Thursday, July 23, 2015

छेड़छाड़ के प्रकरण का फरार शातिर बदमाश, देशी कट्‌टे सहित गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा के अप. क्रं. 615/14 धारा 354, 452, 506 भादवि के प्रकरण का आरोपी जादूगर उर्फ आकाश उर्फ योगेश पिता घनश्याम निवासी 294/11 लाल गली परदेशीपुरा को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त आरोपी घटना दिनांक 29.08.2014 से घटना कारित कर फरार हो गया था। यह फरार होकर जिला झाबुआ के ग्राम उदयगढ़ व भाभरा तरफ छिपता रहा, जहां पर पुलिस द्वारा दबिश दी जाने पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा लगातार इसकी गिरफ्‌तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय को आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन की देखरेख में थाना प्रभारी परदेशीपुरा एस.के. दास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा आरोपी के ग्राम बरूद थाना सनावद जिलाखरगोन में होने की सूचना मिलने पर, टीम द्वारा वहां दबिश दी गई, लेकिन आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस लगातार उसके पीछे लगी रही, तो पुलिस को उसके मालवा मिल चौराहे पर होने की सूचना मिलीं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी जादूगर उर्फ आकाश उर्फ योगेश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस को आरोपी के पास से एक देशी कट्‌टा 12 बोर मय एक कारतूस के मिला है, जिस पर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण भी पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश है, इसके विरूद्ध इन्दौर के विभिन्न थानों पर झगड़ा मारपीट, छेड़छाड़, हत्या, लूट आदि के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त फरार आरोपी को गिरफ्‌तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास के नेतृत्व में प्रआर देवेन्द्र, आर. अनिल, आर. गोविंद तथा आर. राजेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


24 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा आज दिनांक 23.07.15 को करीब 24 वर्षो से नकबजनी का फरार गैर जमानती वारंटी भारत पिता उदयराम बैरागी निवासी छोटा बांगड़दा इंदौर को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी भारत बैरागी थाना सेन्ट्रल कोतवाली इन्दौर के अपराध क्रं. 108/1991 धारा 454, 380 भादवि मे फरार था। इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये अपना पता बदलकर, संविद नगर इन्दौर में रहने लगा था। जिसे आज पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम द्वारा गिरफ्‌तार किया गया।
उक्त वारंटी को गिरफ्‌तार करने में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रआर गुरूप्रसाद तथा प्रआर. भारतसिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना विजय नगर के हत्या के प्रकण में फरार अपराधियों रूद्राक्ष उर्फ हैप्पी अग्रवाल तथा रवि उर्फ आदित्य गुर्जर की गिरफ्‌तारी हेतु इंदौर पुलिस ने की 20-20 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा



इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना विजय नगर के हत्या के प्रकरण के आरोपी जो न्यायिक अभिरक्षा से फरार होकर लंबे समय से फरार चल रहे है। उनको गिरफ्‌तार करने के लिये सूचना देने वाले एवं गिरप्तार करवाने वाले को 20-20 हजार रूपयें ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है-
      
      पुलिस थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 188/2011 धारा 364, 365, 302, 212 भादवि के प्रकरण में आरोपी 1. रूद्राक्ष उर्फ हैप्पी पिता वैंकटलाल अग्रवाल निवासी 28 एलआईजी कालोनी इंदौर एवं 2. रवि उर्फ आदित्य पिता दिनेश गुर्जर निवासी 26-27 अक्षदीप कालोनी विजय नगर इंदौर को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेशी पर लाया गया था। उक्त आरोपी दिनांक 15.07.13 को न्यायालय परिसर में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये है। आरोपियों के विरूद्ध थाना एमजी रोड़ में अप. क्रं. 290/13 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। उक्तदोनों आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु पूर्व में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर के आदेश दिनांक 20.03.2015 के माध्यम से दोनों आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्‌तारी हेतु प्रत्येक आरोपी पर पृथक-पृथक 5-5 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई थी। उक्त आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्‌तारी हेतु सतत प्रयासों के उपरांत भी आज दिनांक तक इनकी गिरफ्‌तारी में सफलता नहीं मिली है।
     
     अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व घोषित ईनाम को निरस्त करते हुए प्रकरण के फरार आरोपियों 1. रूद्राक्ष उर्फ हैप्पी पिता वैंकटलाल अग्रवाल निवासी 28 एलआईजी कालोनी इंदौर एवं 2. रवि उर्फ आदित्य पिता दिनेश गुर्जर निवासी 26-27 अक्षदीप कालोनी विजय नगर इंदौर की गिरफ्‌तारी हेतु प्रत्येक आरोपी के लिये पृथक-पृथक 20-20 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। कोई भी व्यक्ति ऐसी सूचना देगा, जिससे उक्त आरोपियों की गिरफ्‌तारी सुनिश्चित हो सके या गिरफ्‌तारी करेगा या करवाएगा, उसे प्रत्येक आरोपी के लिये पृथक-पृथक 20 हजार रूपयें की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

12 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा आज दिनांक 23.07.15 को करीब 12 वर्षो से फरार गैर जमानती वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी रईस अहमद पिता मोहम्मद इस्माईल (52) निवासी रानीपुरा इंदौर पुलिस थाना भंवरकुआं के वर्ष 2003 के एक प्रकरण में फरार था, जिसे पुलिस द्वारा आज गिरफ्‌तार किया गया। उक्त वारंटी को गिरफ्‌तार करने में पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।