Tuesday, May 12, 2015

व्यापंम पीएमटी परीक्षा के साल्वर ब्रजेश एवं आशीष उत्तम को एसआईटी इन्दौर द्वारा पकड़ा गया।

इन्दौर-दिनांक 12 मई 2015-अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि पीएमटी फर्जीवाडे में जिला इंदौर एसआईटी टीम द्वारा थाना संयोगितागंज इंदौर के अपराध क्रमांक 1137/11 में आरोपी अमर सिंह मेढा को पीएमटी परीक्षा वर्ष 2009 में पास कराने वाले साल्वर ब्रजेश पिता रामाशीष अग्रहरी उम्र 28साल नि. ग्राम मखदूमपुर पोस्ट लालपुर थाना समनपुर जिला अम्बेडकर नगर यूपी हाल कानपुर को गिरफ्‌तार किया गया। अमर सिंह मेढा वर्ष 2009 के बैच में एमजीएम कालेज इंदौर में प्रवेश लिया था। स्कूटनी के दौरान वर्ष 2011 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। विवेचना में अमर सिंह मेढा की गिरफ्‌तारी पश्चात मध्यस्थता करने वालों में राजवीर सिंह पिता विजय सिंह मोर्य नि ग्वालिर, व नरेन्द्र सिंह तोमर पिता कैलाश सिंह तोमर नि. मुरैना, नरेन्द्र जाटव उर्फ नरेन्द्रदेव आजाद पिता चरणलाल चोधरी, रामकुमार धाकड पिता रमेशचंद धाकड, बंटी उर्फ शिवकुमार धाकड पिता रमेशचंद धाकड, प्रवीण कुमार पिता शारदाप्रसाद कुर्मी, अवधबिहारी शर्मा पिता रामनारायण शर्मा, आलोकगंगवार पिता सुरेन्द्रसिंह गंगवार, आशीष उत्तम पिता स्व. गयालाल उत्तम निवासी ग्राम बोहारा जिला कानपुर नगर यूपी का नाम बताया था जो कि पूर्व में गिरफ्‌तार किये जा चुके है।
           आरोपी आलोक गंगवार को एसआईटी इंदौर द्वारा पूर्व में गिरफ्‌तार किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी आलोक गंगवार ने आशीष उत्तम नि. कानपुरका नाम बताया है जिसको एसआईटी टीम इंदौर द्वारा दिनांक 01.05.2015 को गिरफ्‌तार किया गया। आरोपी आशीष उत्तम द्वारा पीएमटी परीक्षा 2009 में अमर सिंह मेढा के स्थान पर साल्वर ब्रजेश का परीक्षा दिलाना बताया, ंिजस पर कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी ब्रजेश को आज दिनांक 12.05.2015 को गिरफ्‌तार किया गया है।
        आरोपी आशीष उत्तम से अन्य पीएमटी प्रकरणों के संबंध में पूछताछ करते आरोपी आशीष उत्तम द्वारा जबलपुर में आशीष नाम के छात्र के लिये साल्वर अजीत एवं भोपाल में दिनेद्गा मुजाल्दे के लिये साल्वर चंद्रेद्गा नि. अंबेडकर को उपलब्ध कराना बताया तथा स्वयं के द्वारा साल्वर के रूप में थाना संयोगितागंज, इंदौर के अपराध क्रमांक 1203/09 में आरोपी छात्र रविन्द्र दुलावत के स्थान पर परीक्षा देना बताया। उक्त प्रकरण में भीआरोपी साल्वर आशीष उत्तम को गिरफ्‌तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है एवं पीएमटी परीक्षा के अन्य प्रकरणों तथा आपराधिक श्रृंखला के संबंध में पूछताछ जारी है।
                                                 
   
                                                                   ब्रजेश अग्रहरी           

 
                                                              आशीष उत्तम

10 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 08 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 82 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मई 2015 को 04 स्थायी, 82 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मई2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 मई 2015 को  1920 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, निरंजनपुर चौराहा एबीरोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, यहीं रहने वाले रवि पिता अजय ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मई 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 मई 2015 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, तलावली चान्दा चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रानगर मांगीलाल रेलवे स्टेद्गान के पास इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मकूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मई 2015 को 10.10 बजे,  यामाहा शोरूम के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 51 मदीना नगर इंदौर निवासी इकबाल पिता जाफार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिसथाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 मई 2015 को 11.00 बजे, ऊषागंज छावनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जितेन्द्र आटा चक्की लक्ष्मीलाज के सामने हरदा निवासी जितेन्द्र पिता दीपक सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।