Saturday, December 19, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 19 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                      09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                             03 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                 अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2015 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम माचला इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम माचला निवासी सतपाल सिंह पिता सुरेश सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1020 कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 19 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                           07 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        06 गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2015 को 06 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                               अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कलदिनांक 18 दिसम्बर 2015 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, लक्ष्मणपुरा मंदिर के पीछे गली में से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गोविंद कालोनी निवासी हेमन्त पिता संतोष जादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दो वाहन चोर गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधों पर नियत्रंण हेतु संदिग्ध वाहनों की चैकिंग व संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी सघन तरीके से करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोरों को गिरफ्‌तार गिया। 
    आज दिनांक 19-12-15 को पुलिस थाना जूनी इंदौर के उपनिरीक्षक आर.डी.गोयल एवं उनकी टीम द्वारा साधुवासवानी नगर में चेकिंग करते हुए एक व्यक्ति को सफेद रंग की एक्टिवा MP-09/SK/7329 लेकर घुमते हुए देखा गया, संदिग्ध लगने पर, व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा तथा उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इमरान पिता मदीन खान निवासी कोहिनूर कालोनी का होना बताया | आरोपी इमरान से उक्त गाड़ी के कागजात एवं लायसेंस पूछने पर उसके द्वारा  नहीं होना बताया तथा उक्त गाड़ी चोरी करना बताया | उक्त गाडी अप.क्र. 633/15 धारा 379 भादवि में पूर्व में चोरी गई थी जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जप्त किया गया | आरोपी ने पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्र के अनतर्गत अन्य गाडियों का चोरी करना बताया जिसने गाडियों को अपने घर कोहीनूर कालोनी में घर के सामने खडीं करना बताया। जिस पर आरोपी को ले जाकर कोहीनूर कालोनी घर के सामने से गाड़ी न. MP-09/SE/7101, जो कि थाना के अप.क्र. 223/15 धारा 379 भादवि में तथा एक अन्य गाड़ी MP-09/MB/9534 जो अपराध क्रमांक 472/15 धारा 379 भादवि में चोरी की गाडिया होने से जप्त किया गया |  
इसी प्रकार एक और अन्य मामले में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की सिंधी कालोनी में गली नंबर एक में थाना क्षेत्र की चोरी गई गाड़ी एक व्यक्ति के पास है । सूचना की तस्दीक करते हुए उनि. आर.एस.राजपूत को उनकी टीम के साथ रवाना किया गया । सिंधी कालोनी के गली नं. 1 में रहने वाले अच्छू उर्फ अशोक पिता भगवानदास नंदवानी के पास मिली गाडी  MP-43/BA/3801 के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी अच्छू उर्फ अशोक ने उक्त गाडी चोरी की होना बताया | जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त गाडी जप्त की गई |