Friday, June 5, 2015

04 शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया

इन्दौर 05 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डो व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश मनोज उर्फ काला पिता कान्हा साल्वी (24) निवासी सांईधाम कालोनी खजराना इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, जुऑ एक्ट, आर्म्स एक्ट व लूट आदि के विभिन्न 12 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी मनोज उर्फ काला के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम.महोदय द्वारा उनके आदेश दिनांक 05.06.15 के द्वारा आरोपी मनोज को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेद्गा के परिपालन में आरोपी मनोज उर्फ काला को पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
                    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश धर्मेन्द्र पिता जगदेवसिंह ठाकुर (37) निवासी80 कुम्हारखाड़ी इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, गाड़ी से एक्सीडेंट करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने आदि के विभिन्न 13 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी धर्मेन्द्र के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश दिनांक 05.06.15 के द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेद्गा के परिपालन में आरोपी धर्मेन्द्र को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
               पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश विमल पिता उमेशचंद्र सेन (28) निवासी 31/5 परदेशीपुरा इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आर्म्स एक्ट, हफ्‌ता वसूली व हत्या के प्रयास एवं राजस्थान का एक एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न 09 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं इसके कृत्यों से लोकशांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी विमल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश दिनांक 05.06.15 के द्वारा आरोपी विमल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के परिपालन में आरोपी विमल सेन को पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
               पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश आरिफ पिता युसुफ खान, निवासी 94 पुरानी जेल के पीछे आजाद नगर इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, मारपीट बलवा, शासकीय कार्य में बाधा डालने व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न  08 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी आरिफ के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश दिनांक 05.06.15के द्वारा आरोपी आरिफ को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के परिपालन में आरोपी आरिफ खान को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
         उक्त चारों बदमाशों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 225 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 05 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 111 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                                     04 आदतन व 58 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 58 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                            16 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 62 गैर जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 जून2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2015 को 16 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 62 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                     आम रोड पर शराब पीते 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले सोहेल पिता मोह. फारूख खान, दीपेश पिता दिलीप पाल दोनो निवासी मालवीयनगर इंदौर, मोह. मुस्तार पिता मोह. मुस्तार निवासी 108 मुमताज बाग कॉलोनी खजराना इंदौर तथा मोनू पिता गुरूप्रसाद निवासी मुमताज बाग कॉलोनी खजराना इंदौर को पकडा गया।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को भम्होरी प्लाजा के पास आम रोड इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले हीरा पिता थाबर निवासी मोदी गैस गोदाम तथा रामू पिता दीपा लौहार निवासी झुग्गीझोपडी को पकडा गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को 11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, द्गिाव मंदिर के सामने, मनोरमागंज से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 372 बडी ग्वालटोली निवासी अमन उर्फ रूपेद्गा पिता सुरेद्गा बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहे की कटार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को 17.00 बजे बिज्जू खेडी हनुमान मंदिर के सामने, से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले भगवान ंिसंह पिता गणपत सिंह उर्फ गणपति सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 05 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जून 2015 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 114 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                  34 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आतदन व 14 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                   30 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 74 गैर जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2015 को 30 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 74 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                     जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम बांक धार रोड़ इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, 1.फारूख शेख, 2.मोईन, 3.रमजान शाह, 4.अब्दुल जाकिर, 5.फकरू पटेल, 06.अफरोज हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एम-3 ढाबा राजीव गांधी नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले मुरारी पिता गंगासागर तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को सूर्यदेव नगर नई बस्ती इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलीं, 86 सूर्यदेव नगर नई बस्ती इंदौर निवासी मनीषा पति राकेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें कीमत की 17क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को ग्राम बैका से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले कमल पिता भावसिंह कनासिया तथा बाबूलाल पिता रमेश भामर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जून 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बमलहरी ढाबा ग्राम मेठवाड़ा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम उमरिया बागोदा थाना पीथमपुर जिला धार निवासी अर्जुनसिंह पिता शंकरसिंह उर्फ सम्पतसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 09 एमएम देसी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्‌तार









इन्दौर 05 जून 2015 - दिनांक 30.05.15 को हसनजी नगर के पास, पाल झुग्गीझोपडी राऊ, इंदौर में संतोष पिता राजू सेन के मृत पाये जाने पर पुलिस थाना राजेन्द्रनगर पर दिनांक 30.05.15 को मर्ग क्र. 57/15 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया गया था। मर्ग जांच के दौरान मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने कथनों में बताया कि दिनांक 28.05.15 को रात्रि में सोते समय उसके पति संतोष द्वारा आकर उसके साथ मारपीट की जिससे लक्ष्मी घर से बाहर निकलकर पडोस के घर में जाकर सो गयी थी। दिनांक 29.05.15 की सुबह उठकर मैं अपने काम पर झाडू-पौंछा लगाने के लिये नीतू पति हरजीत उर्फ टीटू निवासी सिलीकॉन सिटी गयी थी। लक्ष्मी ने नीतू को बताया कि रात्रि में उसके पति ने शराब के नद्गो में उसके साथ मारपीट की है तथा लक्ष्मी नीतू के घर पर ही रूक गयी, इस पर से नीतू ने अपने पति हरजीत उर्फ टीटू एवं लक्ष्मी को दिनांक 29.05.15 रात्रि में लक्ष्मी के पति संतोष को लेने के लिये भेजकर अपने घर सिलीकॉन सिटी बुलाया इसके पश्चात नीतू ने अपने दोस्त लखन चौधरी बुलाया तथा नीतू, उसके पति हरजीत उर्फ टीटू तथा लखन चौधरी द्वारा मृतक संतोष सेन के साथ मारपीटकर उसे सिलीकान सिटी के गेट पर छोड दिया था इसके पश्चात एक ऑटो रिकशा चालक द्वारा मृतक संतोष सेन को बेहोसी की हालत में मृतक के घर हसनजी नगर के पास, पाल झुग्गीझोपडी राऊ, इंदौर छोडकर चला गया था जिसके कुछ समय पश्चात मृतक की मृत्यु हो गयी थी। लक्ष्मी के कथनो के आधार पर थाना राजेन्द्रनगर में अप. क्र. 646/15 धारा 302, 34 भादवि  का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
        थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर प्रदीप बक्षी व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों 1. हरजीत पिता केशरसिंह छावडा निवासी एम-385 सिलीकॉन सिटी इंदौर 2. लखन पिता रमेशचंद्र चौधरी निवासी 54 सांईसागर कॉलोनी राऊ, इंदौर तथा 3. नीतू पति हरजीत छावडा निवासी एम-385 सिलीकॉन सिटी, इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।