Friday, February 6, 2015

अभियुक्त व्यक्ति की न्यायालय में हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्‌घोषणा

इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2015-माननीय न्यायालय अति. मुखय न्यायिक दण्डाधिकारी कोर्ट रूम नम्बर 28 इन्दौर श्री दिलीप गुप्ता द्वारा धारा 224, 120 बी भादवि के अभियुक्त स्नेहल मिश्रा उर्फ प्रशान्त शर्मा उर्फ अश्विनी शर्मा उर्फ आशू पिता विनोद तिवारी एवं इनकी पत्नि रूचि तिवारी निवासी-म.न. 138 डांक बगलिया थाना-कोतवाली नगर जिला एटा (उ.प्र.) को माननीय न्यायालय इंदौर में उपस्थित होने हेतु उद्‌घोषणा जारी की गई है।
        उक्त न्यायालय में अभियुक्तो के विरूद्ध परिवाद किया गया है कि स्नेहल मिश्रा उर्फ प्रशान्त शर्मा उर्फ अश्विनी शर्मा उर्फ आशू पिता विनोद तिवारी निवासी-म.न. 138 डांक बगलिया थाना-कोतवाली नगर जिला एटा (उ.प्र.) ने धारा 224, 120 बी भादवि के अधीन दण्डनीय अभिरक्षा से भागने का अपराध किया है तथा इसकी पत्नि रूचि तिवारी निवासी-म.न. 138 डांक बगलिया थाना-कोतवाली नगर जिला एटा (उ.प्र.) ने धारा 224, 120 बी भादवि के अधीन दण्डनीय अभिरक्षा से भगाने का अपराध किया है, और उस पर जारी किये गये गिरफ्‌तारी वारंट को यह लिखकर लौटा है कि उक्त आरोपीगण इनके निवास स्थान पर मिलनहीं रहे है व वारंट तामिली से बचने के लिये फरार होकर अपने आप को छिपा रहे है। इस लिये दोनो अभियुक्तो को माननीय अति. मुखय न्यायिक दण्डाधिकारी कोर्ट रूम नम्बर 28 इन्दौर श्री दिलीप गुप्ता के समक्ष में न्यायालय में परिवाद का उत्तर देने के लिये हाजिर होने हेतु आदेशित किया गया है।

''अज्ञात लोगों को फेसबुक फ्रेंड न बनावें - श्री विपिन माहेश्वरी''

इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2015-सिटीजन कॉप क्या है ? आपके सामने राजनैतिक दबाव कितना रहता है ? और पुलिस विभाग में अच्छा काम करने वालों के लिये क्या और खराब काम करने वालों के लिये क्या प्रावधान है ? कुछ ऐसे ही प्रश्नों का सामना श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर और उनकी टीम को करना पडा जब वे आर.के. डागा स्कूल के बच्चों से क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन के तहत सम्मुख हुए।  उक्त कार्यक्रम में श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर के साथ श्री आबिद खान, पुलिस अधीक्षक-पश्चिम इन्दौर, श्री देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-पश्चिम इन्दौर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौ तथा श्री विजय सिंह पंवार एवं विक्रम सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात उपस्थित थे । कार्यक्रम में स्कूल के 500 से अधिक बच्चे सम्मिलित हुये । कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर द्वारा अपराधों के रोकथाम में सहयोग एवं नवीन पीढी द्वारा कैसे समाज सुधार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है, बच्चों को बतायागया। इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासा को भी शांत किया गया । बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार हैः-
प्रश्न क्र. 1    साइबर क्राइम बढ़ रहा है। फेसबुक, इंटरनेट, वाट्‌सएप इत्यादि के जरिए आपराधिक गतिविधियों के बढ़ते चरण को कैसे रोका जा सकता है?
उत्तर    बच्चों साइबर क्राइम से रोकथाम का बेहतर उपाय हैं आप पासवर्ड बदलते रहें। अज्ञात लोगों के ईमेल अटेण्ड न करे। हर किसी को फेसबुक फें्रड न बनावें। आजकल तो फिद्गिांग के माध्यम से हैकर भी लोगों के पासवर्ड, बैंक अकाउंट नं. तक हैक कर लेते हैं, इसका खयाल रखें।
प्रश्न क्र. 2    सर आप सिटीजऩ कॉप में द्गिाकायत पर कितने समय में एक्द्गान लेते हैं तथा कितनी द्गिाकायतें मिलती हैं?
उत्तर :-    प्यारें बच्चों हमें सिटीजन कॉप के थ्रू सालभर में लगभग साढे़ सात हजार द्गिाकायतें मिली हैं और हम इसमें 24 घन्टो में एक्द्गान लेते हैं।
प्रश्न क्र. 3    राजनैतिक दबाव को आप कैसे हल करते हैं?
उत्तर    जिस तरह से पारिवारिक दबाव को हल किया जाता हैं उसी तरह से या यू कहे कि तुम्हें जब परीक्षा के पहले जो दबाव होता हैं उसे अच्छी पढ़ाई करके तुम हल कर देते हो। दबाव देने वाले की कहीगई बात को जानना और उस पर कानूनसम्मत निर्णय लेना, जायज, लीगल व जेनुइन बात को सुनकर हैण्डल करना।
प्रश्न क्र. 4    ट्रैफिक पुलिस को पब्लिक के साथ अच्छे व्यवहार का प्रद्गिाक्षण देते हैं तथा अच्छे लोगो को पुरस्कार भी देते हैं क्या?
उत्तर    अच्छे काम की सराहना व बुरे काम पर दण्ड की व्यवस्था हैं। विभाग में अच्छे कार्य करने वालों का प्रमोद्गान करके एप्रीद्गिायद्गान होता हैं। कभी कभी कैद्गा प्राइज का रिवार्ड भी मिलता हैं। हमें तब बहुत अच्छा लगता हें जब जनता पुलिस की प्रंद्गासा करती हैं।
        बच्चों ने पुलिस का संगठन स्वरूप, द्गिाकायत का सुगम माध्यम, यातायात व्यवस्था सुधार से लेकर आतंकवाद तक के संबंध में प्रद्गन किए। ट्रैफिक जाँच के समय कौन-कौन से दस्तावेज देखती हैं? हेल्मेट, एम.वी.ए., एस.ओ.एस., सहित रेप को लेकर भी प्रद्गन किए गए।  '
अंत में पुलिस महानिरीक्षक ने बच्चों से प्रद्गन किया कि आप किस तरह से पुलिस की मदद करेंगे? जिसका बच्चों ने जवाब दिया।
     इस अवसर पर अच्छे प्रद्गनकर्ता विद्यार्थियों कार्तिक नाद्गानी, संस्कार गर्ग, गौरव परवाल, काजल जैन, रितेद्गा मंगल, प्रियल जैन को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुरेखा बाल्दे, अतिथि परिचयआरती मौर्य एवं आभार श्री महेशजी तोतला ने माना।

02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 189 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी को 03 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 189 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 22 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, स्कीम नं. 78 डी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत काजुऑ खेलते मिलें अ. शहीद, अकील, शाहरूख, पुरूषोत्तम, साजिद, मुस्तकिम, जगदीद्गा आदि को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 67 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 01.30 बजे, देवास नाका इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जितेन्द्र, लखन, राजेद्गा, साबीर, कमलेद्गा, बंटी तथा महेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 31 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 16.00 बजे, ग्राम देवगुराड़िया से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अद्गारफ, हीरालाल तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आतिद्गा, लोकेन्द्र, महेद्गा तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 16.00 बजे, पुराना बसस्टैण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले चंद्रभागा सांवेर निवासी पप्पू उर्फ राहत पिता अ. गफूर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूणजी चौपाटी से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले यही के रहने वाले श्याम पिता विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 19.30 बजे, तलाई नाका से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले नेमावर रोड़ निवासी राजेन्द्र पिता मोहनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।