Saturday, December 31, 2016

पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016- आज दिनांक 31.12.16 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, इन्दौर पुलिस के 15 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री सुनिल तालान एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री सुनिल दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण श्री बिक्कर सिंह-निरीक्षक, यातायात इन्दौर, श्री एम.ए. खान-अधीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री कमलसिंह चौहान-मुखय लिपिक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक (मुखयायल) इन्दौर, श्री श्रीराम वर्मा-उनि, पुलिस थाना महूं, श्री चन्द्रकिशोर-उनि, पुलिस थाना यातायात (पूर्व), श्री ओंकार नाथ-सउनि, डीआरपी लाईन, श्री गोकुलदास-सउनि, पुलिस थाना एमआईजी, श्री श्रीश बाबू तिवारी-सउनि, पुलिस थाना तेजाजी नगर, श्री जगदीश सिंह-सउनि, डीआरपी लाईन, श्री शेरसिंह-सउनि, पुलिस थाना बाणगंगा, श्री गिरधारीलाल सिसोदिया-प्रआर 2306, डीआरपी लाईन, श्री रामराज-प्रआर 1384, पुलिस थाना एरोड्रम, श्री कृष्ण कुमार-प्रआर. 961, पुलिस थाना बाणगंगा, श्री जगदीश चंद-प्रआर. 2208, पुलिस थाना एरोड्रम, श्री रामकृष्ण-प्रआर. 2064, पुलिस लाईन अभियोजन शाखा महूं एवं इनके परिजन तथा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

            कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सेवाएं दी गयी है, के लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य के लिये मंगल कामना की गयी। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों से पुलिस विभाग में की गयी सेवा के दौरान उनके विशेष कार्यो व अनुभव के बारे में चर्चा करते हुए, उनके अनुभव का लाभ प्रदान करते हुए,  आगे भी पुलिस विभाग का समय-समय पर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया गया।





No comments:

Post a Comment