Thursday, December 10, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को 08 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 301 गौरी नगर इंदौर निवासी दीपक उर्फ पिन्टू पिता किशनराव नेवसे तथा 1/14 नंदानगर इंदौर निवासी गोलू उर्फ दिनेश पिता केशरसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1150 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी 02 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना से.कोतवाली द्वाराकल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मच्छी बाजार रानीपुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 108 आईडीए बिल्डिंग नार्थ तोडा इंदौर निवासी विजय उर्फ जुग्गू पिता किशोर कुरील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 कीमत की 10 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को 20.50 बजे, पाटनीपुरा जीण माता मंदिर के सामने मेन रोड इंदौर से अवैध भांग ले जाते/बैचते हुये मिलें, 301 गोमा की फेल इंदौर निवासी कमलेश पिता ओंकारलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध गीली पिसी भांव जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दसम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को, 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास भागीरथपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 563 भागीरथपुरा इंदौर निवासी सूरज उर्फ सोनूपिता आनंद ंिसह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को, 20.45 बजे, देशी शराब की कलाली के सामने खालसा चौक के पास निरंजनपुर इंदौरन से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, आईडिया बिल्डिंग मल्टी नं. 2 कमरा नं. 7 इंदौर निवासी शुभम पिता जगदीश गहलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 10 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 62 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वालेसंदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 35 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

कविता रैना हत्याकांड का पर्दाफाश, बुटिक संचालिका का पति ही निकला हत्यारा

           
इन्दौर 09 दिसम्बर 2015-दिनांक 24.08.15 को पुलिस थाना कनाडिया पर कविता पति संजय रैना 31 साल निवासी मित्रबंधु नगर इंदौर के गुम हो जाने पर गुमशुदगी दर्ज की गई। दिनांक 26.08.15 को पुलिस थाना भंवरकुआं क्षैत्र में तीन इमली स्थित पुलिया के नीचे नाले में कचरे के ढ़ेर में एक महिला का शव छह टुकड़ों मे कटी हुई हालत में एक बोरी में भरकर फेका हुआ मिला। इस पर थाना भंवरकुआं पुलिस द्वारा अज्ञात शव को जोड़ा गया तो उसकी शिनाखत थाना कनाड़िया की गुमशुदा महिला कविता पति संजय रैना के रूप में हुई । इस पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अपराध क्रमांक 687/15 धारा 302,201 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
                        उक्त जघन्य हत्याकांड के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर तथा थाना भंवरकुआं व अन्य थानों की संयुक्त टीम गठित कर, निर्देशित किया गया।
                        इस जघन्य हत्याकांड के संबध में उक्त टीम द्वारा कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिनमें से कुल 177 मुखय संदिग्ध व्यक्तियों कों चिन्हित कर उनसे सघन पूछताछ की गई। कविता रैना मुखय रूप से बड़नगर (ग्राम कुलावदा) जिला उज्जैन की रहने वाली थी, अतः उसके परिवार , रिश्तेदारों एवं पति संजय रैना को भी संदिग्ध मानकर टीम द्वारा पूछताछ की गई । इसी कड़ी में महेश पिता शंभूनाथ 32 साल निवासी आलोक नगर मूसाखेड़ी इंदौर पर अधिक शंका होने पर उसके संबध में कई साक्ष्य एवं जानकारी लेकर तथा तकनीकी कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही पर से कविता रैना हत्याकांड का चौकाने वाला खुलासा हुआ ।


                        संदिग्ध महेश की पत्नी मीनाबाई वैभव नगर में किराये से दुकान लेकर महिलाओं के कपड़े की सिलाई का काम करती थी, दुकान पर मीनाबाई के पति महेश का आना-जाना था । महेश आस-पास की कालोनियों से कपड़े सिलवाने आने वाली महिलाओं पर नजर रखता था कि उन महिलाओं को किसी प्रकार से अपने चंगुल में फंसाकर उन्हें ब्लेक-मेल कर उनसे कैसे पैसा कमाया जाये। इसी उद्देश्य से उसने दिनांक 20.08.15 को वैभव नगर में अपनी पत्नी मीनाबाई की दुकान के सामने एक साड़ी ब्लाउज की दुकान खोलने हेतु एक दुकान किराये पर लेकर अपना स्वयं का व्यापार शुरूकर दिया था । कविता रैना के द्वारा अपना एक सूट सिलने के लिये मीनाबाई को दिया था जिसे लेने के सिलसिले में वह कई बार मीनाबाई की दुकान पर गई थी। कविता द्वारा कई बार दुकान पर आने-जाने के दौरान मीनाबाई का पति महेश उस पर भी अपने उक्त उद्देश्य को पूरा करने हेतु नजर रखने लगा था । दिनांक 24.08.15 को कविता द्वारा दुकान पर अपना सूट लेने आने पर महेश द्वारा कविता रैना को उसकी पत्नी मीनाबाई का अपनी बुटिक की दुकान पर नहीं आना बताया और कहा कि आपके सूट में इंटरलॉकिंग का काम बाकी है और आपका सूट घर पर रखा है मेरे यहां इंटरलॉकिंग की मशीन नहीं है इंटरलॉकिंग मशीन मेरे दोस्त के यहां मेरे घर के पास में ही है आप वहां पर फिटिंग देखकर बता देना तो सूट कंप्लीट कर दूंगा। महेश ने कविता को कहा कि मैंने अपनी अलग से साड़ी ब्लाउज की नयी दुकान खोली है आपको साड़ियां व ब्लाउज लेना हो तो आप देख लो तो कविता ने महेश की नई दुकान पर साडियां देखी तो उसे कोई भी साडी पसंद नहीं आयी। महेश ने कविता से कहा कि आप तो मेरे साथ आई.डी.ए. कालोनी में मेरे दोस्त के घर पर चलो वहां पर इंटरलॉकिंग मशीन पर काम करके आपका सूट दे दूंगा । चूंकि राखी का त्यौहार नजदीक था इसलिये महेश द्वारा सूट उसी दिन देने का कहने पर कविता, महेश के साथ आई.डी.ए. कालोनी गई। आई.डी.ए. कालोनी में महेश  अपने दोस्त के किराये के मकान पर कविता को लेकर मकान के अंदर गया और अपने उक्त उद्देश्य की पूर्ति के चलते महेश द्वारा इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देकर कविता के शव के टुकड़ों को बोरी में रखकर, उसी के दो पहिया वाहन मे रखा और शव की बोरी को तीन इमली स्थित पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया। इसके बाद महेश, कविता का दो पहिया वाहन लेकर नवलखा बस स्टेंड गया और वहां पर कविता का वाहन इस उद्देश्य से रखा दिया कि पुलिस व लोगों की नजर में यह आये कि कविता अपना दो पहिया वाहन बस स्टेंड पर रखकर कहीं बाहर चली गई है। लेकिन आरोपी पुलिस की नजरो से बच न सका।


अनावश्यक कॉल कर, अपनी ही टीचर को परेशान करने वाला आरोपी छात्र,वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को उसके फोन नम्बर पर बार-बार कॉल कर, परेशान करने वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने आवेदन दिया था कि विगत दो माह से उसके फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा है।
            उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात नम्बर की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त नम्बर अंकित पिता गोपाल बौरासी (18) निवासी म.नं. 580/7 मुखर्जी नगर बाणगंगा इन्दौर का होना पाया गया। जांच में पता चला कि आवेदिका एक शिक्षिका है एवं अनावदेक अंकित उनका छात्र है, अंकित ने आवेदिका का नम्बर पता कर, अज्ञात नम्बर से उन्हे बार-बार कॉल कर रहा था, जिससे परेशान होकर आवेदिका द्वारा शिकायत की गई। जांच पर से आरोपी अंकित बौरासी के विरूद्ध अपराध थाने पर धारा 509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना बाणगंगा को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।