Monday, March 9, 2015

22 फरवरी 2015 को बायपास पर मिलीं अज्ञात लाश की हत्या की गृत्थी सुलझी, पत्नि का प्रेमी निकला हत्यारा

इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2015-पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22 फरवरी 2015 को ट्रूबा कॉलेज के पास राऊ बायपास रोड़ के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलीं थी, जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। उक्त अज्ञात मृतक की शिनाखती व उसके हत्यारों को पकड़ने में राजेन्द्र नगर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
          उक्त लाश की गला घोंट कर हत्या की पुष्टि होने पर राजेन्द्र नगर थाने पर अप.कं्र 200/15 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान ने सीएसपी अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर तारेश सोनी को आवश्यक निर्देश दिये थे।
         पुलिस टीम ने अज्ञात मृतक की पहचान दीपक पिता किशनलाल वर्मा निवासी-टापू नगर परदेशीपुरा के नाम से हुई, जिसकी गुमशुदगी थाना परदेशीपुरा पर मृतक की पत्नि ने दर्ज करवा रखी थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा कि, मृतक दीपक व उसकीपत्नि के बीच उसके अवैध संबंधो को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने इस बिंदु पर छानबीन की तो पता चला कि मृतक की पत्नि के उसके नजदीकी रिश्तेदार रवि पिता रामभरोसे कोरी निवासी शिवाजी नगर इंदौर से अवैध संबंध थे, जो कि घटना के बाद से ही फरार था। मुखबिर की सूचना पर जब रवि कोरी को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मृतक दीपक की पत्नि से बहुत लम्बे समय से प्रेम करता हूं। घटना के पांच दिन पहले वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था, तभी दीपक वहां आ गया और मृतक दीपक ने उससे कहा कि तू मेरे घर क्यों आता है व आइंदा मत आना। इसी बात से खफा होकर रवि ने अपने दोस्त नारायणदास पिता रमेश निवासी-गोमा की फेल एवं मुकेश पिता रामस्वरूप निवासी-पाटनीपुरा के साथ मिलकर दीपक को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।
         आरोपी रवि के कहने पर दोस्त मुकेश मृतक दीपक को उसके घर से लेकर आरोपी रवि व नारायणदास के पास पहुंचा। जहां से वे तीनो मृतक दीपक को आपस मे बात करने के बहाने मारूति वैन में बैठाकर ले गये। चारों मारूति वैन में देवास नाके पर एक ढाबे पर पहुंचे, जहां चारों ने साथ बैठकरशराब पी और उसके बाद दीपक को नशे की हालत में लेकर बायपास पहुंचे और वहां पर तीनो आरोपियों ने दीपक का रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी व उसकी लाश को बायपास पर फेंक कर फरार हो गये थे। आरोपीगण रवि, मुकेश एवं  नारायणदास तीनों मालवा मिल क्षेत्र में सब्जी का व्यवसाय करते थे तथा रवि की मालवा मिल क्षेत्र में पान की दुकान भी है। इनमें से आरोपी मुकेद्गा अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, इसके विरूद्ध थाना परदेशीपुरा पर हत्या का प्रयास, मारपीट एवं थाना एमआईजी पर मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को गिरफ्‌तार कर, घटना में प्रयुक्त की गई मारूति वैन क्रं MP15 D.5205 जप्त कर ली है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
          इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनूप यादव, उप निरीक्षक के.एस. सोलंकी, आरक्षक निलेश तथा महिला आरक्षक सपना का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 104 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च को 09 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 104 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2015-पुलिस थाना लसूड़िय़ा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2015 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, अटल खेल परिसर ग्राउण्ड स्कीम नं.78 से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल, सुनिल, अनिल तथा मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कलदिनांक 08 मार्च 2015 को 19.30 बजे, ग्रेट इण्डिया ट्रांसपोर्ट के पास ट्रांसपोर्ट नगर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मो.अमीन, मेहमूद खान, मो.आरिफ तथा धर्मेन्द को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2015 को 22.20 बजे, प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें पंकज, संयोग तथा रवि को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2015 को 19.05 बजे, पटेल नगर बी खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलीं यहीं की रहने वाली मूलीबाई पति नारायण चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।