Monday, June 13, 2016

व्हाट्‌सएप पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने व्ही केयर फॉर यू, इंदौर में आकर शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के मोबाइल फोन में व्हाट्‌सएप पर अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है। आवेदिका इंदौर में अपने मामाजी के साथ रह कर पढाई कर रही है। अज्ञात द्वारा अत्याधिक परेशान करने पर जब आवेदिका के मामाजी ने फोन लगाकर समझाने की कोशिश की तो वह उनको जान से मारने की धमकी देने लगा।  
उपरोक्त शिकायत आवेदन प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अनावेदक शुभम पिता बाबूलाल मुलेवा निवासी ग्राम आली तहसील कुक्षी जिला धार हाल विष्णुपरी इंदौर को पकडा गया आरोपी इंदौर में रहकर पीएमटी की कोचिंग कर रहा है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राऊ के सुपुर्द किया गया। जिस पर पुलिस थाना राऊ पर आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 226/16 धारा 506, 507 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

वायर चोरी करने वाला पुलिस थाना हातोद की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- दिनांक 11 जून 2016 को पुलिस थाना हातोद पर फरियादी विनोद पिता रूपचंद प्राजपति निवासी बिसनावदा ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 200 फीट विद्युत वायर कीमती 6000 रूपये तथा हीरालाल का 200 फीट विद्युत वायर कीमती 6000 रूपये का अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिससे पुलिस थाना हातोद पर अप. क्र. 139/16 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना हातोद की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 13.06.16 को मुखबिर से सूचना के आधार पर आरोपी भागीरथ पिता हिन्दू सिंह चौधरी (42) निवासी इन्द्रप्रस्थ सिन्दोडा थाना चंदननगर इंदौर को पकडा गया जिसने उक्त 400 फीट वायर चोरी करना स्वीकार किया। जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत का कुल 400 फीट वायर जप्त किया गया। आरोपी से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछतांछ की जा रही है।

डकैती की योजना का पर्दाफाश, सातों आरोपी गिरफ्तार


दो 12 बोर देशी कट्टे तथा 05 जिन्दा कारतूस, दो चाकु, एक तलवार, एक पेंचिस लौहे का, एक बक्का (छुरा ) एक लोहे का सब्बल




इंदौर दिनांक 13 जून 2016 :- पुलिस थाना राऊ द्वारा पेट्रोल पम्प पर   डकैती डालने की योजना बनाते हुए सातो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफ़लता प्राप्त की है|
    थाना प्रभारी राऊ विजय सिसोदिया एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश रात्रि में 01-00 बजे राजराजेश्वरी कालोनी रंगवासा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के लिये चौरल नहर रंगवासा मे अंधेरे में एकत्रित होने की योजना बना रहे है| जिससे उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया |
    पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी राऊ विजय सिसोदिया एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बताये गए स्थान जाकर मोर्चाबंदी की तथा बदमाशों के आने तक उनका इंतजार किया गया|  कुछ समय बाद बदमाश रात्रि करीब 01-00 बजे चार व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुये राजराजेश्वरी कालोनी रंगवासा में सूखी नहर में आकर बैठ गये व कुछ समय पश्चात एक पल्सर मोटर सायकल MP-09-JZ- 4399 शिवलोक पार्क कालोनी की ओर से आई व राजराजेश्वरी कालोनी रंगवासा नहर अंधेरी जगह पर बैठे बदमाशों के पास आकर रुकी जिस पर से तीन बदमाश उतरे और उक्त चारों बदमाशों के साथ में शामिल हो गये और आपस में एकत्रित होकर बातचीत कर रंगवासा मेन रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने लगे | जिससे सभी बदमाशों को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा| उनका नाम व पता पूछने पर एवं उनकी तलाशी लेने पर उनसे निम्नवत हथियार बरामद हुए |
आरोपी-
1-जितेन्द्र चौहान उर्फ समोसा पिता राधेश्याम चौहान उम्र 26 साल निवासी इंद्रा एकता नगर कालोनी मूसाखेडी इंदौर, के कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस, एक पेंचिस लौहे का जप्त किये गए |  
2-कुलदीप उर्फ बिट्टु पटेल पिता कैलाश पटेल उम्र 18 साल निवासी मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर, से एक तेज धारदार स्टील जैसी धातु का चाकू जप्त किया गया |
3-अप्पु उर्फ विष्णु मालवीय पिता जियालाल मालवीय उम्र 25 साल निवासी इंद्रा एकता नगर पुरानी कलाली के पास मूसाखेडी इंदौर, के कब्जे से एक स्प्रिंग लाक वाला लौहे का तेज धार का चाकू एवं एक काले रंग की पल्सर मोटरसायकिल जप्त की गई |
4-रवि उर्फ भय्यु विरले पिता शिवराम विरले उम्र 19 साल निवासी इंद्रा एकता नगर सांवरिया दूध डेरी के सामने मूसाखेडी इंदौर, के कब्जे से एक लौहे का बक्का (छुरा) जप्त किया गया|
5-राम बोडाना पिता आत्माराम उर्फ बोडाना उम्र 19 साल निवासी संजय नगर केट रोड राऊ, के कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस, जप्त किये गए |
6-संतोष नरवाले पिता कैलाश नरवाले उम्र 42 साल निवासी गांधी नगर नया बसेरा ब्लाक नंबर-बी थाना एरोड्रम इंदौर, के कब्जे से एक धारदार तलवार जप्त की गई |  
7-आकाश बारेसा पिता गोवर्धन बारेसा उम्र 20 साल निवासी मालवा मील लाला का बगीचा म.नं-350 थाना एम.आई.जी. इंदौर, के कब्जे से एक लौहे की टामी जैसी बना हुआ सरिया जप्त किया गया|
उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 225/13-06-2016 पंजीवद्ध कर धारा 399,402 भादवि एवं 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया| बदमाशो के विरुद्ध पुलिस थाना आजाद नगर,  संयोगितागंज व पुलिस थाना एरोड्रम के प्रकरणों में चोरी मे लिप्त होना पाया गया साथ ही जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपीगण आदतन अपराधी है
उक्त डकैती की योजना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी इंचार्ज श्री रामराज यादव के नेतृत्व में सउनि सालिगराम रघुवंशी, सउनि तेजसिंग यादव, प्रआर श्यामसुन्दर तिवारी, प्रआर दारासिंह, प्रआर रविन्द्रसिंह, आर विजय चौहान, विजय राजावत, धर्मेन्द्र, सतीश, निलेश, नाहारसिंह, अजय, मो.अमीन, बाबुसिंह बारीया की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 13 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2016 को 13 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वृन्दावन कालोनी बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 172 यादवनन्द नगर बाणगंगा इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता रमऊ पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, माताजी के मंदिर भवानी नगर एवं नंदबाग चौराहा बाणगंगा सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भवानी नगर इंदौर निवासी-पप्पू पिता मनोहर सिंह, 154/1 प्रिन्स नगर बाणगंगा इंदौर निवासी-उमेश पिता नंदलाल कोरी तथा 252/1 भवानी नगर इंदौर निवासी-विकास पिता रामपाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 21.25 बजे, देशी कलाली पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मोना उर्फ अविनाश पिता अशोक गोडाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 00.55 बजे, शनि मंदिर के पास सर्वहारा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 362/4 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी राजेन्द्रसिंह उर्फ टाई पिता भूराजी चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई दुनिया प्रेस के सामने से मारूति स्वीफ्ट कार क्रं एमपी/09/सीई-1312 में अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, एम-236 खातीवाला टैंक इंदौर निवासी पवन कुमार पिता रमेश कुमार कपूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9900 रूपये कीमत की 6 बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 3 पेटी अवैध बीयर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूतेश्वर मंदिर के पास रोड़ पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3 नया बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी प्रिंस उर्फ बच्चू पिता मुकेश सिरेसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।