Saturday, December 12, 2015

अंधेकत्ल का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर 12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 28-29 नवंबर 15 की दरम्यानी रात में ग्राम बरोदा पंथ पुलिया के पास भेरूलाल आंजना निवासी झिरोलिया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिस पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश, कर शीघ्र आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांवेर श्री आर.के. सिंह व थाना प्रभारी सांवेर श्री रामगोपाल दीक्षित के नेतृत्व में टीम का गठन कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
            पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मृतक की पत्नी मनीषा के कथनों के आधार पर मृतक के जीजा ईश्वर पिता रामचंद्र आंजना निवासी ग्राम खल्लाना को पकड़कर, कडी पूछताछ की गई तो, उसने बताया कि मृतक भेरूलाल शराब की आदत के कारण 45 बीघा जमीन में से 15 बीघा बेच चुका था, और शेष संपत्ति भी बेचने के आभास में पत्नि को हिस्सा न मिलने से उसने योजना बनाकर उज्जैन के तांत्रिक भय्यू महाराज उर्फ निक्सन एंथोनी को दो लाख रूपये में भेरूलाल की हत्या करवाने हेतु सुपारी दी थी। इस पर भय्यू महाराज उर्फ निक्सन ने अपने सहयोगी ग्राम पंवासा निवासी जितेन्द्र पिता श्रवण पांचाल एवं अरूण पिता रामप्रसाद को 25-25 हजार रूपये देकर तैयार कर योजनानुरूप अरूण की मोटर सायकल नं. एमपी/09/क्यूवी/4274 से 28 नवंबर की रात में भय्यू महाराज उर्फ निक्सन, जितेन्द्र एवं अरूण उज्जैन से रवाना होकर ग्राम झिरोलिया आये एवं मृतक भेरूलाल को साथ में लेकर उसके चंन्द्रावतीगंज स्थित कमरें पर शराब पी एवं झिरोलिया में मृतक के घर जाते समय बरोदा पंथ पुलिया पर गाडी रोककर मृतक को जितेन्द्र एवं अरूण ने पकड़ा व भय्यू महाराज उर्फ निक्सन ने भेरूलाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर पुलिया के नीचे लाश पटक दी। पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी ईश्वर, जितेन्द्र एवं अरूण को गिरफ्तार किया गया, भय्यू महाराज उर्फ निक्सन एंथोनी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

            उपरोक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियोंको पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सांवेर श्री रामगोपाल दीक्षित के नेतृत्व में चन्द्रावतीगंज चौकी प्रभारी अमित सक्सेना, सउनि वीरेन्द्रसिंह गौर, सउनि कमलेश मिश्रा, प्रआर. दिनेश, आर. सुजय, आर. अविनाश, आर. उमेश, तथा सैनिक भगतसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


महिलाओं को अनावश्यक मैसेज व कॉल करके परेशान करने वाला आरोपी, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर 12 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा महिलाओं को अनावश्यक मैसेज व कॉल करके, परेशान करने वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली महिला ने आवेदन दिया था कि विगत कुछ समय से उसके मोबाईल नम्बर पर, उसकी बेटी के सबंध में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार मैसेज व कॉल कर परेशान किया जा रहा है, और बेटी से बात नहीं होने पर, उक्त व्यक्ति परिवार के लोगों को धमका रहा है।
            उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात नम्बर की जानकारी प्राप्त करने पर ये नम्बर नीरज पिता रामगोपाल (22) निवासी म.नं.145 इन्द्रा एकता नगर मूसाखेड़ी इन्दौर का होना पाया गया। जांच में पता चला कि आरोपी नीरज इलेक्ट्रिक का काम करता है, जो लोगो के घरों में जाकर काम करके, उनमें रहने वाली महिलाओं के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर, फर्जी सिम का उपयोग करके उनको मैसेज व कॉल करके परेशान करता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महिलाओं से बात करने के लिये, उनके नम्बर पर रिचार्ज भी करवाता था और इसके बाद भी फोन नहीं आने पर उन महिलाओं को धमकाता था। उक्त आरोपी द्वारा करीब 50 से अधिक महिलाओं को  मैसेज व कॉल करके परेशान किया गया था, जो आज पुलिस की गिरफ्‌त में आया। जांच पर से आरोपी नीरज के विरूद्ध अपराध थाने पर धारा 509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना हीरा नगर को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 12 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आज दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को, 16.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती बाबा मंदिर पुरानी पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1528/22 नंदानगर निवासी बाबू उर्फ विशाल पिता सुभाष बाथरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को, 14.30 बजे आदिनाथ मंदिर के ओंटले के पास नायता मुण्डला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अरूण पिता रघु, सतीश पिता सीताराम, राहुल पिता माणकचंद तथा सलीम पिताआलम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1360 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 314/1 लालगली परदेशीपुरा इंदौर तथा दुबे के मकान के पास शिवाजी नगर इंदौरसे अवैध भांग ले जाते/बैचते हुये मिलें, लालगली परदेशीपुरा निवासी जितेन्द्र पिता वीरेन्द्र प्रजापत तथा 336 शिवाजी नगर निवासी रूपक पिता अजय तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 12 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों वअसमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 77 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को 04 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 29 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा आज दिनांक 12 दिसम्बर 2015 को, 03.30 बजेमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भिश्ती मोहल्ला चौक इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मो. रज्जाक पिता अब्दुल गफूर, मोह. शोकत पिता मोह. हनीफ, मोह. जावेद पिता मोह मुस्ताक, मुन्नवर पिता कुरशेद, अरविन्द पिता रामभरोसे, मोह. नासिर पिता मोह. इब्राहिम, दशरथ पिता रामनारायण पंवार, तोसीफ पिता रऊफ खान, विजय पिता बेन्दीराम साहू, धीरेन्द्र पिता आरबी सिंह, राकेश पिता जानकीलाल सिसोदिया, प्रकाश पिता देवीसिंह परमार, शकील पिता सलीम खान, पिन्टू पिता श्यामलाल चौहान, मनीष पिता रामसिंह रघुवंशी, मोह. साजिद पिता मोह. मुन्ना खां, मुजफ्‌फर पिता सुभान खान, परवेज पिता इब्राहिम खान, इमरान, इरफान, मो. जुबेर, मोह. शरीफ, मोह. मुन्ना, लवकुमार सेन तथा मोह. खालिद लगडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 01 लाख 54 हजार 900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को, 17.30 बजे संजय गाधी कॉलोनी लेट्रिनप के पास महू से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले किशोर पिता कन्हैयालाल, नितिन पिता रमनलाल, रोशन पिता कन्हैयालालवर्मा तथा महेन्द्र पिता देवराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1410 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 55 हरिहर नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले बाबूलाल पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को, यश ढाबा एबी रोड राऊ तथा न्यू यश ढाबा एबी रोड राऊ से अवैध शराब बैचते/पिलाते हुये मिलें, यश ढाबा निवासी हरीनारायण पिता परमानंद तथा स्टेशन रोड निवासी राजू पिता प्रकाशचंद्र सोनारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 बॉटल अंग्रेजी शराब तथा 02 बॉटल बियर जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 दसम्बर 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को, 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आकाश नगर पावर हाउस के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 113 आकाश नगर इंदौर निवासी सतनाम उर्फ चापा पिता अमृत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।