Wednesday, November 25, 2015

चोरी की गाडियों से शराब तस्करी करने वाले कंजर गिरोह के दो आरोपी हजारों की शराब सहित गिरफ्‌तार


इंदौर दिनांक 25 नवम्बर 2015 :-
पुलिस थाना हीरानगर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल से शराब परिवहन कर कहीं से लेकर आयेगे। सूचना पर थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया द्वारा उपनिरीक्षक पूरण सिंह सोलंकी, आर देवेन्द्र सिंह जादौन, आर प्रवीण सिंह, प्रआर लक्ष्मण वास्कले की एक टीम का गठन किया तथा सूचना के आधार पर टीम को कबीट खेडी भेजा। टीम को कबीट खेडी नाले की तरफ से दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल पर दोनो तरफ लटके झोलो से आते दिखे तो पुलिस टीम ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा तथा झोलो की तलाशी ली गयी तो करीब 07 पेटियों मे भरी 17 हजार 500 रूपये कीमत की 350 क्वाटर कुल 63 लीटर देशी मदिरा प्लेन पाई गयी जिसे मौके पर जप्त किया गया। आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. आरोपी सचिन पिता सुनील उर्फ भरत सिसोदिया निवासी पीपल रावा देवास  एवं 2. संतोष हाडा पिता कोक सिंह हाडा जाति कंजर निवासी पीपल रावा बताया जिन्हे गिरफ्‌तार किया गया। आरोपियों के पास से मोटर साइकिल के कागजात के बारे में पूछतांछ करने पर कोई संतोषजनक जानकारी नही दी है। आरोपी कंजर गिरोह के सदस्य होकर देवास के पीपल रावा से इंदौर आकर दो पहिया वाहन चुराकर तथा चोरी की इन गाडियों से शराब की तस्करी करते थे। हर बार शराब तस्करी के लिये अलग-अलग गाडियो को प्रयोग करते थे। पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्‌तार कर मोटर साइकिल के संबंध में एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रो से हुई वाहन चोरियों के संबंध में पूछतांछ की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 25 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को 15 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-9 रोड़ महक वाटिका के पास खजराना इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें रामकृष्णबाग कालोनी खजराना निवासी शेरू सोलंकी पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 635 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, न्यायनगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, रामकृष्णबाग कालोनी खजराना निवासी विनोद पिता सुभाष को पकडा गया। 9600 रूपये कीमत की 240 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2015-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवामिल देशी कलाली के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 52 न्यू देवास रोड़ शनि मंदिर के पीछे मालवामिल इन्दौर निवासी नितिन पिता मंगलसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 25 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24  नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 56 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को 12 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को 22.30बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेतमण्डी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, दुर्गा माता मंदिर के पास 130 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी मुन्ना पिता दीपक अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2015 को 11.30 बजे, मच्छीबाजार देशी कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, एम-32 जनता क्वार्टर पाटनीपुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।