Tuesday, June 16, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा जुआ खेलते मिलें सात आरोपी, 53 हजार नगदी व सात मोबाइल सहित गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 16 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना मिलीं की ग्रीन पार्क कालोनी में निवासरत असगर अली के मकान में आसपास क्षेत्र के व्यापारी आदि लोग जुआं खेल रहे। उक्त के आधार पर, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तो वहां पर ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले निम्न सात आरोपियों को पकडा गया-
1.    असगर पिता मकसूद (45) निवासी राजमोहल्ला
2.    मो.अय्‌यूब पिता मो. युसूफ (45) निवासी चंदन नगर
3.    मेहबूब पिता मो. ईस्माइल (34) निवासी चंदन नगर
4.    रशीद पिता मो.मनीयार (24) निवासी चंदन नगर
5.    अ.रशीद पिता अ.अमीन (40) निवासी रानी पैलेस
6.    मो. शरीफ पिता अ.अमीन (40) निवासी गुलजार कालोनी
7.    अ.सलीम पिता अ. रहमान (30) निवासी कोयला बाखल
         पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 53 हजार रूपये नगदी, सात मोबाइल तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
        इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रआर. पंकज, आर. आरिफ, आर. अरविन्दसिंह, आर. संजय, आर. वीरेन्द्र सिंह तथा आर. चन्द्रशेखर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 18 आरोपी गिरफ्‌तार 1 लाख 47 हजार 106 रूपयें नगदी, 22 मोबाईल व सट्‌टा उपकरण बरामद

इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 16 जून 2015 को कृष्णपुरी कालोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 18 आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
         नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कृष्णपुरी कालोनी निवासी बाबू पिता रामधानी यादव उम्र 39 वर्ष द्वारा बड़े पैमाने पर सट्‌टा खाया जा रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जा कर देखा तो बाबूलाल नगर में मल्टी के पास गाय बांधने के बाड़े में पार्टीशन करके टेबल कुर्सी लगा करके सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें लोग दिखे जिन्हे दबिश देकर निम्न 18 लोगों को पकड़ा-
1.    बाबू यादव,
2.    बंटी उर्फ योगेन्द्र
3.    जितेन्द्र जाधव
4.    दुर्जन सिंह
5.    दिनेश यादव
6.    मलखान सिंह
7.    संजय
8.    गोविंदा
9.    विजयसिंह
10.    गौरीशंकर
11.    रूपचंद
12.    सोनू
13.    फिरोज
14.    गुड्‌डा
15.    हाकमसिंह
16.    विष्णु
17.    अनिल
18.    राधू                                                                     
           पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 लाख 47 हजार मोबाइल, 5 केल्क्यूलेटर तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
           इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रभा चौहान के नेतृत्व में उनकी संयुक्त पुलिस टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

फौजा की गिरफ्तारी का पर्दाफाश ईनामी और फरारी बदमाश को संरक्षण देने में हुई गिरफ्तारियांॅ

इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री कल्याण चक्रवर्ती को दि. 11.06.15 को फौजा की संदिग्ध गिरफ्तारी की जांॅच हेतु निर्देद्गिात किया। पूरे मामले का घटनाक्रम कुछ इस तरह था कि दिनांक 20 मई की रात में सरफराज उर्फ फौजा व उसके साथियों ने अपने दुश्मन जुबेर खान को जान से मारने के लिए उस पर गोली चलाई जिस पर थाना रावजी बाजार में अपराध क्र्र. 186/15 धारा 307,34 भादवि. का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से ही सारे आरोपी फरार थे। इस अपराध की विवेचना में दि. 11.06.15 को फौजा जी.आर.पी. पुलिस इंदौर द्वारा ट्रेन में विवाद करते हुए नाटकीय ढंग से पकडा गया। थाना रावजी बाजार के अपराध की विवेचना में अपराधी को संरक्षण देने वाले इरफान पठान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैंने, फौजा, उसकी बहन शबीना उर्फ शमीना, जी.आर.पी. आरक्षक राजकुमार कैथवास व कैमरामैन सन्नी ने मिलकर फौजा को पकडवाने का नाटक रचा था। इरफान ने बताया कि दि.10.06.15 को फौजा की बहन शमीना ने उससे सम्पर्क किया और फौजा को सुरक्षित पेश कराने की बात कही। इरफान पठान रेल्वे के माल गोदाम में काम करता है। इसलिए वह जी.आर.पी. के आरक्षक राजकुमार कैथवास को जानता था। इरफान ने आरक्षक राजकुमार से बातचीत की और उसे पूरी बात बताई। आरक्षक राजकुमार ने इस बात की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को न देते हुए दि. 11.06.15 को इरफान से बातचीत कर फौजा से मुलाकात कर फौजा की गिरफ्तारी की नाटकीय कहानी तैयार की उसी दिन फौजा के एक साथी द्वारा कैमरामैन सन्नी जो कि इरफान को पहले से जानता था उसे फोन कर प्लेटफार्म पर बुलाया जाता है और उसे नाटकीय कहानी में शामिल किया जाता है। कैमरामैन सन्नी निर्धारित समय के पहले ही प्लेटफार्म पर पहुंचता है उसके बाद जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन रूकती है तो जी.आर.पी. आरक्षक राजकुमार कैथवास अपने साथी आरक्षक के साथ फौजा को ट्रेन के डिब्बे से पकडकर लेकर आता है। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियोंग्राफी कैमरामेन सन्नी द्वारा की जाती है व वीडियों को वाट्‌सअप पर मीडिया ग्रुप में डालकर वायरल कर दिया जाता है।  यह पूरा नाटक फौजा को सुरक्षित पेश करने के लिए रचा गया।विवेचना में पता चला की शमीना ने इस काम के लिए इरफान को 15 हजार रू. दिए थे। इरफान ने बताया कि 5 हजार रू. कैमरामेन को देना और शेष राशि राजकुमार कैथवास को देनी थी जो कि पुलिस द्वारा शमीना द्वारा दिए गए रूपए इरफान से जप्त कर लिए गए। विवेचना में सामने आया कि दि. 18 मई को रात्री करीब 10:30 बजे मालगोदाम पर इरफान के साथ फौजा व उसके साथियों ने योजना बनाई थी कि फौजा थाना रावजी बाजार के अपराध को घटित करेगा तथा जी.आर.पी. पुलिस की मदद से समर्पण करेगा। 22 मई को जब फौजा को यह पता चला कि जुबेर मरा नहीं है इसलिए फौजा ने समर्पण नहीं किया क्योंकि वह उस पर दोबारा हमला करना चाहता था लेकिन पुलिस के दबाव के कारण फौजा इधर-उधर भागता रहा और उस पर ईनाम भी घोषित कर दिया गया। इसलिए दि. 11.06.15 को फौजा अपने साथियों व जी.आर.पी. पुलिस के आरक्षक की मदद से षडयंत्रपूर्वक नाटकीय ढंग से पकडा गया।

थाना बाणगंगा क्षेत्र की फैक्ट्रियों में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, सभी आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन एवं थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दिक्षित के नेतृत्व में एक टीम का का गठन किया गया। पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र व शहर में चोरियों के बारे में आरोपियों को तलाश की जा रही थी, कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र की फैक्ट्रियों व अन्य चोरियों की घटनाओं में थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व नकबजन 1. जीतू पिता मगन भील (20) निवासी गली नं. 3 नन्दबाग कालोनी इन्दौर, 2. अमन उर्फ अम्मू पिता दयाराम झा निवासी सांई सुमन नगर मंदिर के पास इंदौर, 3. रवि उर्फ चावल पिता प्रकाश साहू निवासी गली. नं.7 गोविंद नगर इंदौर, 4. प्रकाश पिता अशोक कुमार पिपरिया (19) निवासी 37 गली नं. 3 नंदबागकालोनी इंदौर के द्वारा वारदातें की जा रही है।
            उक्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़कर थाने लाया गया तथा पूछताछ की गई तो उक्त आरोपियों द्वारा थाना बाणगंगा के अप.क्रं 101/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं 213/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं. 454/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं 632/15 धारा 457, 380 भादवि, अप. क्रं. 689/15 धारा 457, 380 भादवि, के अपराधों में चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपियों से चोरी गये माल के बारे में पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने इन घटनाओं में चोरी किया मश्रुका कबाड़ियों को बेचना स्वीकार किया है तथा उक्त आरोपियों ने जिन कबाड़ियों को माल बेचा था उनसे माल जब्त किया गया है। उक्त चोरियों में चोरी गया माल मश्रुका लगभग 10 लाख रूपयें का जप्त किया गया हैं। चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों दीपक तथा ज्ञानचंद मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। उक्त आरोपियान पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं में गिरफ्‌तार हो चुके है, जिनसे अन्य चोरी की अपराधों के बारे में कड़ी पूछताछ जारी है।
         इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद दिक्षित, उनि केशवसिंह, उनि राजललन मिश्रा, उनि विनोद शर्मा, सउनि उदयपाल सिंह तथा आर. 1933 राममिलन का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

  बायें से दायें- 1.प्रकाश पिता अशोक, 2. अमन पिता दयाराम, 3. जीतू पिता मगन, 4. रवि पिता प्रकाश
 
                    बायें से दायें- 1. गोपाल पिता राधेश्याम, 2. केदार पिता श्रीराम, 3. विष्णु पिता नन्दराम












इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 168 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 16 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 73 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                                 08 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आतदन व 23 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            16 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जून 2015 को 16 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाद्गाों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                    अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, दरगाह गेट के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी इस्माईल पिता इब्राहिम खान तथा 284 तंजीम नगर खजराना इंदौर निवास अब्दुल अनीस पिता अब्दुल हमीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू तथा 01 छुरी जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 15 जून 2015 को 12.35 बजे नगर निगम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरीओम नगर गली नं. 2 थाना चंदन नगर हालमुकाम द्गिावाजी मार्केट नाले के पास इंदौर निवासी राजेद्गा पिता गोविन्द वर्मा को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 16 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 95 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                             11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 14 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                  26 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 167 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जून 2015 को 26 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 167 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                    अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 जून 2015 को 15.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने जगजीवनग्राम से अवैध शराब बेचते मिलें, जगजीवनग्राम निवासी मांगीलाल पिता गप्पु जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।