Thursday, October 15, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजें के साथ दो आरोपी गिरफ्‌तार, 24 हजार रूपयें कीमत का 3 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद


इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर को आज दिनांक 15.10.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि, सिरपुर तालाब की पाल पर बनी दरगाह के नीचे दो व्यक्ति अपने पास अधिक मात्रा में नशीला प्रदार्थ गांजा रखे हुए है जो धार तरफ जाने वाले है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मय सक्षम अधिकारी के दबिश दी गयी तो, वहां से दो व्यक्तियों को पकडा जिनके हाथ में खाद की बोरी की पोलीथीन से बनी थैली मिलीं, जिसे चेक करते उसमें से मादक प्रदार्थ गांजा होना पाया गया।
            पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियो ने अपने नाम 1. अमजद पिता मुस्ताक एहमद उम्र 26 वर्ष निवासी नालेपार बब्बू नेताके घर के पास चंदन नगर इंदौर तथा 2. वाहिद पिता नूर मोहम्मद उम्र 24 वर्ष निवासी 27 रविदासपुरा इंदौर बताया। आरोपियों के कब्जे से मादक प्रदार्थ गांजा की कुल मात्रा 3 किलो 600 ग्राम होकर कीमती 24,000 रूपये का जप्त कर, इनके विरूद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के निर्देशन में, उनि एस.बी.एस. सिकरवार, सउनि घनश्याम मिश्रा, सउनि राजेश त्रिपाठी, प्रआर महेन्द्र, आर. आरिफ, आर. विरेन्द्र चौधरी, आर. विक्रम, आर. मनीष सोनगरा तथा आर.अरविन्द सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


गाड़ियों के कॉंच फोड़ने वाले के खिलाफ, पुलिस चाहकर भी कार्यवाही नहीं कर पा रही है


इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.10.15 को रात्रि में 3-4 बजे करीब द्वारकाधीश कालोनी इन्दौर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन गाड़ियों के कॉंच फोड़कर कालोनी में उत्पात मचाया था। उत्पाती व्यक्ति द्वारा द्वारकाधीश कालोनी में रहने वाले, जितेन्द्र पिता शंकरलाल जोशी की मारूति-800 कार का आगे वाला कांचविजय पिता वीरेन्द्र सिंह की इण्डिका कार का साईड का कांच तथा आनंद पिता बाबूलाल गोयल की अल्टो कार का साईड का कांच फोड़ दिया था। तीनों फरियादियों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन पुलिस थाना एरोड्रम पर दिया गया था, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए, उक्त घटना कारित करने वाले आरोपी निखिल पिता नारायण सिंह ठाकुर (20) निवासी 188 द्वारकाधीश कालोनी को पकड़ा गया।
      जब फरियादियों को पता चला कि उनकी गाड़ी निखिल ने फोड़ी है, तो उन्होने पुलिस थाना एरोड्रम पर आवेदन दिया है कि, आरोपी उनके पास में ही रहता है, और वह उसे अपना भतीजा मानते है,इसलिये उसके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहने बाबत्‌ लेख किया गया है।

      फरियादियों द्वारा आरोपी के विरूद्ध कोई कार्यवाहीं नहीं चाहने के कारण, पुलिस द्वारा चाहकर भी आरोपी निखिल के विरूद्ध कोई कार्यवाहीं नहीं की गई है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 15 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी, 16 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को 01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान के सामने तेजाजीनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, म.नं. 173 तेजाजी नगर इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 15 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 57 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2015 को 04 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी तथा 116 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।