Sunday, July 31, 2016

सूदखोर से परेशान होकर महिला द्वारा आत्महत्या के प्रकरण में, आरोपी सूदखोर पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-दिनांक 27.07.16 को चौईथराम अस्पताल से पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर सूचना प्राप्त हुई थी कि इन्दुमति माहेश्वरी पति भगवानदास माहेश्वरी निवासी उषानगर इन्दौर जहरीली वस्तु पी लेने से उपचार के लिये भर्ती हुई है। इस पर अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा जांच प्रारम्भ की गयी थी, इसी दौरान इन्दुमति को उपचार हेतु उसके परिवार वालो ने एमवायएच भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान इन्दुमति की दिनांक 28.07.16 को मृत्यु हो गयी, जिस पर पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा मर्ग पंजीबध्द कर जांच प्रारम्भ की गयी। जांच के दौरान घटना के चश्मदीद साक्षियो के कथन पर यह ज्ञात हुआ कि टीटू चौहान नाम का व्यक्ति जिससे इन्दुमति के पति भगवान दास द्वारा व्यापार के लिये दो लाख रूपये उधार लिये थे जिसके 20 प्रतिशत ब्याज की दर से टीटू चौहान लगभग चार-साढ़े चार लाख रूपये वसूल कर चुका है। भगवान दास से उक्त रूपयों की वसूली हेतु उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है। टीटू चौहान के आये दिन मारपीट करने व धमकाने से प्रताडित होकर भगवान दास घर छोडकरचला गया। जिस पर टीटू चौहान इन्दुमति को पैसो के लिये परेशान करने लगा व धमकाने लगा। दिनांक 27.07.16 की रात लगभग पौने बारह बजे टीटू चौहान, इन्दुमति के घर आया व उनके साथ गाली गलौच कर अभद्रता करते हुये पैसो के लिये धमकाने लगा, इसी दरम्यान इन्दुमति द्वारा टिटू चौहान की मौजुदगी में पेस्टीसाईड पी लिया था, यह देखकर टीटू चौहान घटना स्थल से भाग गया। इन्दुमति के परिजनो ने 100 डायल पर फोन किया जिस पर एफआरवी (फार्स्ट रिसपान्स व्हीकल )पहुंची व इन्दुमति को चौईथराम अस्पताल एडमिट करवाया जहां से प्रथम उपचार के उपरान्त परिजन उपचार हेतु इन्दुमति को एमवायएच लेकर गये, जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
उक्त संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर अपराधी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा इन्दुमति की मृत्यु की सूचना पर घर पर आये उनके पति भगवानदास के कथन लिये गये जिन्होने बताया कि वे टीटू चौहान के डर से राजस्थान चले गये थे। टीटू चौहान के द्वारा भगवानदास कोमारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना तथा टीटू चौहान की प्रताडना से तंग आकर ही पत्नी इन्दुमति द्वारा जहर खा लेने की घटना हुई है। उक्त घटनाक्रम पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा टीटू चौहान निवासी अहिर खेडी के खिलाफ धारा 306 भादवि एंव धारा 3 मध्यप्रदेश ऋणियो को संरक्षण अधिनियम 19.37 के अन्तर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान टीटू चौहान उर्फ विकास सिह चौहान पिता अशोक सिह (32) साल निवासी 145 विदुर नगर नगर, अहिरखेडी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है एंव उन दस्तावेजो को जप्त किया जावेगा जो भगवान दास माहेश्वरी को कर्जा देते वक्त टीटू चौहान द्वारा लेख करवाये गये थे। आरोपी टीटू चौहान अपराधिक पृवृति का होकर इसका पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी है पूर्व में थाना राजेन्द्रनगर व थाना चन्दननगर में हत्या के प्रयास ,चाकूबाजी धमकाने मारपीट के प्रकरणो में गिरफ्तार हो चुका है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री दिलिप गंगराड़ें व उनकी टीम का सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना जूनी इंदौर के आरक्षक नीरज और राहुल बने " पुलिस ऑफिसर ऑफ़ द वीक"


मानव दुर्व्यापार दिवस'' के उपलक्ष्य में नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा जन जागरण अभियान का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-आज दिनांक 31 जुलाई 2016 को ''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' के अवसर पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में मानव दुर्व्यापार एव बच्चों की सुरक्षा हेतु आम जनता में जागृति हेतु एक जन जागरण अभियान का शुभारंभ, नगर सुरक्षा समिति इन्दौर के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा के नेतृत्व में 11.00 बजेरीगल तिराहे से किया गया।
इस दौरान श्री रमेश शर्मा के साथ नगर सुरक्षा समिति इंदौर के अमरजीत सिंह सूदन, तरणजीत सिंह छाबड़ा, जुगल किशोर गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा सदस्यगणों ने जागरण अभियान के तहत मानव व बच्चों की तस्करी की रोकथाम हेतु, पम्पलेट्‌स आदि के माध्यम से आम जनता को जागरूक करते हुए यह समझाईश दी गयी कि कोई बच्चा लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में दिखे या किसी संदिग्ध लोगों के साथ दिखता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या आसपास स्थित किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी से संपर्क कर इस संबंध में बतायें। इस संबंध में जानकारी देने हेतु आप इन्दौर पुलिस कंट्रोल रूम के फोन न. 0731-2522500-01, डायल-100, इन्दौर पुलिस के क्राईम वॉच के नम्बरों  0731-2510317, 7049124444-5 आदि पर सूचना दे सकते है या नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से भी संपर्क कर सकते है।




 





''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' पर कार्यशाला का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-आज दिनांक 31 जुलाई 2016 को ''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में अति. जिला अभियोजन अधिकारी इन्दौर श्री अकरम शेख, उप पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री सुनील तालान, चाइल्ड लाईन के श्री ब्रजेश धाकड एवं जिले के सभी बाल कल्याण अधिकारी, बाल किशोर विशेष पुलिस इकाई के अधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत उपुअ लाईन के द्वारा की गई। अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री अकरम शेख द्वारा मानव दुर्व्यापार के कानूनी उपबंधो को समझाया गया एवं मानव दुर्व्यापार के अपराध के रोकथाम के उपायों एवं उनकी कानूनी संरचना को स्पष्ट किया गया। चाईल्ड लाईन के श्री ब्रजेश धाकड द्वारा चाईल्ड लाईन की कार्यशैली एवं उपयोगिता तथा पुलिस के सहयोग आदि के बारें में बताया गया।





क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये''



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 205 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   10%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 10%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                   05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी       10%
सिटीजन कॉप की द्गिाकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 15%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी, फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी जिसमें -

       वाट्‌सअप से 30% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%

''प्रमुख सफलताऐं''

पुलिस भर्ती में फर्जी परीक्षार्थी पकडाया क्रॉइम वॉच की सूचना से :- आरक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में एल0एन0सिटी कॉलेज में एक फर्जी छात्र देने वाला था परीक्षा, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच फर्जी पेपर सॉल्वर को पकड थाना बाणगंगा पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

अमेरिकानिवासी महिला ने इंदौर में रहने वाली महिला के विरूद्ध की शिकायत :- अमेरिका निवासी महिला ने इंदौर में रहने वाली अपनी भाभी के विरूद्ध भाई की मौत का इल्जाम देते हुये कार्यवाही के लिये गुहार लगाई, सूचना पर जॉच की जा रही है ।

बैंगलौर निवासी महिला ने प्रोडक्ट से असंतुष्ट होकर दी क्रॉइम वॉच पर सूचना :- बैगलोंर निवासी महिला ने इंदौर की कंपनी से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पेन किलर ऑइल मंगाया, ऑयल डुप्लीकेट निकला तो महिला ने दी सूचना क्रॉइम वॉच पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पंढरीनाथ स्थित दुकान संचालक पर कार्यवाही की गई ।

सिमरोल में पकडाया बडा जुऍं का अडडा लगभग आधा सैकडा जुआरी क्राईम वॉच की गिरफ्‌त में :- सिमरोल में बडे स्तर पर जुऑ संचालित होने की सूचना पर तत्काल दबिश देकर कार्यवाही करते हुए 01 लाख 37 हजार रू का जुऑ खेलते हुए 40 आरोपी पकडायें जिन पर थाना सिमरोल पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
 
बच्ची के साथ युवक ने की छेडछाड क्रॉइम वॉच ने पहुंचाया सलाखों के पीछे :- बच्ची के पिता ने क्रॉइम वॉच पर सूचना दी कि मेरी बच्ची के साथ पास ही रहने वाली एक लडके ने छेडखानी की है मेरी मदद करें सूचना पर तत्काल अरोपी युवक के विरूद्ध थाना किशनगंज में अपराध पंजीबद्ध कराया गया ।
 
गाडी में लगाया तेज आवाज करने वाला सांयलैंसर तो सूचना आई क्रॉइम वॉच पर :- जूनी इंदौर निवासी युवक ने अपनी बाइक  में तेज आवाज करने वाला सांयलेंसर लगा रखा था जिससे कि रहवासियों को हो रही थी परेशानी, सूचना दी क्रॉइम वॉच पर तत्काल युवक की तलाश कर कार्यवाही की गई ।

क्रॉइम वॉच ने रोका लोगो को अपनी जान गवाने से :-बेटमा पीथमपुर के बीच पुलिया के उपर से बह रहा था बारिश का पानी, फिर भी लोग पुलिया पार कर रहे थे सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों को पुलिया पार करने से रोका गया जिससे टल गई कोई बडी घटना घटित होने से।
पडोसी ने की महिला के साथ मार-पीट क्रॉइम वॉच पर आई सूचना :- मेरी पत्नी के साथ पडोसी ने मार-पीट की है आप जल्दी कुछ करें। सूचना पर तत्काल मौके पर पहॅुच आरोपी पडोसी के विरूद्ध लसुडिया पर कार्यवाही की गई

स्कूल वैन चालक ने वैन में भरे ज्यादा बच्चे तो स्वंय वैन के ही एक बच्चे ने सूचना दी क्रॉइम वॉच को :- हीरा नगर क्षेत्र के एक स्कूल वैन चालक ने वैन में क्षमता से अधिक बच्चों कोबिठाया जिसकी सूचना स्वंय एक बच्चे ने हमें दी जिस पर वेन चालक पर थाना हीरानगर में कार्यवाही की गई ।

मादक पदार्थः-1. गांधी नगर कलाली में बोलेरो गाडी से अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये  भारी मात्रा में अवैध शराब, एक आरोपी तथा बोलेरो गाडी जप्त कर थाना एरोड्र्‌म में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
2. अहमद नगर कनाडिया शुभ-लाभ अपार्टमेंट में अवैध शराब बिकने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सहित भारी मात्रा में भांग जप्त कर थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
3. बारोली वाइन शॉप से अवैध शराब पालिया गॉव में सप्लाई करने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों से भारी मात्रा में शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर कार्यवाही की गई ।
4. बडगौंदा थाना क्षेत्र के गॉव में चार पहिया वाहन से अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना पर पर कार्यवाही करते हुये  भारी मात्रा में अवैध शराब, तथा टाटा सफारी गाडी जप्त कर थाना बडगौंदा  में तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
 
जुंआ एवं सट्‌टा :-1.परदेशीपुरा स्थित एक घर में जॅुंआ चलने की सूचना मिलनेपर तत्काल दबिश देकर चार आरोपी से जुंये की रकम जप्त कर थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
2.भागीरथ कालोनी महू में सटटे की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 09 आरोपियों 18,000 रू जप्त कर थाना महू पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:-अन्नपूर्णा निवासी युवती को मनचला करता था फोन पर परेशान। सूचना पर कार्यवाही करते हुये द्वारिकापुरी निवासी युवक के विरूद्ध थाना अन्नपूर्र्णा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 21 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :- 1.काटजू कॉलोनी में कुछ अवारा तत्वों का जमावडा लगा रहता जो यहॉ शराब खोरी करते हैं सूचना पर तत्काल थाना जूनी इंदौर द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
2,महावर नगर द्गिाव मंदिर अन्नपूर्णा क्षेत्र में कुछ लडके नद्गाा खोरी और गाली गलौच करते है सूचना पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 वेदांता हॉस्पिटल के सामने कुछ आवारा तत्व युवती के साथ कररहे थे छेडखानी सूचना पर तत्काल थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई  ।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिशे की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।

सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन पर दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।

देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 07 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 31 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका मेन रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 57/1 फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी नारायण पिता बदलू कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परशिव मंदिर के पास ग्राम कनाड़िया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम बेगमखेड़ी इंदौर निवासी अनिल पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 22.25 बजे, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाली प्रेमबाई पति कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 31 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 100 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती वारन्टी, 44 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 13 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथ कालोनी धारनाका महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गोलू उर्फ रवि राठौड़, सुरेन्द्र पिता कैलाश यादव, अलकेश पिता अरविंद नेताम, राजा उर्फ राजेश पिता बाबूलालवर्मा, गोविंद पिता कैलाश, पुरषोत्तम पिता बद्रीकुमार, अभिषेक पिता भगवानदास, सिकन्दर पिता बद्रीलाल बारोड़ तथा संतोष पिता रामचंद्र कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 830 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 16.30 बजे, लाल बांउड्री के पास गुरूशंकर नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 63 गुरूशंकर नगर इंदौर निवासी शीतल पिता मोतीलाल चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 410  रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 12.50 बजे, मीश्रीलाल के मकान के पीछे ग्राम दतोदा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, पन्नालाल पिता बोदर तथा भगवान पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, तलाई नाका सिमरोल निवासी-सोनू पिता अमरसिंह कुशवाहा, ग्राम दतोदा निवासी-राजलबाई पति रामप्रसाद, लोहारपिपल्या निवासी-राहुल उर्फ राकेश पिता शंकरलाल, ग्राम राजपुरा निवासी-राजेश पिता कैलाश पटेल, ग्राम बाईग्राम निवासी विक्रम पिता भीमसिंह तथा ग्राम राजपुरा निवासी-कमल पिता चैना डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 00.30 बजे, अनाज मंडी के सामने छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें20 बाबुमुराई कालोनी इंदौर निवासी ललित पिता नरेन्द्र नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को, द्वारकापुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 129 अहिरखेड़ी कांकड़ निवासी प्रकाश पिता जोधा आड़े, 2888 ई सेक्टर सुदामा नगर इंदौर निवासी-विक्कीउर्फ विक्रम पिता नारायणदास तेजवानी तथा हवा बंगला इंदौर निवासी-बबलू उर्फ साईंराम पिता बसन्त मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को पातालपानी रोड़ नयापुरा चौराड़िया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नयापुरा चौराड़िया निवासी धनसिंह पिता रामेश्वर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 21.10 बजे, जीएनटी मार्केट धार रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, माली मोहल्ला इंदौर निवासी बबलू उर्फ बबली पिता लक्ष्मण लूनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 13.30 बजे, ग्राम जम्बूड़ी हप्सी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले राजेश पिता भेरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पास रोड़ किनारे से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, मदनलाल पिता स्व. नंदराम बल्ला को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Saturday, July 30, 2016

इन्दौर पुलिस के बाल मित्र केन्द्र थाना छत्रीपुरा में, मानव दुर्व्यापार विषय पर कार्यशाला का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस के थाना छत्रीपुरा अन्तर्गत संचालित संजीवनी बाल मित्र केन्द्र पर दिनांक 31 जुलाई को मनाये जाने वाले वर्ल्ड ह्‌यूमन टे्रफिकिंग डे के संदर्भ में आज दिनांक 30.07.16 को बच्चों की मानव तस्करी रोकने हेतु उनमे जागरूकता लाने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लायंस क्लब इन्दौर के श्री परविंदर सिंह भाटिया व अन्य पदाधिकारीगण, चाईल्ड हेल्प लाईन के श्री ब्रजेन्द्र धाकड़, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव, बाल मित्र केन्द्र के संजय राठौर व वरिष्ठ नागरिकगण तथा संजीवनी केन्द्र में अध्ययनरत्‌ बच्चे तथा क्षेत्र के बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारी श्रीमती मंजू यादव द्वारा बच्चों की मानव तस्करी रोकने हेतु जागरूकता के लिये आवश्यक जानकारी दी गयी तथा मानव तस्करी विषय पर बच्चो से एक प्रश्नोत्तरीकार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें बच्चों ने इस विषय से जुड़े हुए कई प्रश्नों के उत्तर दिये तथा कई रोचक प्रश्न भी किये गये, जिनका उत्तर देकर उपस्थित पदाधिकारियों ने देकर बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान अच्छे प्रश्न पूछने वाले बच्चों को विशेष उपहार भी दिये गये।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 30 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के बाहर आटा चक्की के बाहर ओंटला, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गोविन्द नगर खारचा आंटाा चक्की निवासी दिनेश प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये नगदी तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 13.50 बजे, परदेशीपुरा चौराहा के पास परदेशीपुरा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 68/5 परदेशीपुरा निवासी विनय पिता राजेन्द्र खटके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपये नगदी तथा सट्‌टा बरामदकिये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास भील कॉलोनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले कांहा उर्फ संदीप पिता राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 19.45 बजे, यशवंत टी शास्त्री ब्रिज के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नेहरू नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र सिंह पिता दीवान सिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 21.15 बजे, आरोपिया के घर के सामने ग्राम कैलोद करताल, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली ग्राम कैलोद निवासी शांती बाई पति प्रेम गोरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 34 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, न्याय नगर पुलिया के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 247 संयज गांधी नगर इंदौर निवासी अभिषेक उर्फ बिट्‌टू पिता राकेश भास्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 73 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब/भांग सहित 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महूनाका सिटी बस स्टाफ, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले निचली बस्ती महावर नगर इंदौर निवासी आनंद पिता प्रेम हटकर को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 14.45 बजे, 55 कुम्हार भट्‌टी पालदा आरोपी का मकान, इंदौर से अवैध भांग बैचते/ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अरूण पिता रामलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की एक किलोग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को बडगौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, थवलाय निवासी देवेन्द्र पिता भागीरथ तथा सत्यलता थाना सैलेनी जिला उधमपुर जम्मू निवासी पुरूषोत्तम पिता शमशेर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4450 रूपये कीमत की 07 बोतल एवं 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को, द्वारकापुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, अहीरखेडी कांकड इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता औंकारसिंह मीणा तथा शंकर ठेकेदार का मकान सुरेश पन्नी वाले की गली द्वारकापुरी निवासी कैलाश पिता लक्ष्मण डालके को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 22.45 बजे, जीएनटी मार्केट गेट के पास धार रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 98 सी नगीन नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ संयज पिता सीताराम आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलीं, हरिजन मोहल्ला बीजलपुर निवासी संतोषबाई पति सुभाष हरिजन, हरिजन मोहल्ला बीजलपुर निवासी कोमल बाई पति सुभाष परमार, इमलीपुरा भडकिया गांव इंदौर निवासी राजकुवर बाई पति सखाराम पंचार, भडकिया निवासी रूकमणी बाई पति सुनील पचाया तथा निहालपुर मुंडी निवासी पार्वतीबाई पति कमल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 29 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 20.20 बजे, चांदनी चौक रंगवासा राऊ, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली यही की रहने वाली कृष्णा बाई पति कन्हैयालाल हरिजन कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 320 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 22.30 बजे, सुनार की बगिया के आगे रजिस्ट्रार कार्यालय की दीवार, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले मोती तबेला इंदौर निवासी बबलू उर्फ सूरज पिता गोपाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 4000 रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2016 को 20.15 बजे, लक्ष्मणखेडी कांकड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता छगनलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Friday, July 29, 2016

मैरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरानगर द्वारा राजस्थान से गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा मैरिज ब्यूरो की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक ऐसे आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,  जो कि शादी कराने के नाम पर ठगी करता था ।
  पुलिस थाना हीरानगर पर आवेदिका नीतू वर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी सुनील उर्फ सुशील कोठारी पिता मोतीलाल कोठारी (40) निवासी नाथ सुन्दरवास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, राजस्थान ने आवेदिका की ननद की शादी करवाने के लिए तीन लाख रुपये लिए तथा शादी भी नहीं करवाई और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादिया के साथ हुई इस धोखाधड़ी पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों के विरूद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, उक्त धोखाधड़ी करने वालों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने हेतु राजस्थान भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील उर्फ सुशील कोठारी की पतारसी कर, उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मैरिज व्युरो की आड में इस प्रकार धोखाधडी करने की अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है। शहर में चल रहे मैरिज ब्यूरो द्वारा इस प्रकार की शिकायतें पूर्व में भी संज्ञान में आई थीं। पुलिस पीडित पक्षों का पता लगाकर उनके प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ सखत कार्यवाही की जावेगी।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में सउनि राजकुमार शुक्ला तथा प्रआर. आशाराम की अहम भूमिका रही।



नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले प्रकरण में, एक और आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले प्रकरण में, एक और आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा फरियादी सागर पिता शंकरराव देवरे निवासी-473 बजरंगनगर इन्दौर ने बताया कि संजय बाबर्डे पिता रमेश बाबर्डे एवं उसकी पत्नि सुजाता बाबर्डे निवासी 107 अम्बेडकर नगर इन्दौर ने आवेदक को ए.के.बी.एन. एवं एन.आर.एच.एम. में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये हडप लिये एवं नौकरी हेतु फर्जी नियुक्ति पत्र आवेदक को प्रदान किया, जो आवेदक द्वारा उक्त कंपनी में ले जाने पर, नियुक्ति पत्र फर्जी होने का पता चला, जब आवेदक द्वारा आरोपियों से रूपयें मांगे गये तो वाद-विवाद किया और पैसे भी नहीं दिये गयें।
बेरोजगार युवको के साथ हुए इस धोखधड़ी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों के विरूद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला केमार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर ने आवेदन की जांच में पाया कि आरोपी संजय बाबर्डे व उसकी पत्नि सुजाता बाबर्डे ने एक मत होकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फरियादी के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस द्वारा जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 420,467,468 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
दौराने विवेचना मौजूद साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर पुलिस ने घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी बंटू उर्फ हेमंत ठाकुर पिता दिलीप सिंह ठाकुर उम्र 45 साल निवासी 153 विश्वकर्मा नगर अन्नपूर्णा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। फरियादी को फर्जी नियुक्ति पत्र हेतु आरोपी हेमंत ही भोपाल लेकर गया था। पुलिस द्वारा आरोपी से प्रकरण में अन्य लोगों के संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनि के.के. तिवारी तथा आरक्षक देवेन्द्र सिंह जादौन की सराहनीयभूमिका रही।



बाउंड ओवर का उल्लंघन कर, अवैध हथियार रखने वाला आरोपी, धारा 122 जा.फौ. के अन्तर्गत पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इन बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इनके विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओवर कराया जा रहा है।
उक्त बाउण्ड ओवर का उल्लघंन कर, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर इन्दौर पुलिस द्वारा सखत कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस थाना बेटमाद्वारा कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के ऐसे ही एक बदमाश राजेश उर्फ राजा पिता बलीराम कलोता (35) निवासी चटवाड़ा थाना बेटमा को अवैध हथियार सहित पकड़ा गया। आरोपी द्वारा बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने से उसके विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के अन्तर्गत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 134 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 29 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 35 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 07 गैर जमानती वारन्टी, 35 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका कालिका माता मंदिर के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 78/2 अर्जुन सिंह गौहर नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी शैलेष पिता मन्नू लाल राजौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 21.15 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्ण्धी का भट्‌टा भागीरथपुरा वाले पुल के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, शीलनाथ कैम्प कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवारसी धीरज उर्फ धीरू पिता हरविलास भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 हजार रूपये कीमत की 61 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विश्रान्ती चौराहा आम रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 84 नई जीवन की फैल इंदौर निवासी दत्ता उर्फ आशीष पिता रघुनाथ सेल्के को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌आ मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 29 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्यमें कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 80 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 18 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 05 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपीगिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी केला माता मंदिर के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले मुकेश उर्फ रिंकू पिता किशोर राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1125 रूपये नगदी तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 19.30 बजे, गफ्फार होटल के पास महू, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 3240 मस्जिद के पास सारवान मोहल्ला महू निवासी रफीक खान पिता सुलेमान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले हातोद निवासी विनोद पिता कालूराम रैकवार, जतीकॉलोनी रामबाग इंदौर निवासी मुकेश पिता मोतीलाल पांचाल तथा अहिल्या पल्टन इंदौर निवासी विजय पिता मोहनलाल कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 22.40 बजे, मराठी मोहल्ला राका के मकान के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले राकेश उर्फ राका पिता सत्यनारायण कुशवाह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी शिव पिता सिद्धनाथ मोची, नेहरू नगर राऊ निवासी राधाबाई पति रामप्रसाद तथा बाडी मोहल्ला निवासी रेखा पति रम्मू जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 21 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को, 20.40 बजे,  साउथ गाडराखेडी गुमटी के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, सुन्दर नगर गली नं. 4 यशोदाबाई काकान निवासी कुन्दन पिता बद्रीलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 18.00 बजे, चोरलडेम के नीचे नहर पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम अलवाय निवासी गाविन्द पिता राधेश्याम यादव, 167 नेहा पैलेस शिवमपुरी कॉलोनी निवासी सुनील पिता शांतिप्रकाश डोंगरा तथा दुर्गापुर मोहनगंज जिला अमेठी उ.प्र. निवासी नीरज पिता शरीफ मुसलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 38 हजार 40 रूपये कीमत की 121 लीटर 560 मिली अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को महू ािाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीठ रोड महू निवासी शुभम पिता किशोर अहिरकर तथा नदी के किनारे पेंशनपुरा महू निवासी मंगल पिता गणपत भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 14 हजार 250 रूपये कीमत की 350 क्वाटर व 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब लेजाते/बैचते हुये मिले तलाईनाका निवासी परसुराम पिता उमराव रघुवंशी तथा ग्राम उमठ निवासी दिलीप पिता नत्थूलाल औसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 970 रूपये कीमत की 18 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 00.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अंकित होटल के पास एरोड्रम रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, दिलीप नगर इंदौर निवासी लालसिंह उर्फ लाल पिता रामसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 19.30 बजे ट्रान्सपोर्ट नगर एप्पल अस्पताल के पास ऑटो रिक्सा स्टेण्ड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 213/2 बैराठी कॉलोनी, इंदौर निवासी योगेश पिता राजू अठवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थानासदरबाजार द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2016 को 00.45 बजे गुटकेश्वर मंदिर के पीछे, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26 साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी फिरोज पिता रमजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Thursday, July 28, 2016

डकैती की योजना बनाते, तीन बदमाश, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से तीन देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के बरामद


इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही एवं पुलिस की सक्रियता के परिणास्वरूप, पुलिस थाना एमआईजी को क्षेत्र में डकैती डालने की योजना बनाते 3 आरोपियों कों पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री बिट्टू सहगल ने बताया कि दिनांक 28.7.15 की रात्रि मे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ बदमाश हथियारो से लैस होकर अयोध्यापुरी के खाली मैदान मे रूके हुये है, जो लाईफ लाईन अस्पताल के पीछे साहनी के मकान मे डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश दी गयी तो, अयोध्यापुरी खाली मैदान मे बस की आड मे 5लोग दिखायी दिये जो आपास में बातचीत कर रहे थे कि मौका अच्छा है चलो जल्दी साहनी के घरपर डकैती डालते है अच्छा माल मिलेगा। तथा एक बदमाश बोला कि सिद्दू और निजाम तुम अपनी अपनी पिस्टल लोड कर लो। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर, घेराबंदी तीन बदमाशो को पकडा, दो आरोपी रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर इधर उधर भाग गये।  पकडे गये बदमाशो के पास से कुल तीन पिस्टल व 3 जिंदा राउण्ड़ बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम-       1. सलमान पिता मो. निजाम (19) निवासी 11 नया बसेरा इंदौर,
2. लोकेश पिता अरूण खोपडे (23) निवासी 4/9 परदेशीपुरा इंदौर,  3. विशाल पिता ओमप्रकाश (23) निवासी 323 गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर बताया।
                पुलिस थाना एमआईजी ने उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध अप. क्र. 429/16 धारा 399,402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही सलमान व उसके साथियो ने प्रवीण पिता अशोक पवार निवासी विकास नगर को सरेआम जांघ पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिस पर थाना एमआयजी पर अप.क्र. 423/16 धारा 324,326,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। था। पकडाये गये गिरोह का सरगना सलमानआदतन अपराधी होकर पुलिस थाना एमआयजी क्षेत्र का सूचीबद्ध गुण्डा है, जिस पर पूर्व के, हत्या का प्रयास, मारपीट कर धारदार हथियार से चोट पहुचाना, अवैध हथियार रखना तथा बलात्कार जैसे संगीन 16 अपराध पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक प्रवृत्ति के कारण इस पर पूर्व मे रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। सलमान की कुखयात अपराधिक सक्रियता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा सलमान पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। सलमान के साथ पकडाये आरोपी विशाल के पूर्व मे अवैध गांजा तस्करी, मोबाईल चोरी तथा मारपीट व लोकेश खोपडे के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा मे हत्या के प्रयास व मारपीट के 07 अपराध पंजीबद्ध है।

       उक्त डकैती की तैयारी का त्वरित पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में, उनि उमाशंकर त्रिपाठी, उनि महेन्द्र मण्डलोई, आर 3824 राजकुमार, आर 2864 कृष्णकुमार, आर 3255 सतीश, आर 3895 किशोर, आर 2177 राजेश, आर 2965 मनोज, आर 3503 भरत, आर  1532 नीरज रघुवंशी, आर 3414 रामकृष्ण, आर. 3823 सौरभ तथा आर 379 महेन्द्र कामहत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।




मोबाईल चोर पुलिस थाना एमजी रोड़ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-इन्दौर में मोबाईल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, ऐसे मोबाईल चोरो पर सखत कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा एक मोबाईल चोर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना एमजी रोड़ की टीम द्वारा मोबाईल चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, जेल रोड़ पर मोबाईल बेचने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि एक व्यक्ति मंहगा फोन कम कीमत में बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध ललित उर्फ टिया पिता ओमप्रकाद्गा को पकड़ा गया, जो 30 हजार रूपयें कीमत का एप्पल कंपनी का फोन मात्र 5 हजार रूपयें में बेचने की जुगत में घूम रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी का मोबाईल जप्त कर, उसे गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपी को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री बी.एस. रघुवंशी व उनकी टीम के सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि सतेन्द्र जादौन, आर. जवाहर जादौन तथा आर. सुरेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा इंदौर के सामने, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अरूण उर्फ बाप्या पिता पंडरीनाथ खोपडे, शशि दुबे उर्फ पंडित पिता बिन्दा, नरेन्द्र पिता नानूराम खत्री तथा प्रकाश पिता रामदास वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5640 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-पुलिस थाना आजाद नगरद्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार आगनवाडी के पास भील कॉलोनी मूसाखेडी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, भील कॉलोनी मूसाखेडी इंदौर निवासी प्रताप पिवता नारू मोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को पालिया तिराहा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी हेमंत उर्फ हेमेन्द्र पिता गिरधारीलाल चौहान तथा सी नगीन नगर इंदौर निवासी राहुल पिता कालू सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7875 रूपये कीमत की 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 22.55 बजे, अर्जुन प्याऊ के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 150 मरीमाता मंदिर का बगीचा जबरन कॉलोनी, इंदौर निवासी शुभम पिता संतोष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 13.30 बजे, टोल टेक्स टोलनाका खण्डवा रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलंी ग्राम कैलोद करताल इंदौर निवासी मायाबाई पति रामरतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08गैर जमानती वारन्टी, 41 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत के पीछे अरीखेडी गांव, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले बिरजू पिता गंदा लाल बेंकट, विनोद पिता नानू राम पंवार तथा शकील पिता रईस शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016को, 00.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर बगीचा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले बल्ला चौहान का मकान पानी की टंकी के पास अम्बिकापुरी मैन मंदिर इंदौर निवासी आशीष पिता दयाराम पुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 19.30 बजे, तेजा मोहल्ला कोदरिया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले आनंद पिता रामचंद्र राव  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 22.00 बजे, समाजवाद नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बालदा कॉलोनी इंदौर निवासी शुभम पिता रामू गोयले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को, 18.05 आरोपी के घर के सामने ग्राम पालिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी पीकू पिता राजू परिहार को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से कुल 200 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 18.00 बजे, तीन पत्थर तिल्लोद खुर्द से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले अर्जुन पिता नाथूसिंह खुर्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 20.10 बजे, भगवान के घर के सामने पीठ रोड महू, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यादव मोहल्ला महू निवासी भगवान पिता नत्थू लाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को बाडी मोहल्ला राऊ, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलीं, बाडी मोहल्ला निवासी रेखाबाई पति कमल जाटव तथा बाडी मोहल्ला निवासी किरण बाई पति काशीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 670 रूपये कीमत की 11 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 21.45 बजे, सरकारी स्कूल के पास भोई मोहल्ला, इंदौर से अवैधशराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले सत्यनारायण उर्फ सत्तू पिता नारायण गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को 16.30 बजे, ग्राम रतनखेडी सांवेर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले ग्राम रतन खेडी निवासी कमल पिता बृजलाल राठौर तथा ग्राम पालिया निवासी हेमंत पिता गिरधारी बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, हातोद थाना क्षेत्रार्न्तगत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जगदीशपुर सोनकच्छ जिला देवास निवासी रविन पिता फतेंिसह सेन्धव तथा जगदीश सोनकच्छ जिला देवास निवासी गजराज पिता पर्वत बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार, एककुल्हाडी, एक आरी, एक गिरमिट तथा एक छुरी जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।