Monday, November 9, 2015

शहजाद लाला की हत्या का सूत्रधार आरोपी बब्बू पुलिस की गिरफ्‌त में, फरार आरोपी को संरक्षण व सहायता देने वाले भी दो आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-शहर के बहुचर्चित हत्याकाण्ड (शहजाद लाला) की दिनांक 12.09.15 को जूनारिसाला में सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया था तथा घटना पर पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा अपराध क्र. 329/15 धारा302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गई थी।
            घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिहं द्वारा उक्त घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्याकाण्ड के अन्य आरोपियों को गिरफ्‌तार करते हुए, इस घटना के सूत्रधार आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान शेख पिता चांद खा निवासी कादर कालोनी खजराना इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान शेख घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी गिरफ्‌तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। पुलिसटीम को उक्त आरोपी के मुम्बई तरफ भागने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा इंदौर से सेंधवा तक हाईवे के पुलिस थानो को सूचित कर मानपुर घाट में कडी नाका बंदी कर चैकिंग शुरु की गई तो कार क्र. एमपी/09/एनआर/0054 का संदिग्ध गाड़ी, सेंधवा-बाल समुंद में पुलिस की चैकिग लगी देखकर वापस पलटकर इंदौर तरफ भागी, तो उक्त सूचना पर मानपुर घाट में नाकाबंदी करते हुए, उक्त संदिग्ध गाडी को देर रात टार्च की रोशनी में आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया किन्तु चालक ने उक्त कार को नही रोका व पुलिस की नाकाबंदी तोडकर गाडी चालक गाडी को भगाकर ले गया। पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो, उक्त गाड़ी चालक ने हाईवेरोड छोडकर, गाड़ी को पुराने एबी रोड काली कराये गांव की ओर मोड दिया, गाडी भगाने के प्रयास में आगे जाकर गाडी रोड से नीचे फिसलकर नाले में दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें फरार आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान शेख (50) निवासी 59 कादर कालोनी खजराना इंदौर बैठा था, को पकड़ा गया।

            उक्त वाहन में आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान के साथ अय्याज उर्फ गुड्डु पिता रियाज एहमद निवासी खिजराबाद खजराना इंदौर तथा इरफान पिता मो.ईशाक खान निवासी सम्राट नगर खजराना इंदौर भी थे, जो फरारी के दौरान साथ में थे व जो आरोपी को घटना दिनांक से फरार रखने व पुलिस गिरफ्तारी से बचाने में मदद कर संरक्षण दे रहे थे, इनको भी प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है। उक्त हत्या काण्ड के सूत्रधार आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान की गिरफ्‌तारी पर 15 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे पुलिस थाना सदर बाजार व उनकी टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए घैराबंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


हत्या के प्रकरण का फरार आरोपी, पुलिसथाना मानपुर द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-पुलिस थाना मानपुर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 3.11.15 को अपराध क्रमांक 362/14 में हत्या के प्रकरण में फरार मुखय आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            घटना दिनांक 3.11.15 को हत्या की घटना कारित कर, आरोपी लालू उर्फ लालसिंह पिता आसाराम डाबर, मौके से ही फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 9.11.15 को आरोपी लालू को ग्राम शेरकुंड के पास से गिरफ्‌तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में, सउनि जगदीश सोलंकी, सउनि बी.एल. सोलंकी तथा प्रआर. जगदीश की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को 08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला के पास इंदौर से  अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, यहीं पर रहने वाले राजा उर्फ राजेश पिता मनोहर मालवीय   को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 09 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों वअसमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्‌तारी तथा 43 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को 10 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्‌तारी तथा 43 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 13 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-पुलिस थाना एरोड्रमद्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कीम नं. 155 व स्कीम नं. 51 संगम नगर इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, अनिल पिता बाबूलाल कौशल, मनोज पिता किशोरचंद्र प्रजापति, लल्ला पिता मोहनसिंह, गिरीश पिता रमेशचंद्र व्यास, धर्मेन्द्र पिता बलरामसिंह, मो.नईम पिता अ.रहीम खान, जगजीत पिता सरमुखसिंह, रणजीत सिंह तथा राकेश पिता उत्तमचंद शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 60 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, दिनेश पिता नवलसिंह, अनिल पिता नवलसिंह, अजय पिता हरि बंजारा तथा पुखराज पिता मोतीसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी तथा ताश-पत्ते व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को 13.00 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिरगोदा गौतमपुरा रोड़ देपालपुर से  अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, बिरगोदा निवासी शहजाद पिता हैदर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
               
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को 13.20 बजे, होली चौक राजमोहल्ला महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 2112 राजमोहल्ला महूं निवासी अलकेश पिता महेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2015 को 01.55 बजे, 60 फीट रोड़ द्वारिकापुरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 761 आकाश नगर इंदौर निवासी सिकिन्दर सिंह पिता बचपन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।