Monday, February 16, 2015

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2015- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2015 को हिम्मतलाल कुमावत के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी हिम्मतलाल पिता भगवतीलाल कुमावत निवासी 418-ई सेक्टर राजनगर इंदौर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा आदेश दिनांक 06.12.14 सं इसे 01 वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी हिम्मतलाल कुमावत को दिनांक 15 फरवरी 2015 को 11.00 बजे, गंगवाल बस स्टेण्ड धार रोड़ पर घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2015 को शहर मेंअपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 10 गिरफ्तारी तथा 140 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी को 01 स्थायी, 10 गिरफ्तारी तथा 14 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2015- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2015 को 18.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम श्यादा हनुमान मंदिर के पास ग्राम बड़ोदियाखान रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम श्यादा निवासी गोपालसिंह पिता मेहरबान सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी (12 बोर) जप्त किया गया।
        पुलिसद्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद् धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।