Tuesday, February 24, 2015

अज्ञात मृतक की आम सूचना

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015-जिला इन्दौर के थाना छोटी ग्वालटोली के क्षेत्रान्तर्गत में एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, जिसे दिनांक 13.02.15 को एमवायएच इन्दौर में भर्ती कराया गया था। उक्त अज्ञात व्यक्ति की दिनांक 19.02.15 को मृत्यु हो गई है उक्त सूचना पर मर्ग क्रं 03/15 धारा 174 सीआरपीसी का कायम कर जॉंच की जा रही है, जिसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। अज्ञात मृतक की फोटो संलग्न है।
         यदि उक्त मृतक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली जिला इन्दौर को मो.न.-07049108541, 0731-2524400, पर सूचित करे।

ग्रामीण अंचलों से अनाजमण्डी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉली अन्य लोड़िग वाहनों को दुर्धटना से बचाने हेतु विद्गोष अभियान

इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2015-यातायात विभाग व्दारा इंदौर शहर के आस-पास के ग्रामीण अंचलों से प्रतिदिन आने वाले अनाज तथा फल के किसानों के वाहन जिसमें ट्रेक्टर-ट्रॉली, आयद्गार, टाटा-407, मेटाडोर तथा अन्य प्रकार के लोड़िग वाहनों को रात्रि के समय होने वाली दुर्धटनाओं से बचाने के लिये विद्गोष अभियान चलाया जा रहाह।ै जिसमें इन वाहनों की टेल लाईट, ब्रेक लाईट, इण्डिकेटर के चालू न रखने वाले वाहनों के विरूध्द चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में इन वाहनों के पीछे भाग पर रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही भी जा रही है, ताकि पीछे से आने वाले वाहनों आसानी से इन वाहनों को देख सके ।
         यातायात विभाग व्दारा आज की कार्यवाही के अन्तर्गत छावनी अनाज मण्डी तथा लक्ष्मीबाई कृषिउपज मण्डी में आने वाले वाहनों के विरूध्द चेकिंग कार्यवाही की गयी। यातायात विभाग व्दारा आज की कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 146 वाहनों की चेकिंग एवं इनके पीछे रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही जिन वाहनों की टेल लाईट, ब्रेक लाईट, इण्डिकेटर चालू हालत में नहीं पाए गए, ऐसे 24 वाहनों के विरूध्द मो.व्ही.ए. की धारा 109 के अन्तर्गत मौके पर कार्यवाही करते हुए 12000/-रूपये अर्थदण्ड करने की कार्यवाही की गयी, तथा मौके पर जुर्माना न अदा करने पर 2 वाहनों के कोर्ट के चालान बनाये गये ।
      यातायात विभाग की कार्यवाही के दौरान जिन भार वाहनों में उनकी बॉडी से अधिक लम्बाई वाले असुरक्षित ढंग से सरिये/एंगल परिवहन करने वाले वाहनों के विरूध्द भी     मो.व्ही.एक्टप्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

02 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 04 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी को 01 फरारी, 04 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2015 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, माता मंदिर के पीछे अहिल्या पल्टनइंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दिलीप ठाकुर, मंगल रायकवार तथा राजेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1640 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिलीं यहीं रहने वाली सुनिता वर्मा पति मुन्ना वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2015 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चंदूवाला रोड़ चंदन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 44 मैकेनिक नगर निवासी हरवंश पितापर्वतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

ग्रामीण अंचलों से अनाजमण्डी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉली अन्य लोड़िग वाहनों को दुर्धटना से बचाने हेतु विद्गोष अभियान

इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2015-यातायात विभाग व्दारा इंदौर शहर के आस-पास के ग्रामीण अंचलों से प्रतिदिन आने वाले अनाज तथा फल के किसानों के वाहन जिसमें ट्रेक्टर-ट्रॉली, आयद्गार, टाटा-407, मेटाडोर तथा अन्य प्रकार के लोड़िग वाहनों को रात्रि के समय होने वाली दुर्धटनाओं से बचाने के लिये विद्गोष अभियान चलाया जा रहा ह।ै जिसमें इन वाहनों की टेल लाईट, ब्रेक लाईट, इण्डिकेटर के चालू न रखने वाले वाहनों के विरूध्द चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में इन वाहनों के पीछे भाग पर रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही भी जा रही है, ताकि पीछे से आने वाले वाहनों आसानी से इन वाहनों को देख सके ।
         यातायात विभाग व्दारा आज की कार्यवाही के अन्तर्गत छावनी अनाज मण्डी तथा लक्ष्मीबाई कृषिउपज मण्डी में आने वाले वाहनों के विरूध्द चेकिंग कार्यवाही की गयी। यातायात विभाग व्दारा आज की कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 146 वाहनों की चेकिंग एवं इनके पीछे रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही जिन वाहनों की टेल लाईट,ब्रेक लाईट, इण्डिकेटर चालू हालत में नहीं पाए गए, ऐसे 24 वाहनों के विरूध्द मो.व्ही.ए. की धारा 109 के अन्तर्गत मौके पर कार्यवाही करते हुए 12000/-रूपये अर्थदण्ड करने की कार्यवाही की गयी, तथा मौके पर जुर्माना न अदा करने पर 2 वाहनों के कोर्ट के चालान बनाये गये ।
      यातायात विभाग की कार्यवाही के दौरान जिन भार वाहनों में उनकी बॉडी से अधिक लम्बाई वाले असुरक्षित ढंग से सरिये/एंगल परिवहन करने वाले वाहनों के विरूध्द भी  मो.व्ही.एक्ट  प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।