Tuesday, February 10, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा सुरक्षित मोबाइल मेसेंजिंग द्वारा कार्यलयीन संवाद हेतु वॉल फाक्स का उपयोग प्रारंभ

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा बताया कि अपने कार्य में नई तकनीक अपनाने में अग्रणी रहने वाली इन्दौर पुलिस ने उसके आंतरिक संवाद को सुरक्षित व सहज बनाने के लिये वॉल फाक्स मोबाइल मेसेंजिंग का उपयोग करेगी। इस वॉल फाक्स सेवा का उपयोग करने वाला बैंगलोर व गुड़गांव के बाद इन्दौर तीसरा शहर है।
        इन्दौर पुलिस को एक सुरक्षित व विश्वसनीय मार्ग की आवश्यकता है ताकि उनके अधिकारीगण एक दूसरे से आंतरिक संवाद से आपस में जुडे़ रहे, इस हेतु मोबाइल मेसेंजिंग व प्लेटफार्म अत्यंत प्रभावी पद्धति माने गये। सामान्य रूप से उपयोग में लाई जाने वाली सार्वजनिक मोबाइल मेसेंजिंग सर्विसेस के अनियमित उपयोग ने आज के संवेदनशील वातावरण में महत्वपूर्ण जोखिमें पहुचाई है। ये सब सेवाएं असुरक्षित है, और पुलिस विभाग द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अनावश्यक निकायों/व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत प्रवेश को रोकने हेतु पुलिस विभाग को ऐसी सर्विस की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
       इन्दौर पुलिस ने इस प्रकार कीकार्यलयीन मेसेंजिंग हेतु वॉल फाक्स मोबाइल मेसेंजिंग अपनाई है। इसमें नियमितीकरण, अंकेक्षण (आडिटिंग) या आर्किव मेसेंजिंग का प्रावधान है।
      वॉल फाक्स के फाउन्डर्स श्री संदेश टेलेरा एवं श्री संजीव पाटनी ने इस मोबाइल मेसेंजिंग सर्विस की व्याखया करते हुए बताया कि यह मोबाइल फोन पर कार्यलयीन वार्तालाप के लिये इन्दौर पुलिस को यह अत्यंत मददगार रहेगा। यह पुलिस की आपसी बातचीत में गोपनीयता एवं सुरक्षा आश्वस्त करेगा। वॉल फाक्स एक सुरक्षित मोबाइल मेसेंजिंग विधि है, जिसका उद्‌देश्य है कार्य संचालन/गतिविधि के दौरान पुलिस अधिकारियों को संवाद केक दौरान सुविधा एवं  विषय सम्बद्धता मिल सके।
      वॉल फाक्स का उपयोग करते हुए पुलिस अधिकारीगण अपना संदेश एवं शाब्दिक मेसेज अनूठे रूप  में भेज सकते है, वे अपने मेसेज समूह से उप-समूह में भेज सकते है एवं दस्तावेजो का आदान प्रदान कर सकते है, उनका प्रसारण कर सकते है, अलर्ट कर सकते है एवं सबमें सूचनाओं को प्रसारित कर सकते है। पुलिस अधीकारीगणों को नियमित रूप  से सूचनाएं प्राप्त करना होती है, उनका परीक्षण/समीक्षा करनी होती है तथा उन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनी होती है। इन्दौर पुलिस ने वॉलफाक्स को अपनी आवश्यकताओं हेतु एक समुचित योग्य उत्पाद के रूप में पाया गया है।
      अंत में श्री संदेश टेलेरा एवं श्री संजीव पाटनी ने बताया कि इसको शुरू करने में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा विशेष रूचि ली गई, यह इनके योग्य मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस के लिये एक अनूठा प्रयास है।

01 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 222 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी को 02 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 222 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2015 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, अरविन्दो अस्पताल के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रेम तथा बंद्गाी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2015 को 18.55 बजे, लालगली परदेद्गाीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अनील उर्फ सुनील, राहुल तथा वकील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2015 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेमदा पलासिया से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिलेयही के रहने वाले रामप्रसाद पिता मांगीलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2015- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2015 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नार्थतोड़ा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले साउथतोड़ा निवासी मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद सईद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2015 को 22.45 बजे, विदुर नगर चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहीरखेड़ी निवासी अमर पिता जगदीद्गा जोगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।