Wednesday, February 25, 2015

05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

45 गिरफ्तारी तथा 136 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी को 45 गिरफ्तारी तथा 136 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2015 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, अंबेडकर नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें ललित गोमे तथा विजय सेन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताशपत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2015 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एमपी पब्लिक स्कूल के पास 60 फीट रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गली नं.2 लोकनायक नगर निवासी विशाल पिता हरीश सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2015 को महक वाटिका के सामने एमआर-9 रोड़ एवं वैलोसिटी टॉकीज पुलिया के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले धीरज नगर निवासी-राजेन्द्र पिता मुन्नालाल तिवारी तथा रामकृष्णबाग कालोनी निवासी- हरीश पिता बाबूलाल परिचय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रंमद्गाः 01 चाकू  व 01 छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2015 को 21.05 बजे, सिलीकान सिटी दीपश्री होटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंगपुरा थाना बेटमा निवासी रामू पिता प्रहलाद उर्फ रईद्गाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।