Monday, June 6, 2016

पेट्रोल पंप मालिक के घर पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्‌टे मय कारतूस के, एक तलवार, एक चाकू तथा एक लोहे की रॉड बरामद


इन्दौर 06 जून 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एरोड्रम को दिनांक 05.06.16 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश निर्माणाधीन गोधा स्टेट कालोनी के मैदान में बैठकर गोधा स्टेट कालोनी व गोधा पेट्रोल पंप के मालिक मोनू गोधा के गांधी नगर स्थित मकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना वरिष्ठ इधिकारियो के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम की टीमों द्वारा मौके पर घेराबंदी कर, पांच बदमाशों को पकडा गया। पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ पर अपने नाम -  1.करण पिता रमेश वास्कले (19) निवासी 327 विजयश्री नगर इंदौर, 2. कमल पिता धर्मा बंजारा (22) निवासी सुदामानगर गणेश द्वार थाना अन्नपूर्णा इंदौर, 3. विनोद पिता लालसिंह पंवार (22) निवासी व्यास नगर झुग्गी झोपडी थाना चंदननगर इंदौर, 4. जमनालाल पिता सवजी पारदी (22) निवासी व्यास नगर झुग्गी झोपडी थाना चंदननगर इंदौर तथा 5. फिरोज पिता युनुस खान (48) निवासी रामेश्वर रोड शिवशक्ति होटल के पीछे थाना मोघट खंडवा बताया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे मय कारतूस के, एक तलावर, एक चाकू तथा एक लोहे की राड जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा पूछताछ की  जा रही है।

इस प्रकार पुलिस थाना एरोड्रम की टीम व्दारा डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को सक्रियता के साथ त्वरित कार्यवाही कर, वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही  गिरफ्तार कर, महत्वपूर्ण व सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिये वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा पुलिस थाना एरोड्रम के कार्य की प्रशंसा की गई है।

धमकाकर पैसे मांगने वाले फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, इन्दौर पुलिस द्वार दस हजार रूपये केईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर 06 जून 2016-पुलिस थाना खजराना के अप. कं्र 319/16 धारा 294,386 भादवि के प्रकरण के फरार आरोपी याकूब उर्फ पाडा पिता ईस्माईल खान की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर, श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा दस हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.04.16 को तंजीम नगर खजराना में, क्षेत्र के शातिर बदमाश याकूब उर्फ पाडा पिता ईस्माईल खान द्वारा फरियादी इरशाद कुरैशी के साथ गाली-गलौच कर, क्षेत्र में व्यवसाय करने के एवज में रूपयों की मांग कर धमका रहा था। उक्त घटना पर थाना खजराना द्वारा अप. कं्र 319/16 धारा 294,386 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर, आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास के उपरांत भी अभी तक आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।
अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दस हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपी की गिरफ्तारी करेगा यागिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे 10,000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।



शादी के लिये दबाव बनाकर युवती को परेशान करने वाला, फेसबुक फ्रेन्ड, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 06 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को शादी के लिये दबाव बनाने हेतु फोटो एडिट कर साईट पर अपलोड करने की धमकी देने वाले, आरोपी फेसबुक फ्रेन्ड को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
        पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में आवेदन दिया था कि मेरे मोबाईल नम्बर पर स्वप्नील उर्फ पराग पिता अमृत कुरकरे, मुझे फोन पर धमकी दे रहा है कि, मैने उससे शादी नहीं की तो वह मेरे फोटो एडिट कर, फेसबुक पर डाल दूंगा। उक्त शिकायत पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही हेतु वी केयर फोर यू को निर्देर्शित किया गया। 
        उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक स्वप्नील उर्फ पराग पिता अमृत कुरकरे (26) निवासी ग्राम साकेगांव तहसील भुसावल जिला जलगांव महाराष्ट्र को पकड़ा गया। टीमद्वारा आवेदिका के माध्यम से आरोपी पराग को 56 दुकान इन्दौर मिलने के लिये बुलाया गया, जिस पर आरोपी भुसावल से अपने घरवालो कों दिल्ली जाने का बोलकर आया, जैसे ही आरोपी आवेदिका से मिलने इंदौर आया, उसे पुलिस टीम ने धरदबोचा। आवेदिका के अंकल भुसावल में आरोपी के घर के पास में रहते है, जहां पर आवेदिका आती जाती रहती है, इसी बीच आवेदिका व आरोपी की फेसबुक पर दोस्ती हो गयी। इस दोस्ती के आधार पर आरोपी आवेदिका को बार-बार कॉल कर शादी का दबाव बना रहा था, जिस पर आवेदिका द्वारा मना करने पर, आरोपी आवेदिका के फोटो एडिट कर फेसबुक पर डालने की धमकी दे रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी स्वप्नील के विरूद्ध अप. कं.433 /16 धारा 507,506 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।

शातिर वाहर चोर, 3 दोपहिया वाहनों सहित पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-इन्दौर शहर में नकबजनी व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, क्षेत्र में सघन चैकिंग तथा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभीअधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
      पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा दिनांक 05.06.16 को रात्रि में चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध किशोर पिता जयराम पंवार निवासी कालियाखेड़ी तह. पुनासा जिला खण्डवा को एटर्नो स्कूटर क्रं एमपी/09/एसई-1224 पर जाते समय पकड़ा गया, जिससे उक्त वाहन के कागजात के बारें में पूछने पर नहीं होना बताया तथा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस को शंका होने पर सखती से पूछताछ करने पर, उक्त स्कूटर वाहन चोरी करना कबूल किया, जो पुलिस थाना बाणगंगा के अप. क्रं 462/16 में चोरी हुआ वाहन पाया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर, उसने एक बजाज डिस्कवर मोटर सायकल तथा एक स्कूटर और चोरी करना बताया, जो आरोपी की निशानदेही पर जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त शातिर चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित के नेतृत्व मेंउनि पदम सिह मौर्य, आर. राममिलन, आऱ. नीरज तथा आर. घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 06 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

07 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 15  गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जून  2016 को 05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 जून 2016 को, 05.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंन्द्रगुपत वीयर बार काजी की चाल, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, काजी की चाल निवासी बसन्तीलाल पिता मिश्रीलाल जेन तथा नीलकण्ठ कॉलोनी इंदौर निवासी वियरवार अर्पित पिता गोविन्दर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 94 बाटल अवैध बियर एवं 03 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जून 2016 को, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर, भवानी नगर चौराह तथा बाणेश्वरी कुण्ड दरगाह के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सुगंधा नगर निवासी बबलू पिता शिवराज कडोले तथा पेनजान कॉलोनी इंदौर निवासी मनीष उर्फ मोटा पिता श्रीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 जून 2016 को 11.45 बजे, रूस्तम का बगीचा मेन रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले निरंजन पिता छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 06 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जून 2016 को 08 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 05 जून 2016 को, 22.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर के सामने, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली, यही की रहने वाली कुसुम पतिसंतोष कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जून 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 जून 2016 को 01.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बिजासन मंदिर टेकरी के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गायत्री नगर इंदौर निवासी अंशुल पिता मुकेश गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।