Friday, June 10, 2016

शातिर नकबजन, चोरी के सामान सहित पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर 10 जून 2016-इन्दौर शहर चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के सामान सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना कनाड़िया पर दिनांक 24.05.16 को फरियादी अनिरुद्ध पिता मधुसुदन कावले निवासी 342 सर्वसंपन्न नगर इन्दौर ने रिपोर्ट की थी कि, दिनांक 23.05.16 को अज्ञात आरोपी द्वारा छत के उपर से अंदर घुसकर नगदी व सोनी चांदी के जेवरात व चांदी के बर्तन चुराकर ले गया है, जिस पर थाना कनाडिया द्वारा अपराध क्रमांक 232/16 धारा 454/380  भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए कनाडिया पुलिस टीम गठीत कर आरोपियो के संबंधमे जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबीर से सूचना मिली की सर्वसंपन्न नगर मे जिस व्यक्ति ने चोरी की है वह महेश पिता मंगल भील निवासी झुग्गी झोपडी पिपलियाहाना तालाब के पास रहता है, वह चोरी का सामान बेचने के लिये बातचीत कर रहा है तथा सोने चांदी के जेवरात व बर्तन दिखा रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महेश के घर पर दबिश दी तो, वह पुलिस को देखकर चोरी का सामान दो बैग मे रखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व चांदी के बर्तन सहित चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।

उक्त चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

हत्या के प्रयास के प्रकरण का ईनामी बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफत में


इन्दौर 10 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा, जिले के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार एव गंभीर प्रकरणों मे फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण के फरार ईनामी बदमाश को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 7.6.2015 को क्रिसेन्ट वाटर पार्क में उज्जैन से आरीफ पिता उस्मान अली निवासी बेगमबाग थाना महांकाल उज्जैन अपने परिवार के महिलाओं एवं बच्चो सहित लगभग पिकनिक मनाने आये थे। वाटर पार्क में पिकनिक के दौरान महिलाओं एवं बच्चों को छेडने की बात पर क्रिसेन्ट वाटर पार्क के कर्मचारियों द्वारा आरीफ पिता उस्मान अली को लोहे के पाईप से घायल कर दिया था। इसी झगडे के दौरान आरीफ अली द्वारा भी वाटर पार्क के कर्मचारी के साथ मारपीट कर फरार हो गया था। घटना पर से पुलिस थाना खुडै़ल जिला इन्दौर द्वारा हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।

फरार आरोपी आरीफ की गिरफतारी हेतु बारम्बार प्रयास किये जाने पर भीगिरफतार न होने पर, इन्दौर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफतारी हेतु दो हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर, आरोपी आरीफ पिता उस्मान अली निवासी बेगमबाग थाना महांकाल जिला उज्जैन को गिरफतार किया जाकर थाना खुडेल के सुपुर्द किया गया। आरोपी आरीफ एक आदतन अपराधी है जिस पर जिला उज्जैन में 5 अपराध पंजीबद् है।


सेना के 6.33 करोड के घोटाले में राशि वसूल न कराने पर सी.ए. कमलनयन सिंघल की कार एवं ऑफिस क्राईम ब्रांच ने किया सील


                               
इन्दौर 10 जून 2016-सेना के 6.33 करोड के घोटाले में क्राईम ब्रांच इन्दौर ने बडी कार्यवाही करते हुए प्रकरण के मुखय आरोपी रामरतन सिंघल के पिता चार्टेड अकांउटेन्ट कमलनयन सिंघल को गिरफतार करते हुए, धोखाधडी की राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी कमलनयन सिंघल द्वारा रक्षा बजट की राशि में हुर्ह धोखाधडी की राशि को जप्त न कराये जाने पर, क्राईम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी द्वारा इस धोखाधडी की राशि से माह नवम्बर 2015 में क्रय की गई महिन्द्रा रेक्सटोन कार को जप्त किया गया है। आरोपी रामरतन सिंघल एवं कमलनयन सिंघल द्वारा इस कार के क्रय में अपने चार्टेड अकांउटेन्ट होने का फायदा उठाते हुए एच.डी.एफ.सी.बैंक से फायनेन्स पर क्रय करना बताया था।
घोटाले की राशि का सदुपयोग किये जाने हेतु आरोपी पिता पुत्र कमलनयन सिंघल एवं रामरतन सिंघल द्वारा छावनी कलाली मोहल्ला स्थित स्वयं के ऑफिस का जीर्णोद्वार करते हुए उसे ग्राउण्ड एवं दो मंजिला निर्मित कराया जाकर, धोखाधडी की राशि का उपयोग किया गया।  राशि की वसूली न होने से क्राईम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी कमलनयन सिंघल के कलाली मोहल्ला स्थित कार्यालय को सील किया जाकर अपराध में शामिल सम्पत्ति होने की सूचना चस्पा की गई है।
उल्लेखनीय है कि रामरतन सिंघल के गिरफतार होने एवं कमलनयन सिंघल के गिरफतार होने की अवधि में आरोपियों द्वारा रक्षा बजट से प्राप्त धोखाधडी की राशि को अन्यत्र ठिकाने लगाने के लिए अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों का उपयोग किया गया है। जिसकी जानकारी प्राप्त कर रक्षा बजट से गई धोखाधडी की राशि को जप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी सिंघल पिता-पुत्र से जप्त राशि की वसूली के लिए क्राईम ब्रांच टीम द्वारा विगत 10 वर्षो के आयकर विवरिणी प्राप्त की जाकर उसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है, साथ ही अन्य विभागो को इस बाबत सूचित करने की कार्यवाही की जा रही है।




इन्दौर में धराये फर्जी आय.ए.एस. अधिकारी ने दिल्ली एवं गुजरात में भी किया था फर्जीवाडा


इन्दौर 10 जून 2016-सेन्ट्र्रल पूल कोटा के नाम से बगेैर प्रवेश परीक्षा दिलाये व्यवसायिक कॉलेजो में एडमिशन दिलाये जाने के नाम से स्वयं को 2003 बैच का आय.ए.एस. अधिकारी बताने वाला बिहार सासाराम का नवभीत सिंह पूर्व में गुजरात के बडौदा में भी धोखाधडी के प्रकरण में गिरफतार हो चुका है।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच द्वारा फर्जी आय.ए.एस. अधिकारी के ठिकानों बडौदा, दिल्ली, सासाराम बिहार आदि स्थानों पर टीमे भेजी जाकर उसकी वास्तविकता पता की जा रही है। इसी तारतम्य में गुजरात से जानकारी प्राप्त हुई कि नवभीत सिंह बडौदा गुजरात में भी फर्जी आय.ए.एस. अधिकारी का रौब दिखाते पुलिस गिरफत में आ चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नवभीत सिंह वर्तमान में उस प्रकरण में जमानत पर है।
नई दिल्ली भेजी गई टीम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करते हुए बताया गया कि आरोपी नवभीत सिंह गाजियाबाद के इन्दिरापुरम में किराये के मकान में रहता था, जहां केकिरायेदारी के एग्रीमेन्ट के आधार पर ड्र्रायविंग लायसेंस बनाया गया जिसमें अपना मूल पता सासाराम बिहार न बताया जाकर इन्दिरापुरम गाजियाबाद बताया गया है। नवभीत सिंह द्वारा इस बाबत फर्जी तौर पर तैयार किया गया उ.प्र. गाजियाबाद का मूल निवासी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया गया था। टीम द्वारा लायसेन्स बनाने में प्रयुक्त दस्तावेजो की बारीकी से छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी नवभीत सिंह द्वारा डॉ. प्रसन्न राज, एडिशनल सेक्रेटरी, मेडिकल कॉउंिसल ऑफ इण्डिया के फर्जी हस्ताक्षर से दिनांक 17.11.2010 को जारी बिहार मेडिकल कॉउसिंल का सर्टिफिकेट लगाया गया है जिसमें स्वयं को पटना मेडिकल कॉलेज पटना से एम.बी.बी.एस. एवं एम.एस. सर्जरी, सी.एम.सी. कॉलेज वैल्लौर तमिलनाडु से किया होना बताया गया है।
आरोपी एन.के.सिंह द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजो के आधार प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है साथ उसके द्वारा मिनिस्ट्र्री ऑफ होम अफेयर्स के आय.डी. कार्ड के बाबत भी जानकारी प्राप्त कराई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.5.20116 को क्राईम ब्रांच टीम द्वारा क्राईम वॉच की सूचना के आधार पर न्यू पलासिया स्थित श्री गुरू एज्यूकेशनल सर्विसेस से विशाल सिंह ठाकुर एवंएन.के.सिंह तथाकथित 2003 आय.ए.एस. अधिकारी को खरगोन निवासी फरियादी से 35 लाख रूपयें की रकम के तौर पर रूपयें साढे तीन लाख के चेक के साथ हिरासत में लिया गया था। प्रकरण में दोनो आरोपी वर्तमान में जेल मे निरूद्व है। 

कौशल विकास योजना के नाम पर, लोगों के साथ घोखाधडी करने वाले, जनक मेहता के विरूद्ध एक और प्रकरण दर्ज



इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016- पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत फरियादी मीनाक्षी पति राजेनद्र वर्मा निवासी 188 खाती मोहल्ला मुसाखेडी शिकायत किया कि उसको जनक मेहता द्वारा उनको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर धोखाधडी की गई है। जिसमे उनके द्वारा आरोपी की फर्म स्वास्तिक ट्रेनिंग सैंटर द्वारा  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मे प्रशिक्षण हेतु छात्र/छात्राओ को ट्रेनिग दिलाने की योजना बताकरके उनसे 13000 रुपये प्राप्त करके धोखाधडी की गई है। आरोपी ने उक्त योजना का फरियादी और छात्रो को झांसा देकर के बताया था कि एक सरकारी प्रोजेक्ट है और इस योजना मे इनरोलमेंट, ट्रेनिंग, असेसमें , सर्टिफिकेट तथा मोनेटरी रिवार्ड योजना का स्वरुप है। जिसका आरोपी द्वारा फरियादी की कोचिंग पर प्रजेन्टेशन भी दिया गया था। जब उक्त योजना मे आठ छात्रो द्वारा आरोपी के बताये अनुसार फीस जमा करने पर उनको प्रशिक्षण देने की बात की गई तो जनक मेहता द्वारा टालमटोली का जाती रही। पता करने पर आरोपी द्वारा बताये पते पर उनका कोई आफिस भी नही होना पाया गया। तब उनको पताचला कि आरोपी जनक मेहता द्वारा उनके साथ मे धोखाधडी की गई है। आऱोपी की और जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि, आरोपी ने थाना पलासिया इन्दौर तथा जिला झाबुआ मे भी इसी प्रकार की और छात्रो के साथ मे धोखाधडी की गई है। जिसमे उसके विरुद्ध अपराध दर्ज होकर के वह जिला जैल मे बंद है। आरोपी पर फरियादी मीनाक्षी वर्मा की रिपोर्ट पर धोखाधडी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को जेल से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर के अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।


युवती को अश्लील कॉल कर, परेशान करने वाला, परिचित वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 10 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक अश्लील कॉल कर, परेशान करने वाले परिचित युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल फोन पर कुछ दिनों से लवीश नन्वारें द्वारा मुझे बार-बार अश्लील कॉल कर, परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयरफोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक लवीश नन्वारे पिता अंकुशराव नन्वारें (26) निवासी मं.नं. 25/3 स्नेहलतागंज इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा आरोपी लवीश के विरूद्ध अप. क्रं. 252 /16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


हत्या का पर्दाफाश, बाप द्वारा ही की गयी थी बेटे की हत्या


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक 910.06.16 की मध्य रात्रि में रायल पैलसे कालोनी खजराना में हुए हत्या के प्रकरण का खुलासा कर, उक्त हत्या को अंजाम देने वाले व झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपी बाप को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना को दिनांक 9-10.6.16 की मध्यरात्रि मे एमवायएच इंदौर से सुचना प्राप्त हुई की मजरुह शाहरुख पता बाबू सिद्धिकी (22) निवासी 39 रायल पैलेस कालोनी खजराना इंदौर का गंभीर रुप से घायल अवस्था मे इलाज हेतु आया है। उक्त सुचना पुलिस द्वारा एमवायएच पहुचकर, उसके परिजन एवं पिता बाबू सिद्धिकी पिता अब्दुल हक (54) निवासी रायल पैलेस कालोनी खजराना इंदौर द्वारा बताया गया कि घायल शाहरुख मकान की छत पर अकेला सोया हुआ था व करीब 2.45 बजे रात्री मे चिल्ला चोट की आवाज आई तो उसने ऊपर जाकर देखा पाया कि शहारुख को, किसी व्यक्ति ने किसी भारी वस्तु से सिर मे व बाएं जबडे मे जान से मारने की नीयत से मारा है, जिस पर अप. क्र 432/16 धारा 307 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने इलाज मजरूह शाहरूखकी करीब 7 बजे मृत्यु हो गई, जिस पर प्रक़रण मे धारा 302 भादवि बढ़ाई गयी।
पुलिस को विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की गत रात्रि मे शाहरुख का अपने पिता बाबू सिद्धिकी से झगडा हुआ था। शाहरुख की आदते खराब थी, वह शराब पीने का आदि होकर विवाहित होने के बाबजुद भी कोई काम नही करता था। उसे उसके पिता द्वारा पूर्व मे दो बार लोडिंग आटो दिये गए लेकिंन वह भी उसने बेच दिये व अपने परिवार के साथ बहुत खराब व्यवहार करता था और मकान बेचने का दबाब भी डालता था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा बारिकी से आसपास वालो तथा पिता बाबू सिद्धिकी से पूछताछ की गयी तो यह खुलासा हुआ कि रात्रि में झगडे के पश्चात शहारुख घर के ऊपर छत पर सोने के लिए चला गया था, वहा पर करीब 2.30 बजे बाबू सिद्धिकी गया और वहा पर भी उन दोनो के बीच झगडा हुआ उसी मे बाबू सिद्धिकी द्वारा गुस्से मे आकर टामी से उसके ऊपर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, बाद मे बाबू सिद्धिकी व उसके परिजन तथा आसपास वाले उसे एम्बुलेंस 108 से एमवायएच इंदौर लेकर गए। घटना के पश्चात बाबू सिद्धिकी ने स्वंय का अपराध छिपाते हुए असत्य रिपोर्ट दर्ज करादी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शाहरुख को मारा गया है।
पुलिस द्वारा की गयी जांच व वैज्ञानिक साक्ष्यों एवं चश्मदीद साक्षियो के कथनों के आधार पर स्पष्ट हुआ है कि बाबू सिद्धीकी द्वारा ही अपने बेटे शाहरुख की हत्या की गई है। पुलिस द्वारा बाबू सिद्धीकी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त खुन आलुदा लोहे की टामी जप्त की गई है।

उक्त हत्या का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में सउनि नंदकिशोर दुब,े आर 3486 अमित, आर 990 जितेन्द्र, आर 3087 प्रवीण तथा आर 3530 पंकज की सराहनीय भूमिका रही।




चोर गिरोह की दो महिलाओं सहित चार आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाईल फोन, दो गैस सिलेण्डर व सोने के जेवर सहित दो लाख रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-इन्दौर शहर चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा चोर गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर, दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके नाम-
1. कृष्णा पिता अनुप सिंह डाबर (25) निवासी ग्राम पिपलिया बेटमा जिला इंदौर,
2. अर्पित पिता लक्ष्मीकांत गर्ग (24)निवासी द्वारिकापुरी इंदौर,
3.राधाबाई पति रमेश भील (35) निवासी बजीपुरा बेटमा इंदौर,
4.आशाबाई पति संजय भील (30) निवासी ग्राम धरनावद इंदौर,

उक्त गिरोह के पुरूष सदस्योंद्वारा रेकी कर, दोपहर व शाम के समय खुले दरबाजे एवं लोगो के सोये हुए, होने पर उनके मकान में प्रवेश कर किमती मोबाईल फोन व पर्स एवं जेबर आदि चोरी कर भाग जाते थे। पकडे गये चोर गिरोह के सदस्य चोरी किया हुआ माल अपनी महिला सदस्यों को देकर ठिकाने लगाते थे। इनके द्वारा चोरी की एक वारदात एक सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। पुलिस द्वारा उक्त चोर गिरोह से 9 किमती मोबाईल फोन दो गैस सिलेण्डर एवं सोने के जेवर सहित कुल दो लाख रूपये का माल बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के उपरांत नकबजनी व चोरी के प्रकरणों का खुलासा हुआ है। जिनमें से एक प्रकरण थाना द्वारिकापुरी का है। पकडे गये आरोपियों में अर्पित गर्ग पुराना नकबजन है जिसके विरूध्द थाना चंदन नगर पर कुल 8 प्रकरण पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछाताछ की जा रही है।

उक्त चोर गिराहे के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि, विरेन्द्र बरकरे, सउनि. रामसेवक मीणा, सउनि.घनश्याम मिश्रा, आर पंकज सावरिया तथा आर. आरिफ खान की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस थाना द्वारकापुरी के फर्जी गोलीकाण्ड का पर्दाफाश, दोस्त के दुष्कर्म के प्रकरण में, गवाहों पर समझौते के लिये दबाव बनानें हेतु, रचा गया था झूठे गोलीकाण्ड षड़यंत्र


इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा दिनांक 8.06.16 को गोपुर चौराहे के पास के फर्जी गोलीकाण्ड का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.06.16 को रात्री मे 9.30 बजे नर्मदा चौराहा से गोपुर चौराहे के बीच रिंगरोड पर अंकित पंचोली पिता दिनेश पंचोली (22) निवासी 494 ए सेक्टर राजनगर अपने साथी अनिल पिता पन्नालाल वर्मा (22) निवासी 93 दामोदर नगर इन्दौर को अपनी मोटर सायकल क्र. एमपी/09/एनयू-4607 पर बिठाकर डी मार्ट मॉल से सामान खरीद कर अपने घर की तरफवापस जा रहा था, तो तभी रास्ते मे अंकित की मोटर सायकल को पीछे से लाल रंग की एफ.जेड. मोटर सायकल नंबर एमपी/09/एनई-1781 पर सवार दो लडको ने ओव्हर टेक कर कट मारी तो अनिल ने कट मारने से मना किया तो, उक्त मोटर सायकल सवारो ने अंकित को तमाचा मारा तथा अनिल वर्मा को बायी जांघ मे गोली मार दी। दोनो लडके एक दूसरे का नाम नितिन तथा अभिषेक ले रहे थे। उक्त घटना के बाद अंकित पंचोली ने मौके से 100 नंबर तथा 108 नंबर को सूचना देकर मदद चाही फिर घायल अनिल वर्मा को अपनी मोटर सायकल से ही जिला अस्पताल धार रोड ले जाकर ईलाज हेतु भर्ती कराया तथा अस्पताल मे अपने मित्र अनिल को नितिन एवं अभिषेक के व्दारा गोली मारना लिखाया।
                जिला अस्पताल धार रोड से उक्त घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर, तत्काल पुलिस को जिला अस्पताल भेजा गया एवं कन्ट्रोल रुम से सूचना प्रसारित होने पर थाना प्रभारी द्वारकापुरी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण जिला अस्पताल पहुंचकर, घायल अनिल वर्मा तथा उसके साथी व घटना के चश्मदीद साक्षी अंकित पंचोली से घटना के बारे मे चर्चा की।   घटना के बाद अंकित पंचोली को मौके पर ले जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तो घटना स्थलरिंगरोड जैसा सार्वजनिक स्थान है जहां रात्री के समय अंधेरा है उसके बाद भी अंकित पंचोली व्दारा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल का मेक, रंग, नंबर बिल्कुल स्पष्ट बताने के कारण एवं घायल को लगी गोली के प्रवेश एवं निकास के घाव के अवलोकन से घटना संदिग्ध प्रतीत हुइ। तब घटना स्थल की प्रारंभिक कार्यवाही कर अंकित के व्दारा बताये गये कथित आरोपी नितिन पिता गिरजाशंकर वर्मा (22) निवासी 14/20 गुरुकुल कालोनी राऊ एवं अभिषेक पिता महन्त शर्मा (23) निवासी 164/13 गणेश विहार कालोनी राऊ से पुछताछ की गई तो उक्त दोनो लडके अपने घरो पर मिले तथा घटना मे प्रयोग करना बतायी गयी मोटर सायकल भी नितिन वर्मा के घर पर मिली। पुलिस द्वारा दोनों से विस्तृत पुछताछ की गयी।
पुलिस द्वारा नितिन वर्मा के परिजनो से भी चर्चा की गयी तो, उसकी बहन सोनम वर्मा ने बताया गया कि, नितिन की चचेरी नाबालिग बहन के साथ दिनांक 20.04.16 को संदीप पिता जगदीश चौहान निवासी राऊ ने दुष्कर्म की घटना घटित की थी, जिसकी रिपोर्ट थाना राऊ मे अपराध क्रमांक 158/16 धारा 376,354,506 भादवि एवं 7/8 पास्को एक्ट के अंतर्गत होकर संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो अभी तक जेल मे है। उक्तप्रकरण मे संदीप के परिजन नितिन वर्मा के परिजनो पर राजीनामा करने के लिये दबाव बना रहे थे उक्त दबाव मे जब नितिन वर्मा के परिजन नही आये तो उन्हे किसी षडयंत्र के तहत फसाया जा रहा है।
               इस बात की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे अंकित पंचोली से पुनः पुछताछ की गयी तो अंकित ने बताया कि संदीप चौहान जो कि सी.आई.जेल मे बंद है, वह अंकित के घर के पास पूर्व मे परिवार सहित रहता था, जो कि उसका पर्व पडोसी होकर अच्छा दोस्त है। अंकित संदीप के पूरे परिवार से परिचित है। उक्त गोलीकाण्ड की घटना के 8 दिन पूर्व से संदीप के भाई मनोज चौहान ने अंकित से उसके घर पर जाकर सम्पर्क किया एवं उसे बताया कि तुम्हे कुछ रुपये दे देंगे दो चार डंडे पडेंगे फिर तुम नितिन एवं अभिषेक के नाम की उनकी मोटर सायकल का नंबर बता कर झूठी रिपोर्ट कर देना जिससे संदीप के प्रकरण मे नितिन वर्मा के परिजन समझौता कर लेंगे। इसके लिये जब अंकित तैयार नही हुआ तो, अंकित ने अपने मित्र अनिल वर्मा जिस पर कुछ कर्जा होकर उसे पैसो की आवश्यकता थी, उससे मनोज की बात कराई। फिर दोनो 06.06.16 को मनोज के घर पर जाकर मिले, तो 10-15 हजार रुपये मे अनिलवर्मा झूठी रिपोर्ट करने के लिये तैयार हो गया, तब मनोज ने नितिन वर्मा व उसकी मोटर सायकल को अंकित को दिखवाया। अभिषेक को अंकित पूर्व से जानता था क्योकिं अभिषेक पहले संदीप के चाचा के मकान मे किराये से रहता था। दिनांक 08.06.16 को रात्री 8.00 बजे डी मार्ट मे सामान लेने के लिये आकर वापसी के समय फर्जी षडयंत्र पूर्वक घटना कारित कराने का प्लान मनोज चौहान के व्दारा बनाया गया। उसी योजना के अंतर्गत अंकित पंचोली अपने दोस्त अनिल वर्मा को लेकर डी मार्ट से वापस जा रहा था तो एक मोटर सायकल पर सवार दो लडके जो चेहरे पर काला खाकी रंग का मास्क लगाये थे के द्वारा कट मारने की बात पर विवाद उपरांत अनिल को पैर मे गोली मारकर भाग गये। उक्त दोनो अज्ञात लडको के बारे मे पता करने हेतु मनोज चौहान के घर पर 08.06.16 की रात्री मे ही तलाश की गयी तो वह अपने घर से रात्री मे 10 बजे से ससुराल पिगडम्बर जाने की कहकर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। मनोज चौहान के मिलने पर घटना मे प्रयुक्त पिस्टल एवं भाड़े के शूटर के बारें में जानकारी ली जावेगी। अभी तक की जांच से मनोज चौहान ने अपने भाई संदीप चौहान को दुष्कर्म के केस मे जेल से छुडाने के लिये पीडित पक्ष केपरिजनो को झूठे केस मे फसाने का षडयंत्र रचा है जिसमे अंकित एवं अनिल ने भी रुपये लेकर उसका सहयोग किया है। अंकित पंचोली के विरुव्द पूर्व में थाना चन्दननगर मे अप.कं्र 796/15 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबव्द हुआ था। पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध घटना अभी जांच की जा रही है, जांच मे मनोज चौहान एवं उसके व्दारा उपयोग किये गये शूटरो व घटना में सहयोगियों के बारे में जानकारी मिलने पर, दोषियो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उक्त फर्जी प्रकरण का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

अंकित पंचोली

अनिल वर्मा 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 100 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून  2016 को 09 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 जून  2016 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर के.टी.सी. कम्पाउण्ड पीपल के पेड के नीचे देवास नाका, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राजू पिता प्रेमनारायण, चेतन पिता हेमराज बोडाना, पवन पिता शिव धारी सिंह, विजय पिता भगवान ंिसह, प्रताप पिता लक्ष्मीनारायण राय, संजय पिता विजेन्द्र सिंह, भगतसिंह पिता गोपाल ंिसह तथा धमेन्द्र पिता बाबूलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2320 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जून 2016 को  16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जसपाल ढाबा के सामने, खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले अतुल पिता राजू विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 13 बॉटल अवैध बियर जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 जून 2016 को  12.45 बजे, ओमेक्स सिटी के पास कांकड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले शेखर पिता कैशर ंिसह साहसी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियोको गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी,  46 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2016 को 05 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 जून 2016-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 जून  2016 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेख चौराहा फल की दुकान, इंदौर सेसट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, देवी इन्द्रा नगर मनोरमागंज इंदौर निवासी अजय पिता मुकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।