Saturday, August 29, 2015

महिला पीसीआर द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले तीन तथा एक व्यक्ति के पैसे छीनकर भागने वाले आरोपी सहित चार आरोपियों को पकड़ा



इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन त्यौहार पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चार विशेष महिला पीसीआर को लगाया गया। 
                इस दौरान मालवा मिल की महिला पीसीआर द्वारा निरीक्षक सुश्री सोमा मलिक के नेतृत्व में मालवा मिल क्षेत्रान्तर्गत असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, निम्म चार आरोपियों को पकड़ा गया-
1. राजू पिता संतोष राजावत निवासी जिला बुरहानपुर
2. तात्या ठाकुर पिता गोपाल ठाकुर निवासी गोटू की चाल इन्दौर,
उक्त दोनों बाजार में लड़कियों को छेड़ रहे थे, जिन्हे पुलिस की टीम द्वारा पकड़ा गया।

3. रोहित पिता शिवकुमार निवासी मालवा मिल रूस्तम का बगीचे के पीछे इन्दौर, पाटनीपुरा मेहता इलेक्ट्रानिक्स के पीछे रहने वाले फरियादी मो. अकील पिता मो. सलीम के 9 हजार रू. छीनकर भाग रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

4. हेमंत यादव निवासी न्यू पलासिया इन्दौर, नशे में होकर, बाजार में एक राखी की दुकान से खरीददारी कर उसके पैसे नहीं दे रहा था और विवाद कर रहा था तथा वहां स्थ्ति महिलाओं से भी छेड़छाड़ कर रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
                उक्त चारों आरोपियों को मालवा मिल की महिला पीसीआर की टीम द्वारा पकड़ कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया। 
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पीसीआर मालवा मिल की प्रभारी अधिकारी निरीक्षक सुश्री सोमा मलिक के नेतृत्व में सउनि रूक्मणी शर्मा, म.आर. सीमा सिंह, आर. निलेश पटेल, आर. दिलीप धाकड़ तथा आर. सत्येन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

महिला पीसीआर द्वारा कार्यवाही करते हुए, अपराधिक प्रवृत्ति के दो संदिग्धों को पकड़ा गया



इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन त्यौहार पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चार विशेष महिला पीसीआर को लगाया गया।
                इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षाबंधन पर बाजारो में भीड़ भाड़ वाले इलाको में महिलाओं की सुरक्षा हेतु चार विशेष महिला पीसीआर- 1. पीसीआर खातीपुरा-निरीक्षक मंजू यादव, 2. पीसीआर मालवा मिल-निरीक्षक सोमा मलिक, 3. पीसीआर राजवाड़ा-निरीक्षक अलका सिंगार, 4. पीसीआर पाटनीपुरा-निरीक्षक क्लेर डामोर को लगाया गया। इन महिला पीसीआर में उक्त महिला निरीक्षको को प्रभारी अधिकारी बनाकर, संदिग्धो एंव असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया । इन महिला पीसीआर द्वारा इन्दौर शहर के अति व्यस्त बाजारों में संदिग्धों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए, लगातार पेट्रोलिंग की गई।
                खातीपुरा की महिला पीसीआर द्वारा निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, दो आरोपियों 1. रोहित पिता दिनेश निवासी बाणगंगा को संजय सेतु खाती पुरा के पास नशे की हालत में पकड़ा, जो लोगों को परेशान कर रहा था। उक्त आरोपी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के धारा 302 के एक प्रकरण में जमानत पर होकर अपराधिक प्रवृत्ति का है।
2. दीपक पिता जयराम निवासी फूलमण्डी पंढरीनाथ को उक्त पीसीआर की टीम द्वारा संजय सेतु झूला पुल पर से एक चाकू के साथ पकड़ा। उक्त दोनों आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपुर्द किया गया है।
                उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पीसीआर खातीपुरा की प्रभारी अधिकारी निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में सउनि अंजू बक्क्षी, म.आर. राधा, आर. दिनेश, आर. अशोक तथा आर. चालक गोविंद की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



15 साल से फरार, बलात्कार के प्रकरण का गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 29.08.15 को करीब 15 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी कालू उर्फ छोटू पिता कमल सिंह ठाकुर (40) निवासी नट कालोनी सिरपुर धार रोड़ इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी कालू पुलिस थाना चंदन नगर के अप. क्रं. 734/2001 धारा 376(2), 450, 34 भादवि. में बलात्कार की घटना घटित कर मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के घटना दिनांक से लगातार प्रयास जारी थे। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी का स्थाई बारंट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये किंतु उक्त बारंटी लगातार अपना पता ठिकाना बदलकर अन्यत्र रहता रहा। आज दिनांक 29.08.2015 को चंदन नगर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली की उक्त फरार स्थाई बारंटी कालू उर्फ छोटू राजस्थान के कोटा जिलें मेंमजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है, जो अपने घर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिये आज यहां पर आया हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गयी, तो फरार स्थाई बारंटी कालू उर्फ छोटू पिता कमलसिंह मिला, जिससे सदर बारंट के संबंध में पुछताछ करते अपना स्वयं का होना स्वीकार किया। उक्त बदमाश 15 वर्ष से फरार चल रहा था जिसे पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

उक्त वारंटी को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. वाय एस रघुवंशी तथा आर. 626 मनीष की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 111 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 29 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                      14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                             05 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को 05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                  अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को, 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार बाबा की बाग पटेल नगर खजराना इंदौर  से अवैध शराब बैचते हुये मिलीं, यही की रहने वाली सुनीता बाई पति लालंिसह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को, 14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, संजय सेतू वाहन पार्किंग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, कब्रस्तान के पीछे जबरन कालोनीरावजीबाजार इंदौर निवासी अप्पू उर्फ सोनू पिता सुरेश सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुखरी जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 29 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 73 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                             03 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               13 गैरजमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को 13 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                       सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गुम्फा बाई के घर के सामने भीमनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, 106 राजेन्द्रनगर इंदौर निवासी अशोक पिता रामलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रेंडसनढाबा केट रोड इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिलें, सराये वार्ड रेल्वे स्टेशन के पास राऊ निवासी रणजीत पिता कृपालसिंह सिख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2015 को 11.45 बजे, फूल माली धर्मशाला के पास जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 13 जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी विशाल पिता यशवन्त उर्फ संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।