Monday, August 31, 2015

राखी पर घर बुलाकर, दामाद की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्‌तार,



इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2015-पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत गंगादेवी नगर में रहने वाली अर्चना पिता पारस आरोलिया ने वर्ष 2014 में अपने दोस्त हेमेन्द्र के साथ, अपने घर वालो की मर्जी के बिना लव मैरिज कर लिया था, और अपने पति के साथ रहने लगी थी। इस शादी से अर्चना के घरवाले नाराज थे। दिनांक 29.08.15 को अर्चना के पिता ने फोनकर के अर्चना को राखी बांधने के लिये घर पर बुलाया था। जैसे ही अर्चना और उसका पति हेमेन्द्र डोंगरे, उसके पिता पारस आरोलिया के घर गंगादेवी नगर पहुंचे कि गेट पर ही अचानक से, अर्चना के पिता, भाई, चाचा, उसके चचेरे भाई सभी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन सभी ने इन दोनों को मारते-मारते अर्चना के दुपट्‌टे से उसके पति हेमेन्द्र का गला दबाकर मार डाला और अर्चना को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पर पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अप.क्रं. 931/15 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                पुलिस द्वारा प्रकरण में चार आरोपियों अर्चना की मां बिमला पति पारस आरोलिया, भाई शैलेन्द्र पिता पारस आरोलिया, चाचा गरसिंह तथा बुआ के लड़के हरिसिंह को गिरफ्‌तार किया गया है। प्रकरण के एक आरोपी अर्चना के पिता पारस आरोलिया फरार है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों द्वारा उनके घर पर लगा जो सीसीटीवी कैमरा तोड़कर फेंक दिया था पुलिस ने वह बरामद कर लिया है तथा जिस दुपट्‌टे से हेमेन्द्र का गला दबाया था उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी पारस आरोलिया की तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र गिरफ्‌तार किया जायेगा।








एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को डेढ़ वर्ष का कठोर कारावास एवं 1500 रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2015- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 33/2010 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी राकेश पिता कुंवरसिंह चौहान (26) निवासी 83 कुशवाह नगर इन्दौर को धारा 8/20 (बी)(॥)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को डेढ़ वर्ष के कठोर कारावास एवं 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश  दिये गये।
           संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 25.10.2010 को तत्कालीन उपनिरीक्षक पुलिस थाना एरोड्रम श्री बी.एल. मेढ़ा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत संगम नगर वेयर हाउस के पीछे मैदान में एक राकेश चौहान नामक व्यक्ति प्लास्टिक की थैली में  अवैध गांजा लेकर, लोगो को पुड़िया बनाकर देने आने वाला है। उक्त सूचना पर सक्षम पुलिस अधिकारी के साथ मय फोर्स के उक्त स्थान पर दबिश दी गई तो, मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति वहां आया जिसके हाथ में एक प्लास्टिक की थैली, जिसे पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राकेश चौहान निवासी कुशवाह नगर इंदौर बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की थैली में रखा तीन किलो 600 ग्राम अवैध गांजा रखा होना पाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपी को धारा 8/20 बी)(॥)(बी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल मिश्रा विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 31 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-
 
                                                         13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        18 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को 18 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                           जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को 20.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पत्थर गोदाम कलाली के पास बिजली के खंबे के नीचे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले मोहम्मद इसराईल पिता मोह. इस्माईल, शेख मेहमूद पिता शेख गफूर, गोविन्द पिता दौलतराम मालवीय, सलीम पिता अफजल तथा राजू पिता पन्नालाल राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1170 नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015को, 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास कलाली मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले, श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी शंकर पिता राजराम बामने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को, 19.00 बजे, रस्सीमेदान दीपमाला के पीछे सांवेर रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, ग्राम 47ख चाकल्या थाना तिरला जिला धार निवासी मिथुन पिता ताराचंद सिगार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 31 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 85 आरोपियो को गिरफ्‌तार कियागया जिसके अंतर्गत-

                                               01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 28 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को 28 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 62 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                   जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, फूटी कोठी मजदूर चौराहा इंदौर सेताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले विनोद पिता बाबूलाल भाटिया, प्रकाश पिता विकास राव, सचिन पिता शिवदयाल तथा दिलीप पिता खेमा पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                        अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिलेक्स गार्डन के सामने नानीबाई धर्मशाला के पास से कार क्र. एमपी-09/सीएम/1116 द्वारा अवैध बियर ले जाते हुये मिलें, होटल टेंनशेशन के स्टॉफ रूम रेती मण्डी चौराहा राऊ निवासी कुलदीप पिता बलबहादुर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4800 कीमत की चार पेटी अवैध बियर जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2015 को, 16.00 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विदुर नगर तिराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नेहरू नगर गली नंबर 1 मकान नंबर 5 निवासी रिषभ पिता अशोक मराठा तथा 330 ऊषानगर इंदौर निवासी भोला पिता महेन्द्र कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।