Monday, June 22, 2015

महिला को अनावश्यक काल कर परेशान करने वाला आरोपी वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्‌तार

इन्दौर 22 जून 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अनावश्यक काल कर अश्लील बातें करने वाला मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
         पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक युवती ने वी केयर फोर यू में आज दिनांक 22.06.15 को आवेदन दिया था कि उसके मोबाईल पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे अनावश्यक बार-बार काल कर, फोन पर अश्लील बातें तथा गाली गलौच कर परेशान कर रहा है।
        उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम की कार्यवाही के दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करने पर मनोज पिता मुकेश मुंडे (19) निवासी नयापुरा राऊ इंदौर के रूप में सामने आया। उक्त व्यक्ति को आवेदिका के माध्यम से मिलने बुलाने पर वी केयर फोर यू की टीम ने पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आवेदिका को पिछले एक वर्ष से जानता है और उसके मोबाईल पर फोन कर परेशान कर रहा था। उसे मिलने के लिये बुलाता था जिसके मना करने पर एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से आवेदिका को अश्लील बातें व गाली गलौच कर परेशान कर रहाथा।
       आरोपी मनोज  द्वारा अपराध स्वीकार करने पर, उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना भंवरकुआं को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं। उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

खेत में जुऑ खेल रहे पूर्व सरपंच सहित 12 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 22 जून 2015-पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 21 जून 2015 को मुखबिर से सूचना मिलीं थी कि डोंगरगांव के पूर्व सरपंच विजय पिता शंरलाल चौहान के खेत में हर रविवार को पार्टी होती है तथा जुऑ भी खेला जाता है। उक्त सूचना के आधार पर, अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन कर, मौके पर जाकर दबिश दी गई तो पूर्व सरपंच विजय चौहान के आम के खेत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले निम्न 12 आरोपियों को पकडा गया-
1.    विजय पिता शंकरलाल चौहान निवासी डोंगर गांव
2.    बबलू पिता लक्ष्मीनारायण निवासी महूं
3.    अन्नू उर्फ विजय पिता सूरज सोनकर निवासी धार नाका महूं
4.    सतीश पिता रामलाल तिवारी निवासी भागीरथ कालोनी महूं
5.    लखन पिता राधेश्याम चौधरी निवासी कैलोद
6.    जितेन्द्र पिता श्रीराम लोधा निवासी महूं
7.    प्रभुदयाल पिता प्यारेलाल निवासी डाबलाखेड़ी
8.    सचिन पिता श्रीराम लोधी निवासी धार नाका महूं
9.    अंकित पिता राजूलोधी निवासी नया महूं
10.    आनंद पिता दयाल लोधी निवासी धार नाका महूं
11.    धीरज पिता ओमप्रकाश निवासी ताल मोहल्ला महूं
12.    यशवंत पिता भगवतराम निवासी ताल मोहल्ला महूं
            पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 हजार 160 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
           उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री अमोद सिंह राठौर एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।