Monday, June 29, 2015

कुखयात बदमाश फौजा की नाटकीय गिरफ्‌तारी कराने वालो का पर्दाफाश फौजा को किसी ने रेल का टिकिट दिया था तो किसी ने नाटकीय गिरफ्‌तारी का वीडियों किया था वायरल खजराना में बलराम जाट के घर पर बनी थी नाटकीय गिरफ्‌तारी की योजना फौजा के साथी अवैध शराब का परिवहन करते गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इन्दौर को कुखयात बदमाश फौजा के नाटकीय ढंग से की गई गिरफ्‌तारी का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये गये थे। क्राईम ब्रांच द्वारा पहले ही फौजा की नाटकीय ढंग से की गई गिरफ्‌तारी का परत दर परत खुलासा किया जा चुका है। इस कड़ी में आज क्राईम ब्रांच व थाना रावजी बाजार की संयुक्त टीम द्वारा ऐसे बदमाशों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथो पकड़ा जो, बदमाश फौजा के साथी है व अवैध शराब का व्यापार भी करते है।
         आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि कुछ लोग अवैध शराब का परिवहन कर रहे है। उक्त सूचना पर एक सफेद रंग की मोटर सायकल पर लगभग 60 लीटर अवैध शराब ले जाते हुए मिलें तीन आरोपियों, 1. शाहरूख पितायासीन खान (20) निवासी आजाद नगर, 2. लक्की उर्फ फुस्कान पिता मोहम्मद जामिल (19) निवासी हाथीपाला कलाली के सामने इंदौर तथा 3. बलराम जाट पिता गिरधारीलाल जाट (55) निवासी 118 तपेश्वरी बाग कालोनी खजराना को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो कुखयात बदमाश फौजा को संरक्षण देने व उसकी नाटकीय ढंग से की गई गिरफ्‌तारी कराने में इनकी भूमिका सामने आई।
     पूछताछ में लक्की उर्फ फुस्कान ने बताया कि वह बदमाश फौजा को पेश कराने वाले चंदू उर्फ पठान का खास चमचा है, जो कि घटना वाले दिन कैमरामेन सन्नी को प्लेटफार्म पर उस टे्रन के डिब्बे के सामने लाया था, जिसमे फौजा पहले से मौजूद था। फौजा के पेश होने के बाद लक्की ने ही अपने मोबाईल से वीडियो रिकार्डिंग कर फौजा के नाटकीय समर्पण का वीडियो वायरल किया था। आरोपी शाहरूख के बारे में यह सामने आया कि शाहरूख, फौजा की मौसी इसरत का लड़का है, और इसने ही फौजा को पेश कराने के लिये इन्दौर से भोपाल तक का रेल टिकिट खरीदा था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि फौजा पेश होने के पहले तीन दिन तक आरोपी बलराम जाट के घर पर रूका था तथा यहीं परफौजा को नाटकीय ढंग गिरफ्‌तार कराने की योजना बनाई गई थी। उक्त तीनो आरोपियों से बदमाश फौजा को संरक्षण देने में संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है। इनसे पूछताछ जारी है, इस मामले में और भी खुलासे होने की प्रबल संभावना है।
     उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना रावजी बाजार की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।

फौजा गैंग का कुखयात 20 हजार का ईनामी बदमाश शादाब लाला पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना रावजी बाजार ़क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.05.15 की रात साउथ तोडा बडा गेट पर जुबेर पिता अब्दुल कादिर के सिर मे गोली मारकर फरार हुये फौजा गैंग के फौजा उर्फ सरफराज, सगीर उर्फ अद्दा, शादाब उर्फ लाला, मोहसिन चिप्पी तथा अन्य साथियों की धर पकड के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय संतोष सिंह जी व्दारा अपराधियों गिरफ्‌तारी के लिये पुलिस की विभिन्न टीमे गठित कर फरार आरोपियो को पकडने के उचित दिशा निर्देश दिये गये थे तथा फौजा गैंग के कुखयात फरार आरोपी शादाब उर्फ लाला के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। उक्त निर्देश पर पुलिस व्दारा उक्त आरोपियो की धरपकड के लिये सभी संभावित स्थानो पर निरंतर दबिश दी जाकर, इन आरोपियों की मदद करने वाले लोगो को चिन्हित कर, उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।
         आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस थाना रावजी बाजार को मुखबिर व्दारा सूचना मिलीं की शादाब उर्फ लाला साउथ तोडे पर आया है। उक्त सूचना पर अलग-अलग पुलिस टीम बना कर साउथ तोडा की घेरा बन्दी कर साउथ तोडे से बाहरजाने वाले समस्त रास्तो को बन्द कर दबिश दी गई तो, साउथ तोडा पेट्रोल पम्प के पास बदमाश शादाब लाला दिखा जो पुलिस को देखकर भागा तब उसका पीछा कर इनामी बदमाश शादाब उर्फ लाला को पकडा गया। शादाब उर्फ लाला फौजा गैंग का प्रमुख सदस्य है, जो उक्त घटना दिनांक से ही फरार था। बदमाश शादाब से पूछताछ की जा रही है कि, फरारी के दौरान वह कहां कहां रहा तथा किन लोगो ने उसका सहयोग किया। पूछताछ के दौरान सामने आने वाले सहयोगियों पर भी उचित वैधानिक कार्यावही की जावेगी।
         उक्त कुखयात बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार चन्द्रभानिंसह चडार, उनि रविन्द्र शर्मा, उनि प्रतीक शर्मा, प्रआर. 645 संजय पाटिल, प्रआर. 1305 लोकेन्द्रसिंह तथा आर. 3560 भैरुसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

जमाकर्ताओं के रूपयें हड़पने वाले डाक सहायक को तीन साल का सश्रम कारावास

इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- जिला लोक अभियोजन अधिकारी इन्दौर श्री बी.जी. शर्मा ने बताया कि माननीय अति.सत्र एवं विशेष न्यायाधीश महोदय श्री आर.के. गुप्ता द्वारा सत्र प्रकरण क्रं 631/11 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी रमेशचंद्र पिता कुंजीलाल निवासी 372/334 बी प्रजापत नगर इंदौर को धारा 409 भादवि के तहत दोषी पाते हुए 3 साल के सश्रम कारावास एवं 10 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 24.11.2005 से 31.08.2007 के मध्य विभिन्न तिथियों पर सुदामा नगर इंदौर पोस्ट ऑफिस में बतौर डाक सहायक के पद पर काम करते हुए आरोपी द्वारा खाता क्रं 1236810 में जमा राशि 25 हजार, खाता क्रं 1237609 में जमा राशि 44 हजार, खाता क्रं 1235985 में जमा राशि 10 हजार, खाता क्रं 1237727 में जमा 10 हजार, खाता क्रं 123624 में जमा 27 हजार, खाता क्रं 1235435 में जमा 7 हजार, खाता क्रं 1235315 में जमा 23 हजार तथा खाता क्रं 1235899 में जमा धन राशि 6 हजार, कुल धनराशि एक लाख 52 हजार रूपयें जमाकर्ताओं से जमा करने के लिये प्राप्त कर, डाकघर के लेखे में जमा करना नहीं पाया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा उक्त जमाकर्ताओं के पैसो का गबन किया गया, जिसका प्रकरण पुलिस थाना अन्नपूर्णा में पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध उक्त आरोप सिद्ध होने से उसे उक्त दंड से दण्डित किया गया है। उक्त प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी अति.लोक अभियोजक श्री निर्मल मण्डलोई द्वारा की गई।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015 - पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 के 21.30 बजे नीलेश बाथम पिता दादूलाल बाथम के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआकि आरोपी नीलेश पिता दादूलाल बाथम (34) निवासी 26 कोयला बाखल, थाना पंढरीनाथ का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत कई अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए नीलेश बाथम को कल दिनांक 28 जून 2015 के 21.30 बजे, गंगवाल बस स्टेण्ड पर घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी नीलेश के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 29 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 68 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                           20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                             एक फरारी, 10 गैर जमानती व 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2015 को एक फरारी, 10 गैर जमानती व 14 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                आम रोड़ पर शराब पीने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चन्द्रगुप्त मोर्य चौराह इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, 444 सुकलिया चौराह निवासी भानू जाट पिता कमलसिंह जाट को पकडा गया।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को 22.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शॉपिंग काम्पलेक्स से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 9/9 नेहरू नगर निवासी कमलेश पिता गोपीलाल बैरवा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।

      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 29 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 83 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                    12 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 65 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                      अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2015 को 21.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अर्जुनपुरा मल्टी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 54/1 महावर नगर इंदौर निवासी पिंकू उर्फ मयंक पिता पंढरीनाथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।