Saturday, February 28, 2015

शिकायत निवारण शिविर का आयोजन कर, संयोगितागंज की शिकायतों का निराकरण किया गया

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद भापुसे ने बताया कि आज दिनांक 28.02.2015 को थानाघ् पलासिया परिसर मे अनुभाग संयोगितागंज के थाना पलासिया, संयोगितागंज एवं छोटी ग्वालटोली के लंबित शिकायत पत्रो के निराकरण हेतु उनके निर्देशन मे शिकायत निवारण श्विर का आयोजन किया गया जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज एवं थाना प्रभारी पलासिया, संयोगितागंज, छोटीग्वालटोली मय जॉचकर्ताओ के उपस्थित रहे ।
         शिकायत निवारण हेतु कुल लंबित 180 आवेदन पत्रों मे से 146 शिकायत पत्र जो कि मकान, दुकान, जमीन, प्लाट, पैसे, मारपीट, लडाई झगड़ा आदि से संबंधित थे का निराकरण किया गया इस हेतु शिकायत से संबंधित दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर उनकी शिकायतों का विधि सम्मत निराकरण किया गया
        शिविर मे 05 प्रकरणो मे आवेदक एवं अनावेदक को समझाईश देकर उनके परिवारो को विद्यटन से बचाया गया ,इन प्रकरणो मे पति-पत्नि एवं सास ससुर के विवाद के कारण पति-पत्नि अलग- अलग हो गये थे जिन्हे समझाकर विवादखत्म किया गया।

माननीय मुखयमंत्री महोदय करेगें, पुलिस आवास गृहो का लोकार्पण

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक 1 मार्च 2015 को शाम 18.00 बजे पिगडम्बर (राऊ) स्थित इन्दौर पुलिस के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिये निर्मित किये गये नए आवास गृहो का लोकार्पण माननीय मुखयमंत्री महोदय के कर कमलो के द्वारा किया जावेगा।
        पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन म.प्र. द्वारा पिगडम्बर (राऊ) स्थित नई पुलिस लाईन में आरक्षक/प्रधार आरक्षक स्तर के 136 तथा अराजपतित्रत अधिकारियों (सउनि/उनि स्तर) के 36 आवास गृहों का निर्माण किया गया है। इन आवस गृहों का निर्माण अत्यंत अल्प समय में किया जाकर, इन्दौर पुलिस के कर्मचारियों/अधिकारियों को निशुल्क आवास पात्रता के अधीन दिये जाने हेतु तैयार किया गया है।

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 45 गिरफ्तारी तथा 241 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी को 01 स्थायी, 45 गिरफ्तारी तथा 241 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 13 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, आर-135 डॉक्टर का मकान खातीवाला टैंक से टीवी पर क्रिकेट का हारजीत कासट्‌टा खेलते मिलें आदेश पिता प्रतपाल राजपाल, शैलेन्द्र पिता रामदास राजपू तथा प्रेम डोडेजा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लाख 69 हजार रूपयें नगदी तथा 01 लेपटाप, 02 मोबाइल व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 19.00 बजे, बडला खजराना पानी की टंकी के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें इमरान तथा इरशाद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2260 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 13.30 बजे, सिरपुर माता मंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अंसार, राजेश, सोनू, रवि, रहीश, सुरेश, अंसार तथा दिनेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब का सेवन करते 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 22.00 बजे, इन्डोजर्म के सामनेसांवेर रोड़ इंदौर से आम रोड़ पर शराब पी रहे सोहन पिता रामेश्वर पंवार, जितेन्द्र पिता गुलाबसिंह तोमर, उज्वल पिता रामअवध शर्मा तथा अप्पू पिता मोतीलाल गेहलोद को पकडा गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलीं यहीं की रहने वाली राधाबाई पति गुड़डू कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 960 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 19.00 बजे, मिडलैण्ड ढाबे के पास झोपड़ पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले संतोष पिता नारायण सिंह पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 12.10 बजे, रेत मण्डी चौराहा इंदौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते मिलें ग्राम बंजर थाना भीकनगांव जिला खरगोन निवासी अनिल पिता रामकिशन गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2015- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2015 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नेताजी सुभाष मार्ग जोशी रिफ्रेशमेंट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 118 अहिरखेड़ी निवासी अजय उर्फ मुन्ना पिता राकेश श्रीवास्तव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।