Thursday, January 15, 2015

"Safety is not just a slogan, It's a way of life" यातायात नियमों से जुड़ी प्रद्गनोत्तरी का आयोजन

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इंदौर व्दारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015  के अन्तर्गत आज दिनांक 15 जनवरी 2015 को स्थानीय बास्केटबॉल काम्पलेक्स में आयशर मोटर्स तथा यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक अन्तरविद्यालीयन रोड़ सेफ्टी क्वीज का आयोजन किया गया। इस रोड़ सेफ्टी क्वीज में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों से यातायात नियमों से सम्बधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी एवं ज्ञानवर्धन का प्रतियोगी परीक्षण किया गया। रोड़ सेफ्टी क्वीज में प्रतियोगिता स्थल पर यातायात पुलिस की अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार आयशर ग्रुप के सी.डी.सी.हेड मार्केटिंग श्री नंदकुमार, आयशर ग्रुप के मैनेजर आफ्टर मार्केट श्री रविन्दर शर्मा एवं तनवीर जावेदी, डीएसपी विक्रमसिंह रधुवंशी, डीएसपी अरविन्द तिवारी, डीएसपी विजयसिंह पंवार, डीएसपी आर.एन.त्रिपाठी उपस्थित थे। 
     रोड़ सेफ्टी क्वीज में चौईथराम स्कूल, एन.डी.पी.एस., क्वींस कॉलेज, सत्यसॉई विद्याविहार, एडवांस एकेडेमी, सिक्का स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के.डागा, स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस प्रतियोगिता में आर.आई.ग्रुप तथा एन.सी.सी. गर्ल्स एवं बॉयस सहित 300 की संखया में विधार्थी उपस्थित थे। प्रतियोगिता स्थल पर यातायात नियमों एवं रोड़ साईन से सम्बधित प्रश्नों के त्वरित एवं सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों में से प्रथम-सोनत कालाने व अपूर्व गिते सिक्का स्कूल, व्दितीय- आयुद्गा लाल व आईमीकर, एन.डी.पी.एस तथा तृतीय-रिदम सांघी व श्रुती गुप्ता, सत्यसांई विद्याबिहार के प्रतियोगी रहे जिन्हें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में पुरष्कृत किया जावेगा।   

               शहर के आम वाहन चालकों एवं पदयात्रियों में यातायात नियमों की जागरूकता एवं ज्ञानवर्धन के उद्‌देश्य से आज सांयकाल समय यातायात पुलिस एवं सी-21 मॉल के संयुक्त प्रयास से सी-21 मॉल में आने वाले ग्राहकों से भी रोड़ सेफ्टी क्वीज के अन्तर्गत यातायात नियमों एवं रोड़ साईन से सम्बधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 
        यातायात डीएसपी गोविन्द सिंह रावत की टीम व्दारा यातायात पुलिस एवं इंदौर बाईकर्स ग्रुप के संयुक्त प्रयास से दो पहिया वाहनों में हेलमेट की उपयोगिताएवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध जागरूकता उत्पन्न करने के उद्‌देश्य से एक हेलमेट रैली का आयोजन किया गया । जिसमें 50 से अधिक दोपहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर यातायात पार्क से प्रारम्भ होकर जीपीओ,इंदिरा प्रतिमा,अग्रसेन चौराहा,टॉवर चौराहा,पलसीकर चौराहा,कलेक्ट्रेट तिराहा,महूनाका चौराहा,राजमोहल्ला,यशवन्त रोड़ चौराहा,रामबाग,मृगनयनी चौराहा,खडखड़ियाब्रिज, दरगाह टी राजकुमार ब्रिज,जीएसआईटीएस कॉलेज के सामने से लेन्टर्न चौराहा,हाई कोर्ट तिराहा,रीगल चौराहा,मधुमिलन से व्हाईट चर्च होकर यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में समाप्त हुई ।  
 यातायात डीएसपी प्रदीप चौहान एवं उपनिरीक्षक सी.के.मिश्रा की टीम एवं नापतौल विभाग के निरीक्षक श्री एस.ए.खान,निरीक्षक श्री संजय पाटनकर तथा निरीक्षक श्री के.आर.चौधरी की संयुक्त टीम व्दारा नौलखा चौराहे पर  आटोरिक्शा वाहनों में असत्यापित/अमुद्रांकित तथा सत्यापन प्रमाण पत्र के संबंध में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें इस टीम व्दारा 80 आटोरिक्शा वाहनों की चेकिंग करने पर 10 आटोरिक्शा वाहनों को अनियमित पाये जाने पर उनके विरूध्द नापतौल विभाग से प्रकरण बनाये गये।डीएसपी आर.एन.त्रिपाठी एवं डीएसपी प्रदीपसिंह चौहान की टीम व्दारा  शा.उ.मा.वि.तिलक नगर में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों में एवं रोड़ साईन की जानकारी देने की कार्यवाही की गयी । यातायात विभाग की टीम व्दारा इन स्कूली बच्चों से यातायात नियमों पर आधारित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम,व्दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुलिस थाना पलासिया के सौजन्य से तत्काल पुरष्कृत करने की कार्यवाही की गयी ।  राजबाड़े पर यातायात नियमों एवं बच्चों व्दारा पेटिंग की प्रदर्द्गानी का आयोजन कर आम वाहन चालकों एवं पदयात्रियों को यातायात नियमों से सम्बधित पम्पलेट्‌स एवं स्ट्रीकर्स का वितरण किया गया । 

         यातायात थाना पूर्व तथा यातायात नियन्त्रण कक्ष पश्चिम की क्रेन वाहनों में लगे पी.ए.सिस्टम के माध्यम से नगर के सभी प्रमुख मार्गो पर यातायात नियमों का एनाउन्समेंट की कार्यवाही की गयी ।




प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015-जिला इन्दौर स्थित डीआरपी लाईन इन्दौर में दिनांक    14.01.2015 से 20.01.2015 तक चलने वाले प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी के मुखय आतिथ्य में किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान तथा समस्त पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक मोहित वरवंडकर के द्वारा किया गया।
       इस खेलकूद के आयोजन के अन्तर्गत विभिन्न खेलों की स्पर्धाओ में इन्दौर जिले के अति. पुलिस अधीक्षकों की 10 टीमें भाग ले रहीं है। इस दौरान क्रिकेट, फुटबाल, व्हालीबॉल, कबड्‌डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं एथेलेटिक्स खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
       इन प्रतियोगिताओं का पहला उद्‌घाटन मैच बैंडमिंटन डबल्स का पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, अति.पुलिस अधीक्षक मनोज राय  विरूद्ध रक्षितनिरीक्षक मोहित वरवंडकर एवं शैलेन्द्र मिश्रा के मध्य खेला गया, जिसमें आई.जी. विपिन माहेश्वरी की टीम विजय रही। प्रतियोंगिता में बैंडमिंटन के तीन डबल्स मैच खेले गये-पहला मुकाबला शद्गिाकान्त कनकन, दीपू यादव विरूद्ध अरविन्द तिवारी, विजय सिंह पंवार के मध्य खेला गया, जिसमें अरविंद तिवारी, विजयसिंह पंवार विजयी रहें। दूसरा मुकाबला अनिल चौहान, जितेन्द्र चौहान विरूद्ध योगेश तोमर, सुरेद्गा कुमार के मध्य खेला गया, जिसमें अनिल व जितेन्द्र विजयी रहें। तृतीय मैंच पुलिस अधीक्षक आबिद खान व अति.पु.अ. आदित्य प्रताप विरूद्ध विष्णु व किशोर के मध्य खेला गया, जिसमें विष्णु व किद्गाोर विजयी रहें।
        एथेलेटिक्स मुकाबलों में-
शॉटपुट पुरूष वर्ग में कुलदीप सिंह गुर्जर-30 फीट प्रथम, जैवेन्द्र-29.8 फीट द्वितिय, बलराम-29.6 फीट तृतीय स्थान पर रहें।
शॉटपुट महिला वर्ग में उर्मिला चौहान-19.7 फीट प्रथम, डिम्पल-19.3 फीट द्वितिय, कल्पना पाठक-18.08 फीट तृतीय स्थान पर रहीं।
400 मी. दौड़ पुरूष वर्ग में प्रताप सिंह(0.583 मि.) प्रथम, राजू ठाकरे(1.046 मि.) द्वितिय, अनिल गोयल (1.050 मि.) तृतीय स्थान पर रहें। 
400 मी. दौड़ महिला वर्ग में लीला इस्के(1.26 मि.) प्रथम, सवितातोमर(1.27 मि.) द्वितिय, मेघा (1.31 मि.) तृतीय स्थान पर रहीं।
लांग जम्प पुरूष वर्ग में अनिल (19.8 फीट) प्रथम, प्रतापसिंह (18.7 फीट) द्वितिय, योगेन्द्र (18.3 फीट) तृतीय स्थान पर रहें।
लांग जम्प महिला वर्ग में  प्रियंका(11.9 फीट) प्रथम, विजेता(11 फीट) द्वितिय तथा निद्गाा (10.10 फीट) तृतीय स्थान पर रहीं।
आज एक क्रिकेट मैच भी अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 विरूद्ध अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 की टीम ने
अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 की टीम को 07 विकेट से हराया।



14 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 53 गिरफ्तारी, 161 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 जनवरी2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जनवरी 2015 को 01 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 161 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2015 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर द्गिावाजी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें संतोष, रूपेश, सूरज, विशlल उर्फ कांदा, दीपक, संदीप तथा विशlल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2015 को 18.10 बजे, कब्रिस्तान महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें सचिन, राजेश, संजू तथा दिनेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले पटेल मोहल्ला खजराना निवासी कैलाद्गा पिता बाबूलाल, कलाबाई पति सुरेद्गा बामनिया तथा चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी अनिता पति गोकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2015- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2015 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एकता नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुनील पिता रामेद्गवर मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 14 जनवरी 2015 को 20.05 बजे, मच्छीबाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कबूतरखाना इंदौर निवासी इमरानपिता नियाज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।