Saturday, December 24, 2016

तीन शातिर नकबजन, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जें से एलसीडी, मोबाईल फोन, गैस की टंकी व चांदी के जेवरात सहित 80 हजार रूपयें का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी  द्वारा तीनशातिर नकबजनों को एलसीडी, मोबाईल फोन, गैस की टंकी व चांदी के जेवरात सहित 80 हजार रूपयें के सामान सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम को दिनांक 24.12.2016 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सूर्यदेव नगर इन्दौर मे कुछ लोग सस्ते दामो मे एलईडी, एलसीडी एवं मोबाईल एवं अन्य सामान बैंचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर आरोपियों 1. इकबाल उर्फ सेवडा पिता इब्राहिम कुरैशी (25) निवासी प्रिन्स कालोनी सिरपुर काकड थाना चन्दननगर इन्दौर, 2. अजय पिता रमुआ अहिरवार (34) निवासी व्यासनगर थाना चन्दननगर इन्दौर तथा 3. संतोष उर्फ बारीक पिता जगदीश (24) निवासी ग्राम अहीरखेडी काकड इन्दौर को पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने घरों से चोरी करना स्वीकार किया है। इनके कब्जे से एक मोबाईल फोन दो एलसीडी, एक गैंस सिलेण्डर इन्डेन कम्पनी का एक गैंस चूल्हा तीन बर्नर वाला तथा चांदी के बर्तन, सिक्के व जेवरात सहित करीब 80 हजार रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया है।  आरोपी इकबाल उर्फ सेवडा शातिर चोर है, इसके विरुद्ध थाना चन्दननगर मे पूर्व के चोरी, नकबजनी के कईअपराध पंजीबद्ध है, जिनमें तीन प्रकरणो मे फरार था। थाना चन्दननगर मे इसके विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी लंबित है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उक्त सामान कहां से चोरी किया है इस संबंध मे एवं अन्य सम्पत्ति संबंधित अपराधो के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में  उनि. डी.के. तिवारी, सउनि. एन.एस. तोमर तथा आर. के.सी. शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment