Saturday, October 31, 2015

नकली क्राईम ब्रांच वाले बनकर, डरा धमकाकर वसूली करने वाले 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.10.15 को बीट आर. 3086 अनामत अली व 187 यशवंत को बीट भ्रमण के दौरान न्यू भीमनगर की महिला पुष्पाबाई ने आवाज देकर बुलाकर बताया कि कुछ लोग खुद को क्राईम ब्रान्च के पुलिस वाले बता रहे है तथा मेरे से डरा धमकाकर 10000 रूपये मांग रहे थे व 5000 रूपये ले लिये है। इस पर से बीट आरक्षकों ने पुष्पाबाई द्वारा बताये गये लोगो से पुछताछ की तो वह 6 व्यक्ति आपने आपको मानव अधिकार आयोग के सदस्य बताकर कार्ड दिखाने लगे। इस पर से आरक्षकों ने उन सभी को हिकमत अमली से थाने लेकर आये।
            फरियादिया पुष्पा पति मनोहर चौहान जाति बलाई (31) निवासी न्यू भीम नगर इन्दौर नेबताया कि, मै बंगलो पर झाडु पोछा का काम करती हूँ। दिनांक 30.10.15 को मैं, मेरे पति मनोहर व लडका संदीप घर पर थे तो दोपहर 03.00 बजे 6 लडके मेरे घर के सामने आये व मुझसे बोले कि तुम तुम्हारे लडके से अवैध काम करवाती हो। मैने बोला मै मेरे लडके से कोई अवैध काम नही करवाती हूँ तो उनमे से एक ने बोला कि हम क्राईम ब्रान्च से है तुम्हारे लडके को हम थाने लेकर जायेगे तो मैने उनको बोला कि भैया मेरे लडके को थाने मत ले जाओ तो उनमे से एक ने बोला कि चालान भरना पडेगा 10000 रूपये लगेगे। मैने बोला कि मेरे पास 10000 रूपये नही है तो उन्होने मेरे लडके को थापड मुक्को से मारपीट करने लगे। मैने उनसे बोला कि भैया मै इतने पैसे नही दे सकती हूँ तो उन्होने बोला कि ठीक है अगर तुम्हे तुम्हारे लडके को छुडवाना है तो 5000 रूपये तो देना ही पडेगे। उन लोगो ने अपने मोबाईल मे मेरे लडके का विडीयो भी बनाया तो मै डर गयी व पास मे रहने वाले राहुल भैया से 5000 रूपये उधार लेकर आई तभी वहां से दो पुलिस वाले निकल रहे थे, तो फरियादिया ने उनको आवाज देकर बुलाया व घटना बतायी तो, उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उन लोगो से क्राईम ब्रान्च मे होने का कार्डमांगा तो नही बता सके दूसरे कार्ड बताने लगे।
            पुलिस द्वारा उक्त 6 बदमाशों से पूछताछ करने पर अपने नाम 1. दिलीप पिता योगेन्द्र सिंह तोमर (27) साल निवासी 271 साईनाथ कालोनी राऊ इन्दौर,  2. शिवम पिता हुकुम पाटीदार (20) निवासी धरमपुरी सोलसिन्दा, 3. सोभित पिता लोकेश पाण्डे (22) निवासी सिलीकान सिटी इन्दौर,  4. फईम पिता शकीर मंसुरी (20) निवासी 1313 बीजलपुर इन्दौर, 5. सचिन पिता कृष्णा पाटीदार (23) निवासी गवली पलासिया महू, तथा 6. संदीप पिता हरपाल गिरी (18) निवासी इण्डोरमा मण्डलावदा नई बस्ती पीथमपुर धार का होना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा अप. क्रं.1098/15 धारा 384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, उक्त सभी 6 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपियान ने अपराध कारित करना स्वीकार किया तथा पुलिस द्वारा फरियादिया से ली गयी रकम 5000 रूपये बरामद की गयी है एवं आरोपियान के पास से मानव अधिकार आयोग सदस्य के नाम से बनाये गये पहचान पत्र भी बरामद किये गये है।

            वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के बीट आरक्षको द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए, आम जनताको नकली पुलिस बनकर कपट पूर्वक रूपये ऐठने वाले आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 167 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 31 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को 13 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शर्मा टी स्टाल के पास नंदानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, बंटी पिता शंकरलाल तथा मनोज पिता चंपालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को 18.45 बजे, नवलखा बस स्टेण्ड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, गुलाब ंिसह पिता हरिसिंह भामर तथा वीरेन्द्र पिता रूपकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थानाहीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को 20.15 बजे, 6 न्यू गौरी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले लाल सिंह पिता अमर सिंह चौहान, बब्लू चौहान पिता प्रकाश सिंह चौहान तथा  सरदारसिंह पिता सून्दर सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रूपये नगदी तथा ताश-पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा इंदौर से अवैध भांग ले जाते/बैचते हुये मिले 472 सुखलिया इंदौर निवासी रामदास पिता जानमदास अहिरवारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 01 किलो 400 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।     
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 31 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्यमें पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 107 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 गैर जमानती वारन्टी, 66 गिरफ्‌तारी तथा 132 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को 24 गैर जमानती वारन्टी, 66 गिरफ्‌तारी तथा 132 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो मेंजारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को 19.31 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने महू से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, राजमोहल्ला महू निवासी टोनी पिता भूरा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 16 हजार रूपये कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, सुनीता पति रामप्रसाद, सइमाबाई पति लखन हरिजन तथा कविता पति बबलू हरिजन तीनो निवासी नयापुरा रंगवाासा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1050 रूपये कीमत की 21 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2015 को, 14.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोलिया सरकार कीछत्री के सामने एमजी रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 177 ए श्रृद्धा श्री कॉलोनी इंदौर निवासी विकास उर्फ बंट पिता रामोतार कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।