Friday, January 16, 2015

फुटबॉल में अति0पु0अ0 आदित्यप्रताप सिंह की हैट्रिक, नितीश अठोद ने नाबाद 171 रन बनाये ।

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015-प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन के खेल की शुुरूबात फुटबाल से हुई प्रथम मेच ईस्ट जोन- 01 विरूद्ध वेस्ट जोन-02 के मध्य खेला गया । खेले गये मैच के शुरू से ही वेस्ट जोन-02 ने हमले करने शुरू किये खेल के पांचवे मिनट में आदित्य प्रताप सिंह ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढत दिलाई । थोडे समय बाद ही आदित्य प्रताप ने अपनी टीम को 2-0 से बढत दिला दी । खेल के 18 वें मिनट में गोल कर आदित्य प्रताप ने हैट्रिक अपने नाम कर ली थी। ईस्ट जोन-1 की टीम हताश हो चुकी थी। खेल के दूसरे हॉफ में एस0पी0 आबिद खान ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 4-0 से बढत दिला दी थी। खेल समाप्ति से पूर्व आदित्य प्रताप सिंह ने एक और गोल कर अपनी टीम को 5-0 से विजय दिलाई। 
         फुटबाल का दूसरा मुकाबला ईस्ट जोन- 02 विरूद्ध ग्रामीण महू के मध्य खेला गया। जिसमें ईस्ट जोन-02 ने 4-1 से जीत दर्ज की। खेल की शुरूबात से ही ईस्ट  जोन-02 की टीम ने हमले करने शुरू किये जिसका जबाव ग्रामीण महू टीम के खिलाडियों के पास नहीं था।खेल के 8 वें मिनट में महू के खिलाडी के द्वारा हैण्डबॉल किया गया। जिससे टीम को पेनल्टी मिलीं, अनुभवी खिलाडी अमीन द्वारा गोल कर टीम को 1-0 की बढत दिलाई। अन्त में ईस्ट जोन-02 की टीम ने 4-1 से मैच जीत लिया। 
         आज क्रिकेट में दो मुकाबले खेले गये । पहला  मुकाबला पश्चिम जोन-01 विरूद्ध ग्रामीण महू के मध्य खेला गया । जिसमें पश्चिम जोन प्रथम ने 20 ऑवर ने 298 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे नितीश अठोद ने 171 रन बनाये तथा जबाव में ग्रामीण महू ने 215 पर ऑल आउट हो गई, जिसमें ब्रम्हानन्द ने शानदार 102 रन बनाये। ये मैच पश्चिम जोन-01 ने 83 रन से जीत लिया। दूसरा मुकाबला पुलिस मुखयालय विरूद्ध रक्षित केन्द्र इन्दौर के मध्य खेला गया। जिसमें रक्षित केन्द्र की टीम ने 202 रन बनाये। जबाब में मुखयालय की टीम 62 रन ही बना सकी । यह मैच रक्षित केन्द्र की टीम ने 150 रन से जीत लिया।

स्कूटर की डीक्की में विस्फोटक सामग्री ले जाने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015- माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री  पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 308/91 आरोपी शेख शकील के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी शेख शकील पिता शेख महमूद (45) निवासी-90/2 जूना रिसाला इन्दौर को धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
         संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 10.12.1990 को थाना सदर बाजार के तत्कालिन उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शेख शकील पिता शेख महमूद निवासी-90/2 जूना रिसाला नाम का व्यक्ति उसके स्कूटर नम्बर-एमकेआई-6196 की साईड की डिक्की में बम रखकर भिश्ती मोहल्ला से नीलकण्ठ कॉलोनी की ओर आने वाला है। उपनिरीक्षक द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेही को पकड़ातथा तलाशी लेते उसके  स्कूटर की डिक्की में एक बम व एक कांच की बॉटल   जिनमें गंधक व लोहे की कतरन आदि विस्फोटक पदार्थ होना पाया गया। उक्त आरोपी को मय विस्फोटक सामग्री के पकड़ कर आरोपी के विरूद्व धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण क्र 526/90 पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल कुमार मिश्रा अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

धारा 411 भादवि का अपराध करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015- माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री  पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 477/14 आरोपी मो. याकूब शेख व अन्य के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी मो. याकूब पिता शमीम शेख (21) निवासी-सांईबाग कालोनी खजराना जिला इन्दौर को धारा 411 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करनेसंबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
    संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 13.04.14 को थाना राजेन्द्र नगर पर फरियादी कमलसिंह ने बताया कि वह ट्रक ड्रायवर है, सिलीकान सिटी के पास बायपास रोड़ पर उसके ट्रालें में घुसकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसके 5000 रू व एटीएम कार्ड व उसके कागजात लूट कर सफेद इडिंका क्रं एमपी 43 सी-3431 से भाग गयें। पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर कि ट्रक वाले को लूटकर सफेद इंडिका लुटेरे राजेन्द्र नगर से तेजाजी नगर की ओर भागे है तो थाना प्रभारी तेजाजी नगर कमल जैन ने घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहीयों को पकड़ कर आरोपियों के विरूद्व धारा 394, 34 भादवि में गिरफ्तार कर पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की सुनवाई के दौरान फरियादीगणों  द्वारा आरोपियों की पहचान नहीं कर पाने से उन्हे माननीय न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किया गया है लेकिन वह इंडिका जिसके पास थी, उसे यानि मो.याकूब शेख के विरूद्ध धारा 411 भादिव के आरोप के अन्तर्गत दण्डित किया गया है।  प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल कुमार मिश्रा अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

05 आदतन, 01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 34 गिरफ्तारी, 170 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 16 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जनवरी 2015 को 03 स्थायी, 34 गिरफ्तारी व 170 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2015 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी इंदौर मुक्तीधाम से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हाथीपाला निवासी भवानीद्गांकर पिता रामअवतार वर्मा तथा लुनियापुरा निवासी आद्गाीष पिता विद्गााल ओडवाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2015 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सीमा पति राजेद्गा राजोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अद्गारफी कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अद्गाफाक उर्फ गजनी पिता कल्लू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2015 को 11.10 बजे, मच्छीबाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले माणिकबाग रोड़ इंदौर निवासी शहनवाज पिता समीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

फुटबॉल में अति0पु0अ0 आदित्य प्रताप सिंह की हैट्रिक, नितीश अठोद ने नाबाद 171 रन बनाये ।

इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015-प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन के खेल की शुुरूबात फुटबाल से हुई प्रथम मेच ईस्ट जोन- 01 विरूद्ध वेस्ट जोन-02 के मध्य खेला गया । खेले गये मैच के शुरू से ही वेस्ट जोन-02 ने हमले करने शुरू किये खेल के पांचवे मिनट में आदित्य प्रताप सिंह ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढत दिलाई । थोडे समय बाद ही आदित्य प्रताप ने अपनी टीम को 2-0 से बढत दिला दी । खेल के 18 वें मिनट में गोल कर आदित्य प्रताप ने हैट्रिक अपने नाम कर ली थी। ईस्ट जोन-1 की टीम हताश हो चुकी थी। खेल के दूसरे हॉफ में एस0पी0 आबिद खान ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 4-0 से बढत दिला दी थी। खेल समाप्ति से पूर्व आदित्य प्रताप सिंह ने एक और गोल कर अपनी टीम को 5-0 से विजय दिलाई। 
          फुटबाल का दूसरा मुकाबला ईस्ट जोन- 02 विरूद्ध ग्रामीण महू के मध्य खेला गया। जिसमें ईस्ट जोन-02 ने 4-1 से जीत दर्ज की। खेल की शुरूबात से ही ईस्ट  जोन-02 की टीम ने हमले करने शुरू किये जिसका जबाव ग्रामीण महू टीम केखिलाडियों के पास नहीं था। खेल के 8 वें मिनट में महू के खिलाडी के द्वारा हैण्डबॉल किया गया। जिससे टीम को पेनल्टी मिलीं, अनुभवी खिलाडी अमीन द्वारा गोल कर टीम को 1-0 की बढत दिलाई। अन्त में ईस्ट जोन-02 की टीम ने 4-1 से मैच जीत लिया। 
             आज क्रिकेट में दो मुकाबले खेले गये । पहला  मुकाबला पश्चिम जोन-01 विरूद्ध ग्रामीण महू के मध्य खेला गया । जिसमें पश्चिम जोन प्रथम ने 20 ऑवर ने 298 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे नितीश अठोद ने 171 रन बनाये तथा जबाव में ग्रामीण महू ने 215 पर ऑल आउट हो गई, जिसमें ब्रम्हानन्द ने शानदार 102 रन बनाये। ये मैच पश्चिम जोन-01 ने 83 रन से जीत लिया। दूसरा मुकाबला पुलिस मुखयालय विरूद्ध रक्षित केन्द्र इन्दौर के मध्य खेला गया। जिसमें रक्षित केन्द्र की टीम ने 202 रन बनाये। जबाब में मुखयालय की टीम 62 रन ही बना सकी । यह मैच रक्षित केन्द्र की टीम ने 150 रन से जीत लिया।