Wednesday, June 8, 2016

महिला को परेशान करने वाला, रिश्तेदार वी केयर फोर यू द्वारा पकड़ाया


इन्दौर 08 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अनावश्य अश्लील कॉल व मैसेज भेजकर, परेशान करने वाले रिश्तेदार को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल पर अरविंद सिंह चौहान द्वारा मुझे फोन करके बार-बार अश्लील बातें कर रहा है, जिससे में बहुत परेशान हूं। इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी दो साल पहले यह मुझे परेशान करता था।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक अरविंद सिंह पिता आरपीएस चौहान (42) निवासी ए/24 अभिनंदन नगर सुखलिया इंदौर को पकड़ा गया। अनावेदक व आवेदिका आपस में रिश्तेदार है, उसी का फायदा उठाकर आरोपी आवेदिका को परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है,जिस पर पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आरोपी अरविंद सिंह के विरूद्ध अप. क्रं. 317/16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


युवती को परेशान करने वाला, सहकर्मी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 08 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल व मैसेज भेजकर, परेशान करने वाले सहकर्मी युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल पर प्रभु विश्वकर्मा द्वारा मुझे फोन करके बार-बार बात करने व शादी करने का बोलता है और मैसेज करता है तथा मेरे मना करने पर व बात नहीं करने पर मुझे मरने की धमकी देता है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक प्रभु विश्वकर्मा पिता एन.एल. विश्वकर्मा (33) निवासी मं.नं. 678 विदिशा रोड़ शिवनगर भोपाल को पकड़ा गया। अनावेदक व आवेदिका पूर्व में एक साथ काम करते थे, वहीं की जान पहचान के आधार पर आरोपी, आवेदिका को परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना पलासिया द्वारा आरोपी पुभु विश्वकर्मा के विरूद्ध अप. क्रं. 302/16 धारा     507,509  भादवि का पंजीबद्ध कर, वैधानिककार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
                उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 दलाल, 3 लड़कियां व 3 पुरूषों सहित 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानों से दो सैक्स रैकेट का पर्दाफाश कर, 2 दलालो, 3 लड़कियां व 3 पुरूषों सहित 8 आरापियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना लसूड़िया आज दिनांक 8.06.16 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत दो जगह स्पेस पार्क के फ्लैट न. 70 व सिमला प्राईस फ्लैट न. 401 स्कीम न. 94 सर्विस रोड इन्दौर में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। मुखविर की सुचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री सुरज वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी लसूडिया श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीम द्वारा योजना बनाकर स्पेस पार्क पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा योजना बद्ध तरिके से एक डमी ग्राहक बनाकर फ्लैट न. 507 में भेजा गया, जिसने उक्त फ्लेट में अनैतिक कार्य होने की तस्दीक की गयी। पुलिस टीम द्वारा फ्लैट न. 507 मे जाकर दबिश दी तो, एक दलाल व एक लड़की मिली जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया।दलाल ने अपना नाम रुपेश चौहान पिता पृथ्वीराज चौहान (27) निवासी 38/7 शंकरबाग थाना रावजी बाजार इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपने उक्त धंधे के सरगना सागर जैन व कालू जैन का नाम बताया, जो कि तलाश करते नहीं मिलें। पुलिस द्वारा आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम का पाया जाने से, इनके सरगना सागर जैन सहित सभी आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा मौके से मिलें आरोपी रूपेश व लकड़ी को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी प्रकार पुलिस टीम सिमला प्राईस स्कीम न. 94 सर्विस रोड इन्दौर पहुंची व एक डमी ग्राहक बनाकर सिमला प्राईस फ्लैट न. 401 मे भेजा गया, जिसके उक्त अनैतिक कार्य के तस्दीक करने पर, पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो फ्ल्ेट का दरवाजा एक व्यक्ति ने खोला जिसने अपना नाम विकास परमार पिता शंकरलाल परमार (37) निवासी 114 नई सड़क अंग्रेजी बाईनसाप के पास इन्दौर का बताया, जो कि दलाल है। पुलिस द्वारा अन्दर जाकर देखा तो दो लड़की तीन लड़के आपत्ति जनक स्थिति मे मिले, जिन्हे पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर तीनो लड़को नेअपना नाम (1) जितेन्द्र पिता श्रवण कुमार (33) निवासी 61 खैरातीबास, रतलाम (2) सुनील शर्मा पिता जगदीश शर्मा (28) निवासी 61 संजीता नाका, मंदसौर तथा (3) सचिन उर्फ नितिन सोनी पिता सुधीर सोनी (32) निवासी 91 बड़ा बांगड़दा इन्दौर का होना बताया। आरोपियो का कृत्य धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम का पाया जाने पर, लड़कियों सहित सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द किया गया है। इनसे अन्य लोगों की संलिप्तता के संबध में पूछताछ की जा रही है। 

       उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री सूरज वर्मा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी कानवा, उनि जी.एस. ओझा, उनि अनिता गुर्जर, सउनि एल.एस. कुशवाह, प्रआर. गोविंद, आर. सत्येन्द्र, आर. भूपेन्द्र, आर. बृजेद्गा, आर. जयदीप तथा महिला आरक्षक निर्मला की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।







हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने वाले, दो आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.05.16 को हुई हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने वाले दो मददगारो को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.05.16 को रूपयों के लेनदेन व पुरानी रंजिश के चलतें, कृष्णबाग कालोनी निवासी निजाम की हत्या, आरोपियों सद्‌दाम पिता नसीर तथा इमरान पिता सलीम ने चाकू मारकर कर दी थी और हत्या के बाद फरार हो गये थे। पुलिस द्वारा उक्त फरार आरोपियों की पतारसी के दौरान ज्ञात हुआ कि, आरोपी सद्‌दाम को उसके साले निजाम पिता फकरूद्‌दीन निवासी 127 पटेल नगर खजराना इंदौर तथा आरोपी इमरान को उसके साले निवासी इलियास पिता अब्दुल गनी निवासी श्रीनगर कांकड़ इन्दौर द्वारा संरक्षण देते हुए, रात्रि में पुलिस से बचने के लिये अपने घर में छुपाये रखा था। बाद में दोनों आरोपी इनके घरो से भागकर राजस्थान चले गये थे। इस प्रकार इन दोनों निजाम एवं इलियास द्वारा ये जानते हुए भी कि सद्‌दाम व इमरान हत्या के आरोपी है, इनको छुपाये रखा व पुलिस से बचाते हुए इन्हे संरक्षण दिया। इनके उक्त अपराधिक कृत्य के आधार पर, पुलिस द्वारा इन दोनों संरक्षणकर्ताओं निजाम तथा इलियास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इनसे अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



धोकाधड़ी के प्रकरण में वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा आज दिनांक 08.06.16 को कई वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी राजेन्द्र पिता सीताप्रसाद तिवारी (48) निवासी प्रथम बटालियन एसएएफ इंदौर, स्थाई निवास ग्राम मनकेहरी थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                आरोपी राजेन्द्र तिवारी, पुलिस थाना सदर बाजार के अप. कं्र. 49/1988 धारा 420, 467 भादवि के धोखाधड़ी के प्रकरण प्रकरण में फरार था जिसका स्थाई वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा प्रआर. 09 यादवेन्द्र सिंह तथा आर. 3149 कपिल को उक्त वारंटी की तलाश हेतु लगाया जाकर, इन्हे आरोपी के स्थाई निवास ग्राम मनकेहरी थाना रामपुर बघेलान जिला सतना रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी के गांव मनकेहरी सेआरोपी को हिकमत अमली के साथ पकडा गया।    

उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रआर. 09 यादवेन्द्र सिंह तथा आर. 3149 कपिल की सराहनीय भूमिका रही।


महिला की नृशंस हत्या का पर्दाफाश, आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-इन्दौर पुलिस द्वारा बैकुंठधाम कालोनी में हुई महिला की नृशंस हत्या का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.05.16 को 100-ए बैकुंठधाम कालोनी इन्दौर से मृतिका राजकुमारी पति राजेन्द्र कटारिया निवासी सदर, का रक्त रंजित शव मिलने की सूचना पर, पुलिस थाना पलासिया द्वारा मृतिका के शरीर पर पाये गये, घावों के आधार पर, हत्या का अपराध अप. क्रं. 292/16 धारा 302 भादवि अज्ञात अपराधी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। उक्त घटना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं एफएसएल इन्दौर की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, घटना के हर पहलू पर जांच करते हुए, आरोपी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त नृंशस हत्याकाण्ड को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी कर, गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण में आरोपी की पतारसी हेतु एक विशेष टीम गठित कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त घटना के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा 10 हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम द्वारा विगत 4-5 दिनों में दिन रात मेहनत करते हुए, मृतिका एवं घटना से जुड़े हर व्यक्ति, से पूछताछ की गई। मृतिका के घर पर कार्य करने वाले, उनके परिजन, रिश्तेदारों, आस-पास रहने वाले आदि सभी लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। घटना के संदेही सोनू पिता कैलाश सरकडे निवासी घनश्यामदास नगर थाना  अन्नपूर्णा इन्दौर, जो कि घटना स्थल के पास स्थित मिनी हाईट्‌स स्कूल में काम करता है, पर शंका के आधार पर, उसके बारे में जांच की गयी तो, पता चला कि सोनू सरकडे तो घटना दिनांक से ही अपनी पत्नी के साथ घर से गायब है। इसके बारे में और जानकारी निकालने पर, ज्ञात हुआ कि संदेही सोनू, पूर्व में राखी नाम की महिला की हत्या के प्रकरण में, पुलिस थाना अन्नपूर्णा के अप. क्रं 478/06 धारा 302 भादवि में गिरफ्तार हो चुका है। सोनू सरकडे द्वारा, अपने पड़ोसियो, रिश्तेदारों एवं स्कूल संचालक को यह झूठी जानकारी दी गयी थी कि, उसके किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो गयी है, तो वो वहीं जा रहा है, जिसकी पुलिस द्वारा तस्दीक करने पर झूठी पायी गयी।
पुलिस टीम द्वारा संदेही सोनू सरकडे की लगातार पतारसी कर, उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोनू ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि, घटना दिनांक को मृतिका श्रीमती राजकुमारी कटारिया द्वारा उसे वाशरूम में सीमेंट का काम करने के लिये बुलाया था। काम करने के दौरान आरोपी सोनू ने मृतिका से तीन हजार रूपयें उधार मांगे थे, जो कि मृतिका द्वारा देने से मना कर दिया तथा मात्र मेरी मजदूरी के 300 रूपयें देने का कहा। इसी बात पर विवाद होने पर, आरोपी सोनू द्वारा आक्रोशित होकर, मृतिका को अकेली पाकर, उस पर गुप्ती से हमला कर, हत्या करके भाग गया था। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा त्वरित व अथक प्रयासों के साथ कार्यवाही करते हुए, इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

उक्त नृशंस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री राकेश कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री विनय प्रकाश पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री आर.सी.एस. राजपूत, थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के सउनि आर.के. मिश्रा, सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला तथा आर. प्रदीप व टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 64 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 08 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जून  2016 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2016 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, एमआर 4 के पास भागीरथपुरा इंदौर निवासी अरूण पटे पिता सत्यवान पटेल तथा एमआर 4 के पास भागीरथपुरा इंदौर निवासी संतोष पिता रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2016 को 14.30 बजे, चौकसे धर्मशाला के पास परदेशीपुरा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, न्यू गौरनगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता अनोखीलाल लुनिया को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 3000 रूपयें कीमत की 05 बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 जून 2016 को, 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बंगाली चौराहा देशी कलाली के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मुमताजबाग खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
                 
इन्दौर 08 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसकेअंतर्गत-

06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा  151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जून 2016 को 06 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 जून 2016 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नगीन नगर पुलिया के पास एवं छोटा बांगडदा देशी कलाली दुकान के पास, इंदौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, स्पेशन गांधी नगर इंदौर निवासी कृष्णा पिता लीलाधार तथा अन्नपूर्णां पानी की टंकी के पास इंदौर निवासी अजय पिता विजय दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः एक देशी रिवाल्वर मय जिंदा कारतूस के एवं एक देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

जिला बदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2016-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा शातिर जिलाबदर बदमाश संदीप पिता भगवान ंिसह कौशल को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

                पुलिस थाना सदरबाजार को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि शातिर बदमाद्गा संदीप पिता भगवान सिंह कौशल निवासी 35/4 जूना रिसाला, इंदौर, थाना क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी संदीप पिता भगवान सिंह को उसके घर के पास से पकड़ा गया। आरोपी संदीप क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिकप्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिये जिला दण्डाधिकारी द्वारा इसे जिलाबदर किया गया था, जिसका  उल्लघंन करने पर, पुलिस थाना सदरबजार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।