Friday, March 20, 2015

चेटीचण्ड श्री भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पर यातायात डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-इन्दौर शहर के सिन्धी समाज व्दारा भगवान श्री झूलेलाल की शोभायात्रा कल दिनांक 2103.2015 को सांयकाल 16.00 बजे से निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा छत्रीबाग झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ होकर शिवालय अस्पताल नृसिंगबजार, गोराकुण्ड, राजबाड़ा, यद्गावन्तरोड़, मच्छीबजार, हरसिध्दी, पलसीकर, संत कॅवरराम पुल सिन्धी कॉलोनी, साधू वासवानी नगर उद्यान पर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में शामिल होने वाले जनसमूह की भीड़-भाड होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, चल समारोह की व्यवस्था हेतु इस सम्पूर्ण मार्ग पर अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था तथा चल समारोह के निर्विवाध रूप से संचालन के साथ ही साथ सामान्य यातायात के आवागमन हेतु भी विशेष यातायात प्वाईन्ट लगाये जायेगे 

1-जुलूस के छत्रीबाग मंदिर रूट पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात को जयरामपुर बड़ा घोड़ा, छोटा घोड़ा बियाबानी, नृसिग बजार, मच्छीबाजार की ओर से आने वाले यातायात को आवद्गयकतानुसार परिवर्तित किया जायेगा ।
2-जुलूस का अगला हिस्स नृसिंगबजार पर होने की स्थितिमें:-सामान्य यातायात को राजमोहल्ला, मालगंज, संजय सेतु, यद्गावन्त रोड़, रामलक्ष्मण बजार से अस्थाई रूप से परिवर्तित किया जायेगा ।
3-जुलूस का अगला हिस्सा गोराकुण्ड पर होने की स्थिति में:- सामान्य यातायात का अस्थाई परिवर्तन मल्हारगंज थाने के सामने से गोबर्धन टेलर्स टी से किया जायेगा ।
4-जुलूस का अगला हिस्सा राजबाड़ा पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन सुभाष चौकी पानी की टंकी, अर्पण नृसिंग होम, ईमली बाजार, महेद्गा जोद्गाी टी, मृगनयनी चौराहा, फ्रुट मार्केट चौराहे तथा यद्गावन्त रोड़ चौराहे से किया जायेगा ।
5-जुलूस का अगला हिस्सा यद्गावन्त रोड़ पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन नन्दलालपुरा, संजयसेतु, मच्छीबजार, राजमोहल्ला तथा नृसिंग बजार से किया जावेगा ।
6-जुलूस का अगला हिस्सा हरसिद्धि पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का मार्ग परिवर्तन हेमू कालानी तिराहा, पलसीकर तथा पागनीस पागा से किया जावेगा ।
7-जुलूस का अगला हिस्सा पलसीकर चौराहे पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन हेमू कालानी तिराहा, माणिकबाग, गुलजार पुर चौकी सोनकर धर्मद्गाालासे किया जावेगा ।
8-जुलूस का अगला हिस्सा जबरन कॉलोनी सिन्धी कॉलोनी होने की स्थिति मेः- सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन टॉवर चौराहा, खातीवाला टैंक, बैराठी कॉलोनी टर्न आदि से किया जावेगा।
        उपरोक्त स्थानों से सामान्य यातायात के आवागमन से सम्बधित अस्थाई मार्ग परिवर्तन आवद्गयकतानुसार किया जायेगा। सामान्य यातायात के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विशेष यातायात प्वाईन्ट लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है ।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को नानू उर्फ जितेन्द्र के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी नानू उर्फ जितेन्द्र पिता मुरलीधर तायडे निवासी 342 मारूति पैलेस हाल व्यास नगर इंदौर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी नानू उर्फ जितेन्द्र को 19 मार्च 2015 को 18.10 बजे, व्यास नगर झोपड़ पट्‌टी के सामने से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदन नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

08 आदतन, 27 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वालेसंदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

66 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 229 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च को 66 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 229 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, सारवान मोहल्ला महूं एवं बिजासन कालोनी महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मो.शकील, अजय, गोविन्द, रोद्गान, बाल बहादुर, परवीन, मुकेश, रंजीत तथा नवीन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2980 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  19.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुपर कॉरीडोर रोड़ बोहरा कालोनी के पास महिन्द्रा पिकअप क्रं एमपी-45 जी-0180 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 286/3 नंदा नगर में रहने वाले श्यामसिंह पिता फूलसिंह ठाकुर तथा महेन्द्रसिंह पिता हरप्रसाद सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लाख रूपयें कीमत की 178 पेटी (1564 लीटर) अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को एडवांस एकेडमी के पास निपानिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, निपानिया निवासी मुकेश पिता भैयालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अरविंदो अस्पताल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लेक पेलैस कालोनी स्कीम न.51 निवासी विशाल पिता खुमानसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को 15.30 बजे, चम्बल चौराहा गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णधाम कालोनी देपालपुरा निवासी मनोज टेलर पिता प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  निरंजनपुर चौराहा देवास नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर नई बस्ती निवासी उमाशंकर उर्फ उमाकांत पिता हरिराम सालुंके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।