Saturday, May 23, 2015

विवाद पर धारदार हथियार (चाकू) से चोट पहुचने वाला आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.05.15 को फरयादी संतोष पिता महेश ओटकर (31) निवासी 86 लबरिया भेरू इंदौर के पड़ोस की दुकान मच्छी बाजार पर काम करने बाला सोएब पिता हबीब अब्बासी से दोपहर में विवाद हो गया था, जिसमे आरोपी ने फरयादी को धारदार हथियार (चाकू) से मारपीट कर चोट पहचाई थी, जिस पर थाना पर अप. क्र 106/15 धारा 327,294,323,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया
          वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री डॉ. नीरज कुमार चौरसिया इंदौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंढरीनाथ संजू कमले एवं उनकी टीम द्वारा उक्त आरोपी सोएब को मच्छी बाजार से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।

10 आदतन एवं 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 53 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2015 को 01 फरारी, 53 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टा गतिविधि में लिप्त मिलें आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पाटनीपुरा गुरूद्ववारे के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें, 190 अम्बेडकर नगर इंदौर निवासी आकाश पिता रमेश परमार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 570 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 22.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एमआईजी चौराहा आमरोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, 172 संजय गांधी नगर इंदौर निवासी राहुल पिता राजू साल्वे, स्टेडियम ग्राउण्ड इंदौर निवासी समीर पिता शशांक, 577/2 एमजी रोड इंदौर निवासी रतन सिंह पिता गोपाल, 441 स्वर्णबाग बाग कॉलोनी निवासी अमित सिंह पिता अमर सिंह तथा सी रोद्गान खजराना निवासी इमरान पिता युनूस शाह को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 127 विजय नगर निवासी पप्पू पिता केसरीमल खटीक तथा 1588 द्वारकापुरी इंदौर निवासी बबलू उर्फ पंचर पिता शंकरलाल मोची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 32 हजार रूपये कीमत की 16 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, 21.30 बजे, 187 देवकीनगर खजराना इंदौर से से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले चंदर पिता स्वामीदीन कुमांयु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपयें कीमत की 330 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 20.15 बजे, भोई मोहल्ला महूं आरोपी के घर के सामने महू से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले मुन्ना उर्फ शशिकांत पिता लेखराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 23.05 बजे, चाणक्यपुरी चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, एकता नगर मूसाखेडी आजाद नगर इंदौर निवासी अशोकपिता नर्मदा प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 21.30 बजे जूनीइंदौर ब्रिज के नीचे इंदौर, से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 152/19 मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर निवासी पप्पू पिता प्रताप पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 12.15 बजे, ग्राम पोटलोद पानी की टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले कमल पिता नाथू सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 47/9 खजराना इंदौर निवासी सद्‌दाम पिता नाना पटेल तथा रजीवनगर बडला पानी की टंकी के पीछे खजराना निवासी साजिद उर्फ मुर्गा पिता अकीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, 19.30 बजे जोबट आर्बिट मोल के सामने आम रोड ओल्ड पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लालू कॉलोनी नन्हे मुसलमान का मकान, शाहरूख किराना स्टोर के सामने खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद युसूफ पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, 20.00 बजे कल्याण मील परदेद्गाीपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 439/5 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी नितिन पिता नारायण पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।