Thursday, March 12, 2015

जेल से छूटकर फिर चोरी करने वाला कुखयात नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त मे


इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में बढ़ रही चोरियों के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देद्गिात किया। इस पर क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व उ.नि. विनोद सिहं राठौड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना चंदन नगर क्षेत्र में एक शातिर चोर है जो काफी चोरियां कर रहा है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने तत्काल थाना प्रभारी चंदन नगर श्री विनोद दीक्षित के साथ कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झबर उम्र 20 साल निवासी 774 बी सेक्टर स्कीम नं. 71 चंदन नगर का होना बताया। 
           मोहित से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 28/1/15 को वह चोरियों के मामले में जेल से छूटा है और जेल से आने के बाद एक सवा महिने में मैने थाना चंदन नगर क्षेत्र में3- 4 चोरियॉं की है। आरोपी से सोने-चांॅदी के जेवर बरामद हुए है। अभि0 चंदन नगर का कुखयात नकबजन है और यह अकेला ही रात्रि में सूने मकानो का ताला तोड़ कर चोरियॉं करता है। आरोपी पर पूर्व में चोरी, लूट एवं वाहन चोरी के 16 अपराध थाना चंदन नगर, छत्रीपुरा में पंजीवद्व है। आरोपी मोहित से टीम द्वारा पुछताछ की जा रही है जिससे अन्य मामलों में भी चोरी का खुलासा होने की संभावना है।
          इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में उनि विनोदसिह राठौर, प्रआर 2604 राजभान, प्रआर.ओम सोलंकी, आर. सुभाष सुर्यवंद्गाी एवं दीपक वर्मा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

01 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मार्च को 09 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, गुरूशंकर नगर बाउड्री के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शांतिलाल पाटीदार, नरेश सिंधी तथा द्गिावशंकर प्रजापत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  4050 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 15.25 बजे, 52सेठी संबंध नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाली शशि नायक पिता सखाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 13.20 बजे, बड़ा बागड़दा चौराहे के पास सुपर कॉरिडोर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें महाराणा प्रताप नगर निवासी ऋषि पिता भेरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 22.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 24 क्वाटर प्रथम बटालियन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले विशाल उर्फ गोटू पिता अशोक खराड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 11.00 बजे,कुम्हारखाड़ी शमद्गाान घाट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 292 कुम्हारखाड़ी निवासी लखन पिता धन्नालाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।