Thursday, April 16, 2015

कुखयात चेन लुटेरा क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आधा दर्जन चेन मिलने की सम्भावना देवास का जिलाबदर पिताजी को किए वादे को पुरा करने के लिए दे रहा था चेन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम

इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2015-पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी व उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को शहर में चेन स्नेचिंग के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देर्शित किया गया। इस पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोने की चेन सराफा बाजार में बेचने के लिये घूम रहे हैं। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार घेराबंदी की जिसमें एक व्यक्ति को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विकास उर्फ विक्की परमार पिता रमेश (30) नि. डांॅक्टर खरे वाली गली छोटी चिमनाबाई स्कूल देवास हाल हनुमान मन्दिर के पास कालका माता मन्दिर रोड धार का होना बताया, जिसके कब्जे से चार सोनेके चेन बरामद हुई। टीम द्वारा आरोपी से पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह देवास जिले से जिला बदर है तथा धार में अपनी ससुराल में रह रहा था और चेन स्नेचिंग की वारदाते करने इंदौर में आया करता था। इसने बताया कि इसका साथी राधे बलाई नि. मेढकी देवास भी चेन स्नेचिंग की घटनाओ में इसका साथी है। विक्की ने इंदौर क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में जैसे विजयनगर, भंवरकुआ, अन्नपूर्णा, रावजीबाजार में वारदाते करना कबूली है। विकास ने पूछताछ में बताया कि वह 8 वी पास है, उसे छोटी उम्र से ही गलत संगत मिल गई थी जिसके कारण वह नशा करने लगा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। विक्की को उसकी गलत आदतो के कारण घर से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन फिर भी विक्की के पिताजी ने 26 हजार रूपए उधार लेकर उसे चाय व नाद्गते की गुमटी खुलवा दी थी और उसे कहा था की वह हर माह 2 हजार रूपए उन्हें दे लेकिन विक्की विलासितापूर्ण जीवन यापन करना चाहता था और वह चाय की गुमटी पर बैठने के बजाय मौज मस्ती के कारण रूपए नहीं दे पा रहा था। इस प्रकार वह अपने पिताजी की उधारी, घर की जिम्मेदारी व विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने की इच्छा केकारण अपने दोस्त राधे के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओ को अंजाम देने लगा था। विक्की उर्फ विकास परमार के विरूद्व लूट एवं चोरी के थाना कोतवाली जिला देवास में 8 तथा थाना पलासिया में 5 अपराध दर्ज है इससे और भी वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है। इसके साथी राधे बलाई की तलाद्गा की जा रही है।  
         इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अनिल बामनिया के नेतृत्व में उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेश योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।

सांवेर के व्यापारी से लूट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में,

इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2015-जिला इन्दौर के अन्तर्गत पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत में विगत 24 अक्टूबर 2014 को रात्रि में फरियादी रामलाल पिता गेंदालाल सांकला के घर से अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में घुसकर लगभग एक लाख नगद, चांदी के जेवरात व एक नोकिया का मोबाइल लूटकर ले गये ऐसी रिपोर्ट लिखवाई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 506/14 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
          घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस सांवेर द्वारा आरोपियों की पतारसी के संबंध में चोरी गये मोबाइल के आधार पर जांच की गई तो पुलिस को कुछ सूत्र पता चले जिसके आधार पर संदिग्धों नरेन्द्र पिता गोविंद प्रजापत (24) निवासी-चंद्रावतीगंज सांवेर हाल मुकाम नायता मुण्डला थाना तेजाजी नगर इंदौर तथा कमल पिता रामचंद्र बरगुंडा निवासी- चंद्रावतीगंज सांवेर हाल मुकाम नायता मुण्डला थाना तेजाजी नगर इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त लूट की घटना कबूल ली। इन दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के नाम जीवन पिताभीमाजी एवं लखन पिता देवकरण बतलाये जिनकी तलाश जारी है। पकड़े गये दोनो आरोपियों से 20 हजार रूपयें नगद तथा इन पैसो से खरीदी गई एक मोटर सायकल बरामद की गई है। इनसे पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य घटनाओं के संबंध मे भी खुलासा होने की संभावना है।
         इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर उमराव सिंह के नेतृत्व में सउनि के.पी. शुक्ला, आर. मोहसिन कुरैद्गाी, आर. ज्ञानेन्द्र तथा आरक्षक रामप्रसाद का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।

01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 82 गिरफ्तारी तथा 267 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक15 अप्रेल 2015 को 11 स्थायी, 82 गिरफ्तारी तथा 267 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अप्रेल 2015-पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2015 को 04.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गवली मंदिर चौराहा दयाल होटल के सामने छोटी ग्वालि टोली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 95 साऊथ तोडा कवाडी के पास थाना रावजीबाजार निवासी सद्‌दाम उर्फ सादाब पिता मोह. अनीस तथा लार्डगंज थाना के पीछे कल्याण मंदिर के पास जबलपुर हाल नानी कामता पंवार का मकान साऊथ तोडा थाना रावजीबाजार इंदौर निवासी राजा उर्फ सि़द्वार्थ पिता दुर्गा उर्फ रमेद्गा शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस के तथा 02 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।