Sunday, January 18, 2015

बैडमिंटन डबल्स में आर.आई. श्री मोहित वरवंडकर व शेलेन्द्र मिश्रा की जोड़ी ने शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई

इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2015- प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज चौथे दिन के खेल की शुरूआत बैडमिंटन डबल्स मुकाबले खेले गये, जिसमें आर.आई. श्री मोहित वरवंडकर व शेलेन्द्र मिश्रा की जोड़ी ने दीपक व लक्ष्मण को 21-10, 21-11 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्मण ने किशोर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।
         टेबल टेनिस में पुरूष सिंगल्स में रवि ने पंकज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एएसपी श्री आदित्य प्रताप सिंह ने टीआई श्री बी.पी. वर्मा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कन्हैयालाल ने महेश साहू को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर.आई. श्री मोहित वरवंडकर ने डीएसपी श्री अरविन्द सर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
         कबड्‌डी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पद्गिचम जोन-02 ने रक्षित केन्द्र को 40-25 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पद्गिचम जोन-01 ने पूर्व जोन-02 को 40-39 से पराजित किया। व्हालिबॉल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व जोन-02 नेमुखयालय को 25-13, 25-15 से पराजित किया।
फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में पद्गिचम जोन-02 ने रक्षित केन्द्र को 2-0 से पराजित किया। पद्गिचम जोन-02 के लिये आदित्यप्रताप सिंह ने दो शानदार गोल किये। फुटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल में पूर्वी जोन-02 ने पद्गिचम जोन-01 को 3-0 से पराजित किया, जिसमें अमीन ने 02 तथा प्रदीप ने 01 गोल किया।
क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में पूर्व जोन-01 ने रक्षित केन्द्र को 51 रन से पराजित किया।

गिरीश कुलकर्णी के अंधेकत्ल का पर्दाफाश, मकान लेने के लिये की गई हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2015- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-01 श्री राजेश सहाय ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत दिनांक 15/01/15 को भागीरथपुरा बगिया की पुलिया के पास नाले में पड़ी हुई लाश की सूचना कृषक गोवर्धन पिता मांगीलाल निवासी भागीरथपुरा द्वारा दी गई थी इस पर मर्ग कायम कर जांच की गई मौके पर मृतक की शिनाखत मृतक के भाई आनंद पिता अनंत कुलकर्णी ने करते हुये बताया कि उक्त लाद्गा उसके भाई गिरीश पिता अनंत कुलकर्णी उम्र 38 साल निवासी 478 भागीरथपुरा इंदौर की है। घटनास्थल का निरीक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन तथा ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री सुधीर शर्मा द्वारा किया गया। लाश का निरीक्षण करने पर पाया गया कि मृतक को बाई ऑख के ऊपर भौं पर, बाई ऑख के नीचे व दाहिनी ऑख के ऊपर भौं पर, माथे पर व पीछे सिर पर चोटो के निशान व घाव है तथा पीठ पर रगड़ के निशान है इससे यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या सामान्य दुर्घटना न होकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या के उपरांत साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को नाले में फेका गया।
  श्री राजेश सहाय द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया गया कि उपरोक्त प्रकरण में स्थिति स्पष्ट होने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी बाणगंगा योगेश सिंह तोमर को उक्त हत्या की गुत्थी सुलझाने व गंभीरता से जांच किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जांच के दौरान पता चला कि मृतक गिरीश पिता अनंत कुलकर्णी भागीरथपुरा अकेला अपने मकान में रहता है उस मकान को ओने पौने दामों में खरीदने के लिये कुछ लोग उस पर दबाव बना रहे थे। दिनांक 14/01/2015 को शाम करीब 07.30 बजे मृतक गिरीश कुलकर्णी भागीरथपुरा स्थित देशी कलाली पर शराब पीते देखा गया इसके बाद गिरीश को अपने घर के पीछे गोलू उर्फ मिथुन, पिन्टू उर्फ प्रवेश वर्मा, देवेन्द्र उर्फ ढोलू व रोहित भाटी के साथ शराब पीते देख गया इसी बीच मृतक गिरीद्गा को अधिक शराब पिलाकर उक्त चारों ने उससे उसका मकान राकेश यादव को बेचने का दबाव बनाया व एक स्टॉम्प पर दस्तखत करने को कहा लेकिन गिरीद्गा ने स्टॉम्प पर दस्तखत करने से मना किया इसी बात को लेकर आरोपी गोलू उर्फ मिथुन, पिन्टू उर्फ प्रवेश वर्मा, देवेन्द्र उर्फ ढोलू ने घटनास्थल पर पड़े टेलिफोन के लोहे के पाईप पर गिरीश को पटक दिया व वही पड़े ईट व सीमेन्ट के पाईप के टुकड़े से चेहरे पर वार कर घायल किया व टेलिफोन के पाईप को उठाकर सिर पर पटक दिया जिससे गिरीश घायल होकर अचेत हो गया तब गोलू ने गिरीश का अंगूठा अचेत अवस्था में रोहित भाटी द्वारा लाये गये स्टॉम्प पर राकेश के पक्ष में अंगूठा लगवा लिया। 
           आरोपी गोलू को इस कृत्य हेतु राकेश यादव द्वारा डेढ़ से दो लाख रूपयें देना पहले से तय था इसके बाद घायल अवस्था में आरोपी ढोलू द्वारा रिक्शा स्टैण्ड से रिक्शा ड्रायवर राजकुमार कद्गयप को झूठ बोलकर की रामसिंह की पत्नी को नंदानगर छोड़ने जाना है लेकर आया वह उसमें घायल गिरीश को आरोपी गोलू डर्फ मिथुन, पिन्टू उर्फ प्रवेश वर्मा, देवेन्द्र उर्फ ढोलू ने रिक्शे में डाला व मौके से अंगूठा लगा हुआ स्टॉम्प लेकर रोहित भाटी वहॉ से भाग गया तथा यह तीनो रिक्शे में घायल गिरीश को लेकर पहले गौरीनगर तरफ गये रास्ते में रिक्द्गो के अंदर ही गिरीश का तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से गला दबाया बाद में उसी रिक्शे से ही भागीरथपुरा बगीया के पास पुल के किनारे गिरीश को रिक्शे से उतारा, डर की वजह से रिक्शे वाला राजकुमार अपना रिक्शा लेकर भाग गया व आरोपीगण गोलू उर्फ मिथुन, पिन्टू उर्फ प्रवेश वर्मा, देवेन्द्र उर्फ ढोलू ने गिरीश को घसीटकर तीनों ने मिलकर नाले में साक्ष्य छुपाने के लिये फेंक दिया।
   प्रकरण में मुखय घटना स्थल 478 भागीरथपुरा के पीछे से टेलीफोन का लोहे का रक्त रंजित खम्बा, सीमेन्ट के पाईप का टुकड़ा, ईट व रक्त आदि जप्त किया जा चुका है। प्रकरण में आरोपी गोलू उर्फ मिथुन पिता बाबूसिंह ठाकुर, पिन्टू उर्फ प्रवेद्गा वर्मा पिता रवि वर्मा, देवेन्द्र उर्फ ढोलू पिता रमेश कोठे एवं राकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित भाटी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी व मृतक गिरीश के अंगूठा लगे हुये स्टॉम्प की बरामदगी होना शेष है।
उक्त अंधेकत्ल के प्रकरण को सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि आर.एल. मिश्रा की टीम में उनि जी.एस. भदोरिया, सउनि के.के. मिश्रा, सउनि जगदीश मालवीय, आर. घनश्याम चौहान, नीरज सिंह तोमर, उदयभान, सिकन्दर तथा आर. राममिलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

06 आदतन, 01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

28 गिरफ्तारी, 129 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2015 को 28 गिरफ्तारी व 129 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रूपनगर मैदान के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले युनूस उर्फ मामू तथा विक्की उर्फ भज्जी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 890 रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2015 को 15.20 बजे, माताजी मंदिर के पास तेलीखेड़ा महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले सचिन पिता केसरसिंह रघुवंद्गाी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2015- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2015 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम घोड़ाबड़ से अवैध शराब बेचते मिलीं यहीं रहने वाली नूरीबाई पति बद्रीलाल को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।