Sunday, December 18, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गयी काम्बिंग गश्त के दौरान, 460 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 1718.12.16 की दरम्यानी रात्रि में शहर में काम्बिंग गश्त की गयी। इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 460 आरोपियो को पकड़ा गया, जिसमे-

            इन्दौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस द्वारा 14 स्थायी व 13 गिरफ्तारी वारंटियों, क्षेत्र के 10 गुंडो, लूट के-50, नकबजनी के-65, चोरी के-47, वाहन चोरी के-36, चेन स्नेचिंग के 29 पूर्व अपराधियों व 2 हिस्ट्रीशीटर एवं 33 असामाजिक तत्वों सहित कुल 266 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए, इन अपराधियों सेडोजियर फार्म भरवायें गये।


इसी प्रकार इन्दौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस द्वारा 13 स्थायी व 26 गिरफ्तारी वारंटियों, क्षेत्र के 26 गुंडो, लूट के-15, नकबजनी के-29, चोरी के-30, वाहन चोरी के-04, चेन स्नेचिंग के 31 पूर्व अपराधियों व 20 हिस्ट्रीशीटर एवं 11 असामाजिक तत्वों सहित कुल 194 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए, इन अपराधियों से डोजियर फार्म भरवायें गये।

No comments:

Post a Comment