली पिता राजेन्द्र बाली निवासी उज्जैन से मिला और वही से अपनी गैंग संचालित करने लगा। उसने उज्जैन से रवि बाली के यहॉ पर ही रहकर के गैंग के गुर्गे से इंदौर शहर मे थाना विजयनगर, हीरानगर, लसुडिया, अन्नपूर्णां, बाणगंगा आदि जगहो पर चाकूबाजी और लूट की घटनाये करायी ताकि लखन जाट गैंग का शहर में, लखन जाट के गिरफ्‌तार होने के बाद भी शहर में अस्तित्व हैं यह स्थापितकिया जा सके। लेकिन इंदौर पुलिस द्वारा भी अपने मुखबिर तंत्र को जाग्रत करके लखन जाट गैंग की हरकतो को चुनौती के रूप में लिया और उक्त गैंग के पीछे क्राईम ब्रांच इंदौर के साथ-साथ सभी थाना को निर्देशित कर सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिससे आज लखन जाट के मुखय सरगना कौशल जाट को मय पिस्टल के साथ गिरफ्‌तार कर लिया है। वह सुपर कोरिडोर पर आकर के शहर में कोई बडी बारदात को अंजाम देने वाला था। लेकिन इसकी भी भनक इंदौर पुलिस को लग गयी। इसी सिलसिले में कौशल जाट अपने साथियों के साथ में सुपर कोरिडोर पर आया हुआ था। इंदौर पुलिस तत्परता से कौशल जाट के इरादे को पूरा होने से पहले ही धर दबोचा। इसके बाद इंदौर पुलिस ने कौद्गाल जाट को संरक्षण देने वाले उज्जैन निवासी रवि बालि पिता राजेन्द्र बालि को गिरफ्‌तार करके उसके पास से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त किया गया है। वही लखन जाट गैंग के सदस्य नीजर पिता उत्तम सिंह जाति ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी 52/2 परदेद्गाीपुरा जो कि कौशल के इशारे पर आज शहर में चाकूबाजी और लूट की घटना करने कि फिराख मे था को भी थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार कर लिया है।आरोपियों को न्यायालय करके और अधिक पूछतांछ की जावेगी।

थाना लसुडिया क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 26.04.15 को रात्रि 08.40 बजे करीबन फरियादी अजीत पिता नक्षत्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी 12 रामकृष्ण बाग कॉलोनी नैनो सिटी इंदौर स्कीम नं. 136 होते हुये बापट चौराहा तरफ जा रहा था मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लकडे फरियादी की गाडी को ओवरटेक करते हुये कभी साथ चलते कभी आगे चलते जैसे ही राजीव आवास बिहार के पास आरोपीगणों ने अपनी मोटर सायकल लेकर लाईफ केयर हॉस्पिटल तरफ भाग गये। इसी प्रकार आरोपियो ने फरियादी अभिषेक पिता अर्जुन द्गिान्दे उम्र 19 वर्ष निवासी 554 नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर को भी आस्था हॉस्पिटल के सामने उक्त मोटर सायकल के पीछे बैठे पीली टी शर्ट पहने लडके ने चाकू मारे जो उसके होठ एवं जांघ मे मारकर आरोपी अपनी मोटर सायकल लेकर वृन्दावन होटल की तरफ भाग गये। इसी प्रकार वृन्दावन होटल के पास पैदल आ रहे फरियादी विनोद कुमार पिता राजूलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासीगांधी ग्राम रमपुरा जिला दमोह हाल मकान नंबर 35 सेक्टर ए स्लाईस नं. 01 अरण्य नगर इंदौर को भी दाहिने हाथ की कलाई के पास उक्त मोटर सायकल पर पीछे बैठे पीली टी शर्ट पहने लडके ने पुनः चाकू मारा जो मारकर मोटर सायकल लेकर भाग गये।
    उक्त घटना के बाद तत्काल आरोपियों को पकडने के निर्देद्गा नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर इंदौर व थाना प्रभारी लसुडिया प्रदीप सिंह राणावत को दिये गये। थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर फरियादियों से व घटना स्थल के आस-पास व्यक्तियों से चर्चा करते मालूम पडा कि आरोपी काली करिज्मा मोटर सायकल पर सवार थे।  जिसमें एक व्यक्ति ने फ्रेन्च कट दाढी रख रखी थी। उक्त काली करिज्मा मोटर सायकल की तलाद्गा आटीओ की वेबसाईट पर करते कुल 19 काली करिज्मा मोटर सायकलों के नंबर जिनमें सभी मोटर सायकलो के नंबरो के आधार पर वाहन ऑनर की तलाद्गा करते व उक्त वाहन के ऑनरो से पूछतांछ करते वाहन क्रमांक एमपी-09/एनव्ही/2400 संदिग्ध लगा उक्त गाडी के ऑनर की तलाद्गा करते अजहर पिता अब्दुल जब्बार निवासी खजराना इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ट होना ज्ञात हुआ। पूछतांछ करते उन्होने बताया कि मैने उक्त करिज्मा मोटर सायकलटिल्लू शर्मा के माध्यम से बैच है। बाद टिल्लू शर्मा से पूछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा गाडी तरूण को बची है तरूण से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरा भतीजा राहुल कल गाडी लेकर गयाथा, बाद राहुल पिता माणिक गिरगुने उम्र 21 वर्ष निवासी सीएल 190 सुखलिया इंदौर को पकडकर पूछतांछ करते उसने कल घटित तीनो घटनाओं को अपने मित्र मोहित वर्मा पिता हेमन्त वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सीएल 109 लवकुद्गा बिहार सुखलिया इंदौर के साथ घटित करना बताया। आरोपियों को गिरफ्‌तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व करिज्मा मोटल सायकल जप्त की गयी है।
    उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेद्गा सहाय, नगरपुलिस अधीक्षक विजय नगर विपुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी लसुडिया श्री प्रदीप सिंह राणावत, उनि परिहार, प्रआर चंद्रद्गोखर, आर प्रकाश, आर मुकेश, आर अभिषेक सेंगर का विद्गोष योगदान रहा है जिन्हे ईनाम देने की घोषणा की गयी।

01 आदतन व 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतनअपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 03 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 141 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 10 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 141 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 20 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 00.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रिलेक्स गार्डन के पीछे द्वारकापुरी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, जगदीश, सचिन, यशवंत, शांतिलाल, किद्गाोर, सुनिल, राहुल, दीपक, मुकेद्गा, हीरा, प्रभुदयाल तथा राकेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 हजार 800 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद कियेगये।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 11.30 बजे, शासकीय स्कूल मैदान चंबल नाका गौतमपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सूरज, संजू माली, दिनेश तथा मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को झांसी ट्रांसपोर्ट के सामने देवास नाका से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अकील, श्यामलाल, योगेश तथा गिरिजाशंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 22.50 बजे, महक ढाबे के सामने चंदन नगर से आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते  मिले, आशीष राठौर, जितेन्द्र राठौर, शिवकुमार दोगने, रमेश बागडे़ तथा पंकज साहू को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पीठ रोड़ महूं से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, यहीं के रहने वाले अज्जू पिता रहीद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, स्कीम नं.136 चौराहा निरंजनपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले शीतल नगर इंदौर निवासी नितिन पिता मनोहरराव शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, April 26, 2015

जिला उज्जैन मे पुलिस के सउनि से हुई पिस्टल लूट एवं हत्या कर की गई मोटर सायकल लूट एवं इंदौर मे हुई वाहनो की लूट एवं चोरी की सनसनीखेज वारदातो का खुलासा।

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 21/4/15 को तकरीबन 3/30 बजे दोपहर को फरियादी निखिल विश्वकर्मा नि.जबलपुर (म.प्र) ने थाना खजराना पर मयूर हास्पीटल के सामने रिंगरोड पर से रोड किनारे लघुशंका करने के दौरान खडी कार को तीन अज्ञात बदमाश इसकी अल्टो कार MP20FA2712 को लेकर भागे थे इसी गाडी का उपयोग करते हुये रात तकरीबन 11 बजे उज्जैन जिले के अतंर्गत नरवल थाना क्षैत्र मे थाने के ए.एस.आई श्री एस.सी.मिश्रा जो की मोटर सायकल पर जा रहे थे को टक्कर मारकर नीचे गिराकर उनकी सर्विस पिस्टल लूट ली थी जिस पर थाना नरवल मे अप.क्र.70/15 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध हुआ था इसके उपरांत टोल नाका पार कर उसी अल्टो गाडी से उज्जैन शहर पार कर इंदौर रोड पर प्रशांतिधाम थाना नानाखेडा के पास एक मो.सा.सवार विष्णु पिता नागुलाल को रोककर लूटी गई सर्विस पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर उसकी मो.सा. लूट कर कार को वही छोडकर भाग गये इस घटना पर थाना नानाखेडा पर अप.क्र.165/15 धारा 302,394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था उक्त घटना के दुसरे दिन दिनांक 22/4/15 को पुनः इन्ही बदमाशो द्वारा रात तकरीबन 8/30 बजे सुपर कारिडोर इंदौर पर से उसकी कार ओला केब mp09ta6819 लूट कर भागे थे जिस पर से थाना एरोड्रम पर अप.क्र.309/15 धारा 392भादवि का पंजीबद्ध किया गया।      

     उक्त घटना घटित होने के तत्काल बाद इंदौर जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया एवं जिले एवं देहात के समस्त थानो को रास्ते पर नाकाबंदी की गई , रिंगरोड एंव बायपास पर पुलिस की विभिन्न टीमो द्वारा नाकाबंदी की गई लुटी गई ओला केब कार मे जीपीएस लगा होने से उसकी त्वरित लोकेशन के आधार पर सीएसपी विजयनगर,थाना प्रभारी खजराना, थाना प्रभारी कनाडिया एवं समस्त अधिकारियो की टीमो द्वारा इनके सभी संभावित निकास के रास्तो की घेराबंदी की गई जब इनकी लोकेशन भंडारी रिसोर्ट बायपास पर आयी तब सीएसपी विजयनगर श्री विपुल श्रीवास्तव व थाना प्रभारी खजराना श्री सी.बी.सिंह इनके पीछे लग गये ये कार तेजी से खण्डवा रोड आसाराम बापू चौराहा क्रिस्टल पार्क की ओर जा रही थी तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पूर्व सुश्री सिमाला प्रसाद भी अन्य रास्ते से इनका पीछा करने लगी आसाराम बापु चौराहे पर लगी चेकिंग पार्टी को देखकर आरोपियो ने तेजी से गाडी भँवरकुआ चौराहे की ओर मोड दी भँवरकुआ चौराहे पर भी नाकाबंदी देखकर इन्होने लूटी गई कार अपने आप को चारो तरफ से घिरा पाकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने  गाडी खडी कर अंधेरे का लाभ लेकर सभी आरोपी विश्वविद्यालय के सामने बने रेसीडेंशियल परिसर के जंगल मे भाग गये जिनके पीछे कई अधिकारियों की टीमो द्वारा पीछा किया गया किंतु बडी खास एवं अंधेरे का लाभ लेकर आरोपी भागने मे सफल रहे।        
     सभी घटनाओ को आपस मे जोडकर देखते हुये एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई आरोपियो द्वारा लूटी हुई ओला केब लुटने के पश्चात जिस जिस रास्ते पर गई थी उसमे सबसे पहली लोकेशन मयंक ब्लू वाटर के आसपास मिली थी उसके बाद थाना खजराना क्षैत्रांतर्गत अमन नगर,खिजराबाद,मैजेस्टिक नगर एवं खजराना की विभिन्न गलियो मे आरोपियो की व उनकी कार की लोकेशन आती रही आरोपियो का खजराना क्षैत्र मे होना इस बात का संकेत था की आरोपी निश्चित रूप से खजराना थाना क्षैत्र से है या किसी ना किसी रूप मे इनका संबंध खजराना से होना चाहिये एक महत्वपुर्ण तथ्य सामने आया था की जब आरोपी विश्वविद्यालय के सामने कार छोडकर भागे थे उस समय एक व्यक्ति ने एक आरोपी का हुलिया बताया था और उसके बाल गोल्डन रंग से रंगे हुये थे तथा काले रंग की शर्ट पहने हुये है तथा उसके चाल ढाल का हुलिया भी बताया था इसके बाद इंदौर पुलिस ने उज्जैन पुलिस के समन्वय से देवास उज्जैन के बीच स्थित नरवल टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये इन्ही फुटेज के आधार पर इंदौर जिलो की विभिन्न टीमो एवं क्राईम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज पर काम करना शुरू किया विडियो मे दिखाई दे रहे आरोपी की असपष्ट तस्वीर थी उसको विडियो लेब मे साफ करवाने के उपरांत हुलिये से मिलते जुलते अपराधियो की धरपकड शुरू की गई किंतु कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त नही हुई ।               
     इसी दौरान घटनाक्रम मे महत्वपुर्ण मोड आया थाना प्रभारी खजराना सी.बी.सिंह एवं इनकी टीम को पता चला की सीसीटीवी से प्राप्त आरोपी का हुलिया एवं एरोड्रम थाना क्षैत्र से लूटी गई ओला केब के आरोपी का हुलिया खजराना थाने    के अपराधी अकील पिता इम्लियाज नि. 16 दौलात बाग खजराना से मिलता जुलता है इस सूचना को तस्दीक करने के लिये थाना खजराना की एक टीम बनाई गई जिसमे टी.आई सी.बी.सिंह के नेतृत्व मे टीम आरोपी अकील के घर भेजी गई जिन्होने उसके घर को चारो ओर से घेर लिया चारो  तरफ से अपने आप को घिरा पाकर आरोपी अपने घर के पीछे गंदे नाले मे कूद गया जिसका पीछा टीम ने किया व आरोपी को धरदबोचा एवं थाने लाकर उससे विस्तृत पुछताछ की गई  जिसमे उसने स्वीकार किया ।
आरोपी अकील ने बताया की 21/4/15 को दोपहर 3/30 बजे अकील स्वयं एवं परवेज पिता फिरोज सुहना पार्क खजराना आरिफ उर्फ मउआ नि.गौहर नगर खजराना तीनो मैजिक से जा रहे थे तीनो ने गांजा पिया हुआ था रिंगरोड चौराह ओर बंगाली के बीच मयूर हास्पीटल के सामने तीनो उतरे वही साईट मे एक अल्टो गाडी खडी देखी उसका वाहन मालिक लघुशंका कर रहा था गाडी दुर खडी थी तीनो ने उस गाडी मे बैठे ओर गाडी लेकर भागे तथा बंगाली चौराहे से कनाडिया रोड पर निकले बायपास पर पहुच कर इनका साथी परवेज जो गाडी चला रहा था उसने गाडी मे रखे फरयादी के मोबाईल आयफोन 5 व अन्य दो मोबाईल बायपास पर ही पकडे जाने के डर से फेक दिये वहा से टोल नाका पार कर देवास पहुचे पेट्रोल खत्म होने पर 1000 रू का पेट्रोल देवास मे डलाया उसके बाद तीनो आरोपी आरिफ की खाला के यहा देवास मे चले गये वहा खाना खाकर देवास शहर मे घुमते रहे रात को ये लोग देवास से उज्जैन की ओर निकले नरवल ओऱ देवास के बीच नरवल थाने के सउनि अपनी मो.सा से जा रहे थे जिनके कमर मे स्रविस पिस्टल फसी थी तीनो आरोपियो ने यह देख योजना बनाई तथा कुछ दुर आगे पिछे कर सउनि को टक्कर मारकर गिरा दिया ओर उससे उसकी सर्विस पिस्टल छीनकर उज्जैन तरफ भागे उज्जैन से इंदौर की ओर पकडे जाने के डर से प्रशांतिधाम के सामने एक मो.सा सवार को रोक लिया व उसको गोली मारकर हत्या कर मो.सा एमपी 13डीए1693 लूट ली ओर उसी पर बैठकर इंदौर आ गये बाडगंगा के वहा चेकिंग होने से कच्चा रास्ता पकडकर घर आ गये दुसरे दिन पुनः इनके द्वारा सुपर कारिडोर पर 8/30 बजे रात ओला कार वाले की कार को लूट लिया गया तथा उज्जैन से लूटी गई मो.सा वही छोड दी गई ।जब ओला कार लूट कर खजराना क्षैत्र मे आये थे खजराना मे इनके साथ सलमान उर्फ इलाहाबादी नि. सुहाना पार्क ,सलमान उर्फ सल्लु नि. गौहर नगर भी बैठ गये ओर 5 ने अगली लूट की योजना बनाई थी उसी योजना के अंतर्गत 5 आरोपी भंवरकुआ क्षैत्र मे गये थे जंहा पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड कर भाग निकले ।
     आरोपी अकील से एएसआई मिश्रा नरवल मे लूटी गई सरकारी पिस्टल बरामद हो चुकी है तथा इसका एक साथी सलमान उर्फ इलाहाबादी को भी पकड लिया गया है शेष तीन आरोपी फरार है जिनकी धरपक़ड हेतु विभिन्न टिमे तैयार की गई है।
     संपूर्ण  कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय ,सीएसपी विजयनगर श्री विपुल श्रीवास्तव थाना प्रभारी खजराना सी.बी.सिंह उनि एस.के त्रिपाठी,सउनि राकेश चौहान,प्र.आर 2833 नरेन्द्रप्र.आर.मंगलसिंह ,आर.प्रदीप,आर.अमित, आर.पंकज,आर.शैलेन्द्र पंवार,आर.सुरेश का विशेष योगदान रहा है जिन्हे घोषित ईनाम के अलावा पुलिस महानिदेशक महोदय म.प्र. भोपाल द्वार ा भी पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।         

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2015 को धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता रमेश भाट निवासी-151 पानिसपागा भाट मोहल्ला एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पिता रमेश भाट को 25 अप्रेल 2015 को 22.45 बजे, कलेक्ट्रट चौराहाइंदौर से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

07 आदतन व 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 15 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 318 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2015 को 15 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 318 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गणेश मंदिर वाली गली 256 द्वारकापुरी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले किशोर पिता निर्मलदास कुकरेजा तथा राजा पिता किद्गाोर कुकरेजा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें नगदी, 5 मोबाइल तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2015 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जिला अस्पताल के सामने धार रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रा नगर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता रमेश करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 पिस्टल मय 02 कारतूस के जप्त की गयी।
        पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2015 को बीमा अस्पताल के सामने बजरंग नगर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी भट्‌टा निवासी नितिन पिता रामा को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, April 25, 2015

26 आदतन व 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आतदन व 05 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 42 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अप्रेल 2015 को 07 स्थायी, 42 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2015 को 20.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भेरूबाबा मंदिर के पास दशहरा मैदान से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, डी-312एमओजी लाईन्स निवासी विजय पिता श्रीधर धर्माधिकारी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7055 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बारोली चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम अलवासा निवासी कमल पिता मुन्नालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 810 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अप्रेल 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नयापुरा रंगवासा तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नयापुरा रंगवासा निवासी माखन पिता आशाराम ढोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकूजप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 24, 2015

एनडीपीएस एक्ट में 02 आरोपियों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01-01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 24 अप्रेल 2015-माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 03/14 आरोपी शेख जावेद व अब्दुल हफीज के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. शेख जावेद पिता शेख मंजूर (37) निवासी-07 हाजी कालोनी खजराना, इन्दौर तथा 2. अब्दुल हफीज पिता अब्दुल हामिद (62) निवासी-38 कबीट कालोनी जिला देवास को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (2) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये दोनों आरोपियों को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक-एक लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 20.09.2013 को कार्यालय अधीक्षक, निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ट इन्दौर के निरीक्षक राजेन्द्र कुमार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आज दिनांक 20.09.13 को दो व्यक्ति अब्दुल माजिद और शेख जावेद, देवास से एक काली कलर के दुपहिया वाहन क्रं एमपी-11सी-5841 पर करीब चार-पांच किलोग्राम चरस लेकर क्षिप्रा आ रहे है, जो एक महिला तस्कर को बेचेंगें। मुखबिर ने दोनों का हुलिया बताया। मुखबिर की सूचना के आधार पर निरीक्षक राजेन्द्र कुमार द्वारा मय टीम के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहीयों को पकड़ा तथा तलाशी लेते उनके पास से 08 पीले रंग के पैकेट (प्रत्येक में 500 ग्राम) में 04 किलो चरस होना पाया गया। उक्त आरोपियों को मय चरस के पकड़ कर आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होने यह चरस अब्दुल हफीज पिता अब्दुल हामिद निवासी कबीट कालोनी देवास से खरीदना बताया तथा इसे एक महिला तस्कर जुबैदा बी को बस स्टेण्ड इंदौर पर बेचने वाले थे ऐसा बताया। पकड़े गये दोनों आरोपियों में से आरोपी अब्दुल माजिद विभागीय अभिरक्षा से फरार हो गया, जिस पर प्रकरण दर्ज है। चरस बेचने वाले अब्दुल हाफीज को देवास से गिरफ्‌तार किया गया लेकिन महिला तस्कर जुबैदा बी के संबंध में जानकारी नहीं मिलने के कारण उसके खिलाफ अनुसंधान खुला हुआ है तथा फरार आरोपी अब्दुल माजिद की तलाश जारी हैं। शेष दोनों आरोपियों शेख जावेद तथा अब्दुल हफीज के विरूद्ध प्रकरणमें अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया, अभियुक्तों के विरूद्ध लगायें गये आरोप प्रमाणित पाये जाने से उन्हे दण्डित किया गया।  प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

18 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आतदन व 08 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 175 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अप्रेल 2015 को 08 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अप्रेल 2015-पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2015 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रोड नं. 4 नंदानगर गणेद्गामंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 52/7 नंदानगर इंदौर निवासी सावन उर्फ बिट्‌टू पिता राजेन्द्र तथा 112 जनता क्वाटर इंदौर निवासी यद्गा पिता विजय कुमार कद्गयप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 23, 2015

गोडाउन मे चोरी करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार 4.50 लाख रुपये का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2015- पिछले 04 माह से लसुडिया थाना क्षेत्र मे c\f के गोडाऊन मे हो रही बडी-बडी चोरिया को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर इन्दौर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व जोन-1 व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विजय नगर इन्दौर के द्वारा माल बरामदगी के लिये तथा आरोपियों की गिरफ्‌तारी के लिये निर्देश दिये गये। इसी सन्दर्भ मे लसुडिया पुलिस के द्वारा मुखबिरी विकसित कर माल ले जाने के लिये चोरो को वाहन की व्यवस्था इसी गैंग के एक व्यक्ति से मिलकर करवाई।
           कल दिनांक 22.04.15 को पुलिस को सफलता मिली, मुखबिर की सूचना मिली की दो लडके बजाज कम्पनी के कूलर जो चोरी के हो सकते है बेचने का प्रयास कर रहे है तब इनको रंगे हाथो पकडा, पूछताछ करने पर इनके द्वारा एस.डी.ए कम्पाउण्ड मे स्थित गोडाउन के शटर का ताला तोडकर चोरी करना बताया कुल 16 कूलर जो 01 लाख 86 हजार के है चोरी करना बताया इनके स्वीकारने के बादआरोपी राधेश्याम उर्फ राजे चौहान और अर्जुन के अतिरिक्त इनके साथीगण पवन पकासरे, संतोष सिहं, राजेश, योगी उर्फ योगेश, और सोनू राठौर सहित 7 आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके द्वारा चुराया गया माल 15 कूलर जप्त किये गये है ।
           इनसे और पूछताछ करने पर इनके द्वारा दिनांक 31.12.2014 की रात्री को बजाज कम्पनी के गोडाउन मे से पार्टस आदि चुराना दिनांक 24.01.15 को गोडाउन के शटर के ताले तोडकर सूकाया कम्पनी की 37 बैटरी चुराना, दिनांक 22.04.15 के पूर्व मेट्रो टायर के गोडाउन के शटर तोडकर टायर चुराना और उक्त वारदात दिनांक 19.04.15 को शटर का ताला तोडकर कूलर चोरी करना बताया इनके कब्जे से 02 लोडिंग वाहन भी जप्त किये गये जिसका प्रयोग मे लोग माल को ले जाने मे करते थे।
उक्त सभी आरोपियो का माननीय न्यायालय से पी.आर प्राप्त कर चुराये हुये टायर, बैटरी और बजाज कम्पनी के लोहे के पार्टस लगभग 15 लाख रूपये का माल और बरामद होना शेष है जिनकी स्वीकरोत्ति आरोपियो द्वारा की गई है ।
           इसी प्रकार कुल बरामदगी लगभग 20 लाख रुपये की होना एवं एक वाहन भी बरामद होना शेष है। इस कार्यवाही मे अभी तक एक आरोपी ऋषभ यादव कीगिरप्तारी शेष है ।
           बरामदगी व चोरो की धरपकड से क्षेत्र के गोडाउन व व्यापारियो मे हर्ष व्याप्त है ।
          वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुलिस टीम मै सम्मिलित थाना प्रभारी पी.एस. राणावत, प्रआर चन्द्रशेखर पटेल, आर. मुकेश, आर. सन्तोष, आर प्रकाश को पुरुस्कृत करने की धोषणा की गई है।

09 आदतन व 02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आतदन व 02 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थायी, 54 गिरफ्तारी तथा 201 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रेल 2015 को 15 स्थायी, 54 गिरफ्तारी तथा 201 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये,यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2015-पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2015 को 17.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कर्बला मैदान धीरज यादव के मकान के पीछे इंदौऱ से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, पुनासा डेम नर्मदा नगर खण्डवा हाल कर्बला मैदान धीरज यादव के मकान के सामने इंदौर निवासी अभिनाद्गा पिता कन्हैयालाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                   पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, April 22, 2015

03 आदतन व 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 03 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 44 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अप्रेल 2015 को 05 स्थायी, 44 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2015 को 19.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम भांगिया अद्गाोक मौर्य के भट्‌टे के पास इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, यही के रहने वाले द्गिावनारायण पिता गनपत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार 02 सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2015 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुखलिया तिराहा बाणगंगा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 303 राजाराम नगर द्गिाव हनुमान मंदिर के पास इंदौर निवासी अवधेद्गा उर्फ रज्जन पिता जगदेद्गा यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2015 को 20.45 बजे कालका माता मंदिर के पास गौरी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 51/1 गौरी नगर निवासी शुभम पिता राजू जतोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सीरीयल चाकू बाजी कर लूट की वारदाते करने वाली गैंग का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार, लखन जाट गैंग के है गुर्गे, सीरीयल चाकू बाजी कर बनना चाहते थे कुखयात क्राईम ब्रांॅच द्वारा जाट गैंग पर फिर कसी गई नकेल

इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2015- शहर में 17 व 18 अप्रेल की दरम्यानी रात को हुई चाकू बाजी व लूट की घटना को दृष्टिगत रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को शहर में हो रही चाकू बाजी व लूट की वारदातो की रोकथाम हेतू निर्देशित किया इसमें क्राईम ब्रांच के निरीक्षक श्री अनिल बामनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 17 व 18 अप्रेल की दरम्यानी रात को हुई चाकू बाजी व लूट की घटनाओ को करने वाला एक व्यक्ति थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में लालबाग गेट के पास इमली के झाड के नीचे खडा है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना अन्नपूर्णा की टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार घेराबंदी की जिसमें एक व्यक्ति को पकडा जिससेपूछताछ करते उसने अपना नाम बलराम पिता धनसिंह परमार उम्र 24 साल नि. रेल्वे फाटक के पास काला पीपल मंडी शाजापुर हाल पता 52/5 परदेद्गाीपुरा लखन जाट का मकान इंदौर का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लेदर के पर्स में विजेन्द्र सोनगरा नाम के व्यक्ति के आईडी कार्ड व अन्य कागजात मिले तथा एक एच.टी.सी कम्पनी का मोबाईल भी मिला जब बलराम से इन कागजातो के बारे में पूछताछ की गई तो पहले तो बलराम पुलिस को गुमराह करता रहा परन्तु बाद में उसने बताया कि अत्याधिक शराब के नद्गो में शुभम और मैंने रात भर चाकूबाजी व लूट की वारदाते की है। इन दोनो  केसर बाग रोड, मालवीय नगर सर्विस रोड , सेंगर चौराहे एवं सुपर कांॅरीडोर पर भी लूट पाट की थी। बलराम व उसके दोस्त शुभम पंडित नि. परदेशीपुरा ने पर्स, घडी, मोबाईल व नगदी केसर बाग रोड पर एक लडके से चाकू व पिस्टल दिखाकर लूटा था। घडी व नगदी शुभम पंडित के पास है। वारदात में बलराम व शुभम ने नीली मेस्ट्रो मोपेड का इस्तेमाल किया था जब आरोपी से और बारिकी से पूछताछ की तो आरोपी बलराम ने बताया कि वह पिछले 5 सालो से जाट गैंग का सदस्य है तथा अभी लखन जाट केघर पर ही रह रहा था। बलराम और शुभम दोनो अपराध की दुनिया के बेताज बादद्गााह बनना चाहते थे इसलिए बलराम व शुभम ने एक रात में सनसनीखेज वारदाते कर अखबारो की सुर्खियों में छा जाना चाहा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 में लखन जाट नाम के गुंडे ने होली के दिन इसी तरह चाकू बाजी की घटनाए की थी। क्राईम ब्रांॅच की टीम के उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेद्गा योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी ने शुभम पंडित के घर जाकर दबीद्गा दी तो शुभम घर पर नहीं मिला। शुभम की तलाद्गा जारी है। आरोपी को पकडने में क्राईम ब्रांॅच टीम के निरीक्षक अनिल बामनिया उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेद्गा योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी व थाना अन्नपूर्णा पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है।

Tuesday, April 21, 2015

01 आदतन व 01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 01 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 192 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को 12 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 192 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को 22.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नवलखा चौराहे के पास नेमावर रोड़ से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें,संजय गांधी नगर थाना एमआईजी निवासी नितिन पिता रमेश राव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को 18.55 बजे शुक्ला सदन रोड़ नं.30 नंदा नगर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 1093/30 नंदा नगर निवासी नवनीत उर्फ बबलू पिता बालकिशन वारे को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को 22.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नवलखा चौराहा पूर्वा रेस्टोरेंज के पीछे से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, शंकरबाग अखाडे़ के पीछे छावनी निवासी रितेद्गा पिता सुभाष प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को 22.35 बजे, एलआईजी वाइन शॉप के सामने एबी रोड़ से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले, राकेश पित नंदकिशोर झकोरे तथा सतीश पिता चम्पालाल यादव को पकडा गया।    
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, देशी कलाली के सामने परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 372/26 नंदा नगर निवासी आद्गाीष पिता कैलाश गुर्जन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, देशी कलाली के सामने परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 372/26 नंदा नगर निवासी आद्गाीष पिता कैलाश गुर्जन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, April 20, 2015

पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या करने वाले आरोपी पकड़ाये

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार दिनांक 18.04.15 को महू नाका पर पेट्राल पंप कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
          महू नाका स्थित धीरज गर्ग के पेट्रोल पंप पर दिनांक 18.04.2015 की रात्रि 10.45 बजे, चार व्यक्ति गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिये पंप पर आये व जल्दी पेट्रोल भरवाने की बात पर पंपकर्मी अनिल रावत से विवाद कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया तथा बीच बचाव करने के लिये आये एक अन्य ग्राहक राज सलूजा को भी चाकू मारकर प्राणघातक हमला किया व एक क्वालिस गाड़ी में भी तोड़ फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद चारों एक मोटर सायकल व एक सफेद कलर की एक्टिवा क्रं एमपी-09 एसएल-1444 पर बैठकर वहां से भाग गये। पेट्रोल पंप से भागकर इन्होने अन्नपूर्णा रोड़ पर गुलाब स्टूडियों के सामने राहगीर सोनू उफ सुनिल को अनावश्यक रूप से चाकू मारकर घायल कर दिया तथा थोड़ी दूरी पर मेहरबान सिंह चौधरी जो दूध की दुकान बंद कर घर जा रहाथा उसके साथ भी मारपीट कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। इन चारों की पहचान शहर के लिस्टेड गुंडे चेतन यादव निवासी-रावजी बाजार, संदीप राठौर निवासी-जोशी मोहल्ला, मौसम उर्फ लखन निवासी-छत्रीपुरा तथा पवन पिता रामचंद्र राठौर निवासी-जोशी मोहल्ला के रूप में हुई। उक्त हमलें में घायल पंपकर्मी अनिल रावत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
       उक्त सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता ने प्रकरण की कमान अपने हाथ में लेकर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक पश्मिच जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री विनय प्रकाश पाल, नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस. घुरैया, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी चन्दन नगर विनोद दिक्षित व अन्य कर्मचारियों की टीमें गठित की गई तथा इन्हे आरोपियों को पकड़ने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आरोपीगण घटना के बाद से ही इन्दौर छोड़कर अन्य जगह फरार हो गये थे, इनकी तलाश करते इनकी रिश्तेदारियां उज्जैन, भोपाल, देपालपुर होने का पता चला, जहां पर पुलिस की पार्टियांभेजी गयी थी। आरोपीगण लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को परेशान करते रहे। आज दिनांक 20.04.15 को खबर मिलीं की आरोपी संदीप उसकी ससुराल देपालपुर मे है तो पुलिस पार्टी उसे पकड़ने के लिये भेजी गयी तो उन्हे खबर मिलीं की आरोपीगण देपालपुर से निकल गये है और गांधीनगर इन्दौर में अंग्रेजी वाईन शॉप के पास में है तो इनकी घेराबंदी कर एक मोटर सायकल पर आरोपी चेतन यादव, संदीप राठौर तथा मौसम को पकड़ा व एक अन्य साथी पवन की तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। 
         ये चारों आरोपीगण शातिर बदमाद्गा है व इनके विरूद्ध कई मामले दर्ज है, आरोपी संदीप राठौर के विरूद्ध हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 15 अपराध है, आरोपी चेतन के विरूद्ध भी 15, आरोपी मौसम के विरूद्ध 07 तथा आरोपी पवन के विरूद्ध 12 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी संदीप राठौर को थाना एमजी रोड़ के हत्या के एक अपराध में आजीवन कारावास की सजा हुई थी, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय से वह 5 माह पहले ही जमानत पर आया था। वह 36 माह जेल मे रहा, जमानत पर छूटकर पुनः अपराध में संलग्न होकर फिर हत्या के प्रयास के मामलें में जेल में गया तथा फिर जमानत मिलगयी और फिर पुनः दिनांक 18 अप्रेल 2015 को उक्त घटना को अंजाम दिया।
         इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह, थाना प्रभारी चंदन नगर विनोद दिक्षित, उनि वी. शर्मा, सउनि एसबीएस कुशवाह, आर. बलराम, आर. लक्ष्मीकांत, थाना अन्नपूर्णा के प्रआर. कमल चौहान, आर. संजय खान, आर. धर्मेन्द्र, आर. लोकेन्द्र, अपराध शाखा के आर. रितेश चौहान, आर. योगेन्द्र चौहान, थाना चंदन नगर के प्रआर. पंकज कटारे, आर. अभिषेक तथा आर. मनीष का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।

भगवान परद्गाुराम जंयती के चल समारोह में मार्ग व्यस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-इन्दौर शहर की सर्व धर्म ब्राम्हण समिति व्दारा ''दिनांक 21-अप्रैल-2015 को भगवान परद्गाुराम जयन्ती के उपलक्ष्य में एक चल समारोह का आयोजन किया गया है।  जो सांय. 5 बजे के लगभग  बड़ा गणपति से प्रारम्भ होकर टोरी कार्नर, मल्हारगंज, गोराकुण्ड, खजूरीबाजार होता हुआ राजबाड़ा पर समाप्त होगा  इस चल समारोह में हजारों की संखया में सर्व ब्राम्हण समाज केधर्मप्रेमी महिला एवं पुरूषों सहित गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है ।
         उपरोक्त चल समारोह का आयोजन एम.जी.रोड़ पर सांयकाल समय आयोजित होने से चल समारोह की यातायात व्यवस्था के साथ ही साथ ऐसे समय एम.जी.रोड़ का यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग व्दारा चल समारोह आयोजन समय के लिये यातायात के विद्गोष प्वाईन्ट तथा एम.जी.रोड़ के आवागमन करने वाले यातायात  का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है । आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील है कि वे चल समारोह के आयोजन के समय यातायात विभाग व्दारा की गयी व्यवस्थान्तर्गत परिवर्तित मार्ग से आवागमन कर सहयोग प्रदान करें ।
       उपरोक्त चल समारोह बड़ागणपति से प्रारम्भ होने की स्थिती में एम.जी.रोड़ पर के इस हिस्से में आवागमन करने वाले यातायात का मार्ग परिवर्तन वायरलेस चौराहा,अग्रसेन चौराहा,जिन्सी,किला मैदान अंतिम चौराहा,गोपाल बिल्डिंग तथा राजमोहल्ला  आदि प्वाईन्टों से किया जाकर सुभाषमार्ग,जवाहर मार्ग,तथा व्ही.आय.पी.मार्ग पर परिवर्तित किया जायेगा ।
जब चल समारोह का अगला हिस्सा टोरी कार्नर तथागोराकुण्ड के पास होने की स्थिती में सितलामातामंदिर,गोबर्धन टेलर्स टी,खण्डेलवाल धर्मद्गााला,जिन्सी हाट मैदान से एम.जी.रोड़ पर आने वाले यातायात को अस्थाई रूप परिवर्तित का उनकी सुविधाअनुसार मार्ग पर भेजा जायेगा ।
      चल समारोह का अगला हिस्सा सुभाष चौक/राजबाड़ा पहुॅचने की स्थिती में  सामान्य यातायात को यद्गावन्त रोड़,फ्रुट मार्केट,रामलक्ष्मण बजार,तथा मृगनयनी चौराहे,सुभाषचौक पानी की टंकी /महेद्गा जोद्गाी टी से अस्थाई तौर पर चल समारोह समापन होने तक परिवर्तित किये जाने की व्यवस्था की गयी है ।
        चल समारोह के आयोजन के उपरोक्तानुसार सभी यातायात प्वाईन्टों से अस्थाई रूप से मार्ग  परिवर्तन आवद्गयकतानुसार किये जाना प्रस्तावित है,ताकि चल समारोह के साथ ही साथ इस मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।

01 आदतन व 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 04 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 151 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 02 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 151 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 13 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 19.30 बजे, रायल बंगाल गेट के पास बिजली के खम्बे के उजाले में सुखलिया, से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रघुराज पिताशातीलाल, कन्हैया पिता भंवरलाल, ओमप्रकाद्गा पिता लालचंद्र, धीरज पिता निर्भय सिंह, रवि पिता मुन्नालाल, बाबूलाल पिता सावंत पटेल, संतोष पिता रामजीवन तथा प्रहदाल पिता वंद्गाीलाल लाहिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 08.40 बजे, भंभोरी कलाली के सामने इंदौर, से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेद्गा पिता गुलाब गहलोद, अनिल पिता जीवन्त राव, रूपचंद्र पिता छोटेलाल मोची, हेमन्त पिता गया प्रसाद तथा ओमप्रकाद्गा पिता भजनलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हिम्मत नगर पालदा इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, यही के रहने वाले कल्लू पिता मुन्नालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 9900 रूपयें कीमत की 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 10.45 बजे, गाडी अड्‌डा सुलभ कॉम्पलेक्स के पास इंदौर अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 2/4 गाडी अड्‌डा इंदौर निवासी लक्की पिता जयंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सन्मति स्कूल चिडियाघर के पास आम रोड इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सन्नौद जिला देवास निवासी धमेन्द्र पिता राजराम तथा कोयला मोहल्ला चौहान कॉलोनी मण्डी गेट के सामने खातेगांव जिला देवास निवासी नबाव पिता रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 12.30 बजे सफेद मंदिर वाली गली गोहर नगरइंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 152/2 परदेद्गाीपुरा निवासी नीरज उर्फ दीनू पिता उत्तम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 19.30 बजे भांगिया चौराहा रेलवे क्रांसिग के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नेहरू नगर ललितपुर उ.प्र. हाल ग्राम भांगिया राजू खण्डारे का ईंट का भटटा निवासी राजेद्गा उर्फ राजू पिता बारेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 भाला जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, April 19, 2015

04 आदतन व 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 03 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 24 गिरफ्तारी तथा 145 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 19 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अप्रेल 2015 को 09 स्थायी, 24 गिरफ्तारी तथा 145 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 19 अप्रेल 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2015 को 19.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कर्बला मैदान से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 95 रामचंद्र नगर निवासी गौरवपिता सत्यनारायण मिश्रा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 अप्रेल 2015-पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2015 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम सोनगुराड़िया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, यहीं की रहने वाली आद्गााबाई पति मुकेद्गा बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2420 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2015 को 21.20 बजे, टिगरिया बादद्गााह रेल्वे क्रासिंग के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, मारूति नगर चंदन नगर के पास रहने वाले श्यामू उर्फ राहुल पिता द्गिाद्गाुपाल सिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2015 को देवपुरी कालोनी गुजरखेड़ा महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले मिलिन पिताबालकिद्गान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 अप्रेल 2015-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बोलिया सरकार की छत्री का बगीचा एमजी रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रिव्हर साइड रोड बोलिया सरकार की छत्री के पास रहने वाले रजत पिता ऋषिकुमार पांचाल तथा हरिश पिता राजेद्गा मुछाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, April 18, 2015

04 आदतन व 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 13 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 स्थायी, 70 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 18 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रेल 2015 को 20 स्थायी, 70 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 18 अप्रेल 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फरकौद चौपाटी एवं ग्राम रूणजी से सट्‌टे कीगतिविधि में लिप्त मिले माली मोहल्ला गौतमपुरा निवसी-नरेन्द्र उर्फ नीरू पिता रामचंद्र तथा दुर्गाबाई मार्ग वार्ड 4 गौतमपुरा निवासी-गौरव पिता राजेन्द्र जैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 320 रूपयें नगदी, दो मोबाइल तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2015 को 14.30 बजे मुन्नी बाई के घर के सामने भोई मोहल्ला से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलीं यहीं रहने वाली मुन्नी बाई पति गणेद्गा गौड को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अप्रेल 2015-पुलिस थाना परदेशिपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, विजयवर्गीय सीमेंट दुकान के सामने रोड़ नं.5 परदेद्गाीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी भट्‌टा निवासी संदीप पिता सत्यनारायण जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय दो कारतूस के जप्त कियागया।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 17, 2015

05 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अप्रेल 2015 को 12 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 17 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2015 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नंबर 05 दुर्गा कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 51/5दुर्गा कॉलोनी इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता गेंदालाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2015 को 13.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत धार नाका रिसाला महूं से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यहीं के रहने वाले कमल पिता इन्दल वर्मा तथा रवि उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल को सट्‌टा लिखते पकड़ा।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अप्रेल 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2015 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पागनिस पागा टंकी के सामने रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते, 4-सी राजेन्द्र नगर वाफना टेन्ट हाउस के पास इंदौर को पकडा गया। पुलिस आरोपी के कब्जे से 06 बाटल अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अप्रेल 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मदरसा गेट के सामने खजराना निवासी शकील पिता शेख रसीद, शेख हुसैन पिता शेख कटालु, प्रकाश पिता पूनमचंद्र तथा वीरेन्द्र पिता प्रेमनारायण हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 16, 2015

कुखयात चेन लुटेरा क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आधा दर्जन चेन मिलने की सम्भावना देवास का जिलाबदर पिताजी को किए वादे को पुरा करने के लिए दे रहा था चेन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम

इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2015-पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी व उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को शहर में चेन स्नेचिंग के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देर्शित किया गया। इस पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोने की चेन सराफा बाजार में बेचने के लिये घूम रहे हैं। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार घेराबंदी की जिसमें एक व्यक्ति को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विकास उर्फ विक्की परमार पिता रमेश (30) नि. डांॅक्टर खरे वाली गली छोटी चिमनाबाई स्कूल देवास हाल हनुमान मन्दिर के पास कालका माता मन्दिर रोड धार का होना बताया, जिसके कब्जे से चार सोनेके चेन बरामद हुई। टीम द्वारा आरोपी से पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह देवास जिले से जिला बदर है तथा धार में अपनी ससुराल में रह रहा था और चेन स्नेचिंग की वारदाते करने इंदौर में आया करता था। इसने बताया कि इसका साथी राधे बलाई नि. मेढकी देवास भी चेन स्नेचिंग की घटनाओ में इसका साथी है। विक्की ने इंदौर क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में जैसे विजयनगर, भंवरकुआ, अन्नपूर्णा, रावजीबाजार में वारदाते करना कबूली है। विकास ने पूछताछ में बताया कि वह 8 वी पास है, उसे छोटी उम्र से ही गलत संगत मिल गई थी जिसके कारण वह नशा करने लगा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। विक्की को उसकी गलत आदतो के कारण घर से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन फिर भी विक्की के पिताजी ने 26 हजार रूपए उधार लेकर उसे चाय व नाद्गते की गुमटी खुलवा दी थी और उसे कहा था की वह हर माह 2 हजार रूपए उन्हें दे लेकिन विक्की विलासितापूर्ण जीवन यापन करना चाहता था और वह चाय की गुमटी पर बैठने के बजाय मौज मस्ती के कारण रूपए नहीं दे पा रहा था। इस प्रकार वह अपने पिताजी की उधारी, घर की जिम्मेदारी व विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने की इच्छा केकारण अपने दोस्त राधे के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओ को अंजाम देने लगा था। विक्की उर्फ विकास परमार के विरूद्व लूट एवं चोरी के थाना कोतवाली जिला देवास में 8 तथा थाना पलासिया में 5 अपराध दर्ज है इससे और भी वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है। इसके साथी राधे बलाई की तलाद्गा की जा रही है।  
         इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व में उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेश योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।