Tuesday, December 22, 2015

नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के यातायात रूट की ट्रेकिंग कर, वाहनों को पकड़ा गया




इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा जिला इन्दौर में 15 चौराहों पर आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम के तहत लगाये गये कैमरों के माध्यम से विशेषकर रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है। पिछले 3 महिनों में 51 वाहन चालक ऐसे थे, जिनके द्वारा 2 या 2 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया था, ऐसे वाहन चालक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई। इसमें से 5 वाहन स्वामियों का पता परिवर्तित हो जाने के कारण, इनके ई-नोटिस तामिल नही हो पायें थे, लेकिन यह वाहन स्वामी इसी शहर में रहकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम से इन वाहनों को पिछले एक माह में चौराहों से गुजरने वाले स्थानों का लॉग तैयार किया गया तथा चौराहों पर कार्यरत यातायात पुलिसकर्मी को सूची देकर वाहनों को ट्रेक कर कार्यवाही करवाई गई। यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस कार्यवाही के परिपेक्ष्य में आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम के तहत बनाये गये चालानों में गत 2 दिवसों में 1071 चालानों से राशि रूपये 5,52,000/- रूपये का शमन शुल्क प्राप्त किया गया। इन्दौर यातायात पुलिस यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

शराब व्यवसायी पर पिस्टल से प्राण घातक हमला करने वाला जिलाबदर बदमाश व उसके भाईयों सहित चारों आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार




इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.12.15 को फरियादी राकेश पिता सुखलाल निवासी कुशवाह नगर, जो कि शराब व्यवसायी है, अपने साथियों के साथ अवैध शराब की सूचना संकलन हेतु निकला था। तभी रास्ते में सुगंधा नगर निवासी सुरेश यादव जो कि अवैध शराब का कारोबार करता है,  इसके लड़के करण,  अर्जुन व बाबू ने साथी बबलू पिता शिवराम के साथ मिलकर, पिस्टल, तलवार एवं चाकू से फरियादी राकेश व उसके साथियों पर हमला कर, फरियादी पर पिस्टल से फायर किया व तलवार से वार किया, जिससे फरियादी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गोकुलदास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उक्त सूचना पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अप. क्रं 1176/15 धारा 307,34 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान आरोपियों की पतारसी कर, चारो आरोपियों करण, करण, अर्जुन, बाबू तथा बबलू को गिरफ्‌तार किया गया है तथा इनसे घटना में प्रयुक्त पिस्टल, तलवारें व चाकू जप्त किया गया है। आरोपी करण व अर्जुन थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाश है व आदतन अपराधी है। आरोपी करण के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के 18 अपराध तथा अर्जुन के विरूद्ध 09 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी करण को जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा जिलाबदर किया गया था जिसका उल्लंघन कर, आरोपी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी करण के विरूद्ध धारा 14 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध हथियारों के प्राप्ति स्त्रातों के बारें में भी पूछताछ की जा रही है।
            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


रात्रि में महिला को कॉल कर अश्लील बातें कर परेशान करने वाला आरोपी, वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में




इन्दौर 22 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा महिला को रात्रि में मोबाईल पर अनावश्यक कॉल कर अश्लील बातें कर परेशान करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एरोड्रमक्षेत्रान्तर्गत रहने वाली महिला ने ऑन लाईन शिकायत की थी कि, उसके मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में बार-बार कॉल कर व अश्लील बातें कर परेशान कर रहा है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात नम्बर की जानकारी प्राप्त करने पर वह नम्बर विक्की पिता रामप्रसाद पटेल (21) निवासी छोटा टिगरिया थाना देवास जिला देवास का होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा जांच की गई तो आरोपी विक्की महिला का परिचित ही निकला, जिसे पुलिस द्वारा हिकमतअमली से बुलाकर पकड़ा गया। जांच पर से आरोपी विक्की के विरूद्ध अपराध थाने पर धारा 509, 507 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना एरोड्रम को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम के सउनि सोहन पाटीदार, आर. रंजीत तथा आर. देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 22 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 23 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 16 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा आज दिनांक 21 दिसम्बर 2015 को 19.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चौराहा रिक्शा स्टेण्ड के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 348 न्यू गौरीनगर इंदौर निवासी गौरव पिता नंदकिसोर चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1650 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 22 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 दिसम्बर2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2015 को 02 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।