Saturday, April 11, 2015

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्‌तार, 1 पिस्टल, 02 देशी कट्‌टे, 27 कारतूस व 03 खंजर बरामद

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय, पूर्व व पद्गिचम श्री अनिल शर्मा, श्री ओ.पी. त्रिपाठी तथा श्री आबिद खान द्वारा समय-समय पर इन्दौर शहर में, अवैध हथियारों द्वारा की जाने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इनकी खदीत फरोखत करने वाले व अपराध करने वालों को पकड़ने के संबंध में निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में आज थाना भंवरकुआं को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आज दिनांक 11.04.2015 को दोपहर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जानकी नगर गेट पर कुछ संदिग्ध है जिनके पास पिस्टल व चाकू सहित अवैध हथियार है। पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर वहां दबिश दी गई तो वहां से दो बदमाशों को पकड़ा, जिनके पास से 1 देशी पिस्टल व उसके 24 कारतूस, दो 315 बोर के कट्‌टे व उसके 03 कारतूस तथा 03 बड़े खंजर मिलें, जिसके बारे में पूछने पर इनके द्वारा कोई संताषजनक जवाब नहीं दिया। इन्होने अपना नाम शुभम पिता दिलीप सैनी (21) निवासी-शंकरबाग इन्दौर एवं दूसरेआरोपी ने अपना नाम रोहित पिता श्यामलाल कश्यप् (23) निवासी-चितावद इंदौर बताया इनका तीसरा साथी प्रभात रत्नाकर वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इनके विरूद्ध प्रकरण कायम कर, दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी है।
         इस कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनि बाबूलाल, सउनि रजनीकांत अवस्थी, सउनि बामनिया, आर. अरविंद, आर. अभिनव, आर. गब्बरसिंह तथा सैनिक अनिल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को केशव उर्फ भूरा के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी केशव उर्फ भूरा पिता विष्णु यादव निवासी-2921 जोशी मोहल्ला मोतीमहल टॉकीज के पीछे महूं एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो कीपरिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी केशव उर्फ भूरा पिता विष्णु यादव को 10 अप्रेल 2015 को 13.30 बजे, मोतीमहल टॉकीज के पीछे जोशी मोहल्ला से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस महूं द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 63 गिरफ्तारी तथा 158 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को 13 स्थायी, 63 गिरफ्तारी तथा 158 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को 18.30 बजे, 72/2 रावजी बाजार से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनीष, मुकेश, अजय, महेन्द्र तथा अभय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3250 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को नवलखा चौराहे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें श्रीराम नगर पालदा निवासी राजेश पिता रामसिंह मीणा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 25 जोशी कालोनी ंइंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, मराठी मोहल्ला निवासी-राजूपिता ग्यारसीला रायकवार तथा जोशी कालोनी निवासी-मोंटी सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 440 रूपयें कीमत की 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजमोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले अलकेश पिता महेन्द्र सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अगरबत्ती कॉम्पलेक्स पानी की टंकी के पास बाणगंगा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुगंधा नगर निवासी करण पिता सुरेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 रिवाल्वर मय जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2015 को 23.05 बजे, सुभाष नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिले आदर्श बीजासन नगर निवासी मोहन पिता हीरालाल  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।