Monday, April 20, 2015

पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या करने वाले आरोपी पकड़ाये

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार दिनांक 18.04.15 को महू नाका पर पेट्राल पंप कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
          महू नाका स्थित धीरज गर्ग के पेट्रोल पंप पर दिनांक 18.04.2015 की रात्रि 10.45 बजे, चार व्यक्ति गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिये पंप पर आये व जल्दी पेट्रोल भरवाने की बात पर पंपकर्मी अनिल रावत से विवाद कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया तथा बीच बचाव करने के लिये आये एक अन्य ग्राहक राज सलूजा को भी चाकू मारकर प्राणघातक हमला किया व एक क्वालिस गाड़ी में भी तोड़ फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद चारों एक मोटर सायकल व एक सफेद कलर की एक्टिवा क्रं एमपी-09 एसएल-1444 पर बैठकर वहां से भाग गये। पेट्रोल पंप से भागकर इन्होने अन्नपूर्णा रोड़ पर गुलाब स्टूडियों के सामने राहगीर सोनू उफ सुनिल को अनावश्यक रूप से चाकू मारकर घायल कर दिया तथा थोड़ी दूरी पर मेहरबान सिंह चौधरी जो दूध की दुकान बंद कर घर जा रहाथा उसके साथ भी मारपीट कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। इन चारों की पहचान शहर के लिस्टेड गुंडे चेतन यादव निवासी-रावजी बाजार, संदीप राठौर निवासी-जोशी मोहल्ला, मौसम उर्फ लखन निवासी-छत्रीपुरा तथा पवन पिता रामचंद्र राठौर निवासी-जोशी मोहल्ला के रूप में हुई। उक्त हमलें में घायल पंपकर्मी अनिल रावत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
       उक्त सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता ने प्रकरण की कमान अपने हाथ में लेकर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक पश्मिच जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री विनय प्रकाश पाल, नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस. घुरैया, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी चन्दन नगर विनोद दिक्षित व अन्य कर्मचारियों की टीमें गठित की गई तथा इन्हे आरोपियों को पकड़ने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आरोपीगण घटना के बाद से ही इन्दौर छोड़कर अन्य जगह फरार हो गये थे, इनकी तलाश करते इनकी रिश्तेदारियां उज्जैन, भोपाल, देपालपुर होने का पता चला, जहां पर पुलिस की पार्टियांभेजी गयी थी। आरोपीगण लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को परेशान करते रहे। आज दिनांक 20.04.15 को खबर मिलीं की आरोपी संदीप उसकी ससुराल देपालपुर मे है तो पुलिस पार्टी उसे पकड़ने के लिये भेजी गयी तो उन्हे खबर मिलीं की आरोपीगण देपालपुर से निकल गये है और गांधीनगर इन्दौर में अंग्रेजी वाईन शॉप के पास में है तो इनकी घेराबंदी कर एक मोटर सायकल पर आरोपी चेतन यादव, संदीप राठौर तथा मौसम को पकड़ा व एक अन्य साथी पवन की तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। 
         ये चारों आरोपीगण शातिर बदमाद्गा है व इनके विरूद्ध कई मामले दर्ज है, आरोपी संदीप राठौर के विरूद्ध हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 15 अपराध है, आरोपी चेतन के विरूद्ध भी 15, आरोपी मौसम के विरूद्ध 07 तथा आरोपी पवन के विरूद्ध 12 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी संदीप राठौर को थाना एमजी रोड़ के हत्या के एक अपराध में आजीवन कारावास की सजा हुई थी, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय से वह 5 माह पहले ही जमानत पर आया था। वह 36 माह जेल मे रहा, जमानत पर छूटकर पुनः अपराध में संलग्न होकर फिर हत्या के प्रयास के मामलें में जेल में गया तथा फिर जमानत मिलगयी और फिर पुनः दिनांक 18 अप्रेल 2015 को उक्त घटना को अंजाम दिया।
         इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह, थाना प्रभारी चंदन नगर विनोद दिक्षित, उनि वी. शर्मा, सउनि एसबीएस कुशवाह, आर. बलराम, आर. लक्ष्मीकांत, थाना अन्नपूर्णा के प्रआर. कमल चौहान, आर. संजय खान, आर. धर्मेन्द्र, आर. लोकेन्द्र, अपराध शाखा के आर. रितेश चौहान, आर. योगेन्द्र चौहान, थाना चंदन नगर के प्रआर. पंकज कटारे, आर. अभिषेक तथा आर. मनीष का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।

भगवान परद्गाुराम जंयती के चल समारोह में मार्ग व्यस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-इन्दौर शहर की सर्व धर्म ब्राम्हण समिति व्दारा ''दिनांक 21-अप्रैल-2015 को भगवान परद्गाुराम जयन्ती के उपलक्ष्य में एक चल समारोह का आयोजन किया गया है।  जो सांय. 5 बजे के लगभग  बड़ा गणपति से प्रारम्भ होकर टोरी कार्नर, मल्हारगंज, गोराकुण्ड, खजूरीबाजार होता हुआ राजबाड़ा पर समाप्त होगा  इस चल समारोह में हजारों की संखया में सर्व ब्राम्हण समाज केधर्मप्रेमी महिला एवं पुरूषों सहित गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है ।
         उपरोक्त चल समारोह का आयोजन एम.जी.रोड़ पर सांयकाल समय आयोजित होने से चल समारोह की यातायात व्यवस्था के साथ ही साथ ऐसे समय एम.जी.रोड़ का यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग व्दारा चल समारोह आयोजन समय के लिये यातायात के विद्गोष प्वाईन्ट तथा एम.जी.रोड़ के आवागमन करने वाले यातायात  का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है । आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील है कि वे चल समारोह के आयोजन के समय यातायात विभाग व्दारा की गयी व्यवस्थान्तर्गत परिवर्तित मार्ग से आवागमन कर सहयोग प्रदान करें ।
       उपरोक्त चल समारोह बड़ागणपति से प्रारम्भ होने की स्थिती में एम.जी.रोड़ पर के इस हिस्से में आवागमन करने वाले यातायात का मार्ग परिवर्तन वायरलेस चौराहा,अग्रसेन चौराहा,जिन्सी,किला मैदान अंतिम चौराहा,गोपाल बिल्डिंग तथा राजमोहल्ला  आदि प्वाईन्टों से किया जाकर सुभाषमार्ग,जवाहर मार्ग,तथा व्ही.आय.पी.मार्ग पर परिवर्तित किया जायेगा ।
जब चल समारोह का अगला हिस्सा टोरी कार्नर तथागोराकुण्ड के पास होने की स्थिती में सितलामातामंदिर,गोबर्धन टेलर्स टी,खण्डेलवाल धर्मद्गााला,जिन्सी हाट मैदान से एम.जी.रोड़ पर आने वाले यातायात को अस्थाई रूप परिवर्तित का उनकी सुविधाअनुसार मार्ग पर भेजा जायेगा ।
      चल समारोह का अगला हिस्सा सुभाष चौक/राजबाड़ा पहुॅचने की स्थिती में  सामान्य यातायात को यद्गावन्त रोड़,फ्रुट मार्केट,रामलक्ष्मण बजार,तथा मृगनयनी चौराहे,सुभाषचौक पानी की टंकी /महेद्गा जोद्गाी टी से अस्थाई तौर पर चल समारोह समापन होने तक परिवर्तित किये जाने की व्यवस्था की गयी है ।
        चल समारोह के आयोजन के उपरोक्तानुसार सभी यातायात प्वाईन्टों से अस्थाई रूप से मार्ग  परिवर्तन आवद्गयकतानुसार किये जाना प्रस्तावित है,ताकि चल समारोह के साथ ही साथ इस मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।

01 आदतन व 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 04 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 151 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 02 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 151 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 13 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 19.30 बजे, रायल बंगाल गेट के पास बिजली के खम्बे के उजाले में सुखलिया, से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रघुराज पिताशातीलाल, कन्हैया पिता भंवरलाल, ओमप्रकाद्गा पिता लालचंद्र, धीरज पिता निर्भय सिंह, रवि पिता मुन्नालाल, बाबूलाल पिता सावंत पटेल, संतोष पिता रामजीवन तथा प्रहदाल पिता वंद्गाीलाल लाहिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 08.40 बजे, भंभोरी कलाली के सामने इंदौर, से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेद्गा पिता गुलाब गहलोद, अनिल पिता जीवन्त राव, रूपचंद्र पिता छोटेलाल मोची, हेमन्त पिता गया प्रसाद तथा ओमप्रकाद्गा पिता भजनलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हिम्मत नगर पालदा इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, यही के रहने वाले कल्लू पिता मुन्नालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 9900 रूपयें कीमत की 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 10.45 बजे, गाडी अड्‌डा सुलभ कॉम्पलेक्स के पास इंदौर अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 2/4 गाडी अड्‌डा इंदौर निवासी लक्की पिता जयंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अप्रेल 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सन्मति स्कूल चिडियाघर के पास आम रोड इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सन्नौद जिला देवास निवासी धमेन्द्र पिता राजराम तथा कोयला मोहल्ला चौहान कॉलोनी मण्डी गेट के सामने खातेगांव जिला देवास निवासी नबाव पिता रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 12.30 बजे सफेद मंदिर वाली गली गोहर नगरइंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 152/2 परदेद्गाीपुरा निवासी नीरज उर्फ दीनू पिता उत्तम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2015 को 19.30 बजे भांगिया चौराहा रेलवे क्रांसिग के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नेहरू नगर ललितपुर उ.प्र. हाल ग्राम भांगिया राजू खण्डारे का ईंट का भटटा निवासी राजेद्गा उर्फ राजू पिता बारेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 भाला जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।