Tuesday, December 29, 2015

क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर, पुलिस थाना देपालपुर एवं तेजाजी नगर क्षेत्र से अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्‌तार




इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रारम्भ किये गये क्राईम वॉच पर, नव वर्ष के आगमन पर शहर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो द्वारा शराब इक्ट्‌ठा करने की सूचना जागरूक जनता द्वारा क्राईम वॉच पर दी गयी। उक्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच द्वारा टीम का गठन कर पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रांतर्गत दबिश दी गई, तो वहां पर से एक बोलेरो जीप क्र. एमपी/09/सीज/7976 सहित आरोपी राजेन्द्र पिता फूलचन्द चौकसे (40) नि. गली नं. 4 बनेडिया रोड देपालपुर एवं हेम सिंह पिता गिरधारी नागर (45) नि. धाकड सेरी देपालपुर को पकडा गया पुलिस द्वारा जीप को चेक करने पर उसके के अंदर रखी 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी। घटना स्थल थाना देपालपर क्षेत्र का होने से उक्त दोनों आरोपियों को पकड़कर, मय बोलेरो व अवैध शराब सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना देपालपुर के सुपुर्द किया गया है। जिस पर से पुलिस थाना देपालपुर द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 473/15 धारा 34(2) आबकारीएक्ट का अपराध पंजीबद्व कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम द्वारा थाना तेजाजी नगर क्षेत्र से आरोपी गणेश पिता ब्रम्हपाल (25) नि. लुहीया पो. बसीया जिला इटावा को 2 पेटी अग्रेजी शराब सहित पकडा गया। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तेजाजीनगर के सुपुर्द किया गया, जिस पर से अप.क्र. 496/15 धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।
            इस प्रकार इंदौर की जागरूक जनता द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहर में बिक रही अवैध शराब की सूचना क्राइम वॉच पर दी गई, जिस पर इंदौर पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वालो को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। शहर की जागरूक जनता की सूचना पर, इन्दौर पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।



हत्या के प्रकरण का, पैरोल से फरार दस हजार का ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफत में




इन्दौर 29 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशन में, पैरोल से फरार आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, क्राईम ब्रांच की टीम को वर्ष 2006 से हत्या के प्रकरण में पैरोल से फरार आरोपी हेमला पिता सेकडिया निवासी ग्राम आंगल गोटा थाना चांदपुर जिला अलीराजपुर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

            उल्लेखनीय है कि थाना चांदपुर के ग्राम आंगल गोटा निवासी हेमला पिता सेकडिया के खेत में लगी लकड़िया काटने के विवाद को लेकर हुए झगडे के प्रतिशोध में, हेमला पिता सेकडिया द्वारा गुदला की फालिये से हत्या कर दी गई थी। जिस पर पुलिस थाना चांदपुर के वर्णित अपराध में आरोपी हेमला को माननीय न्यायालय से दोषसिद् पाया जाने से वर्ष 1998 मे जिला जेल अलीराजपुर से सेंट्रल जेल इन्दौर हस्तांतरित कर दिया गया था। बन्दी हेमला 8 वर्ष तक सेंट्रल जेल इन्दौर में बन्दी रहा हैं, जहां से दो बार पैरोल प्राप्त कर चुका था, वर्ष 2006 में तीसरी बार पैरोल पर रिहा होकर, आरोपी के पैरोल से फरार हो जाने पर जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एम.जी. रोड इन्दौर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफतारी हेतु हरसंभव प्रयास करते हुए, लगातार दबिश दिये जाने पर अधिंकाशतः आरोपी गुजरात भाग जाता था। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा आरोपी हेमला की गिरफ्‌तारी हेतु पूर्व घोषित ईनाम राशि में वृद्वि कर, दस हजार रूपयें का ईनाम की घोषित किया गया था।
क्राईम ब्रांच टीम को उक्त आरोपी के बारें में सूचना प्राप्त होने पर, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम को निर्देशित किया जाकर पुलिस थाना चांदपुर भेजा गया जहां स्थानीय पुलिस की मदद से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा वर्ष 2006 से पैरोल से फरार आरोपी हेमला पिता सेकडिया को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


महिला को अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला आरोपी, वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में, आरोपी रोड़ पर पड़ी हुई मिलीं, सिम से कर रहा था परेशान



इन्दौर 29 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा महिला के मोबाईल पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली महिला ने शिकायत की थी की उसके मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार बार अश्लील मैसेज कर परेशान किया जा रहा है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात नम्बर की जानकारी प्राप्त करने पर वह नम्बर जय प्रकाश यादव निवासी मक्सी का होना पाया गया। पूछताछ में जय प्रकाश ने बताया की उक्त मोबाईल/सिम अरविंदो हॉस्पिटल के पास गुम हो गई थी। इस पर वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन पिता शैलेन्द्र श्रीवास्तव (23) निवासी वीणा नगर इंदौर को हिकमतअमली से बुलाकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया की उक्त सिम, उसे रोड पर पड़ी हुई मिलीं थी, जिससे वह आवेदिका को मैसेज कर रहा था। आवेदिका और अनावेदक आपस में रिश्तेदार है,  आपसी रंजिश के चलते आरोपी अमन, आवेदिका को अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा था। जांच पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध थाने पर धारा 509, 507 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना एमआईजी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम के सउनि सोहन पाटीदार, आर. रंजीत तथा आर. देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


साहस एवं सतर्कता के लिये सम्मान




इन्दौर 26 दिसम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना सराफा के क्लाथ मार्केट में लूट के अपराध में अपराधियों को पकड़ने में मदद करने वाले श्री सुशील गंगवाल एवं श्री इमरान को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक से सम्मानित किया गया है।
दिनांक 26.12.15 को पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत एमटीएच क्लाथ मार्केट में फरियादी सुशील पिता माणकचंद गंगवाल निवासी मल्हारगंज की एमटीएच क्लाथ मार्केट स्थित दुकान नम्बर 326 पर जब वह पहुचंकर साफ-सफाई कर रहे थे, तो वहां पर 2 बदमाश आये और उनकी दुकान में घुसकर, फरियादी सुशील पर चाकू से हमला किया व उनकी सोने की चेन एवं मोबाईल लूट कर, एक सफेद रंग की एक्टिवा पर भाग गये थे। फरियादी सुशील द्वारा घायल होने के उपरांत भी बदमाशों का पीछा किया तथा एक अन्य नागरिक इमरान पिता अब्दुल जब्बार निवासी 116 केशव नगर धार रोड़ इन्दौर के द्वारा उक्त सफेद रंग की एक्टिवा क्रं एमपी/09/एसएम/8387 को देखा व बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे भाग गये। वाहन क्रंमाक की उक्त जानकारी के आधार पर ही पुलिस को लूट की घटना के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
उक्त दोनों नागरिकों द्वारा साहस एवं सतर्कता का परिचय देते हुए आरोपियों का पीछा कर उन्हे पकड़वाने में पुलिस की मदद की गई। अतः इनके उत्साहवर्धन हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा श्री सुशील गंगवाल को प्रशंसा-पत्र तथा श्री इमरान को प्रशंसा-पत्र एवं नगद पारितोषिक प्रदाय कर सम्मानित किया गया है।