Sunday, July 10, 2016

नगर निगम अधिकारी बनकर सराफा व्यापारी का अपहरण कर, फिरौती के रूप में सोना वसूलने वाले आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016- पुलिस थाना एरोड्रम पर फरियादी कार्तिक बैरा पिता सन्नासी बैरा (बंगाली) उम्र 33 साल ओमविहार कालोनी इंदौर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की, कि फरियादी ज्वेलरी की कारीगरी का काम करता हूँ दिनांक 06.07.16 को दोपहर करीब 03.30 बजे अपने घर पर था तभी मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि वह नगर निगम इंदौर का अधिकारी बोल रहा है फरियादी के मकान को गलत नक्शा पास कराकर अवैध बताकर मकान के संबंध में शिकायत प्राप्त होना बताया तथा फरियादी का मकान तोडने की कहकर डराने लगा। अज्ञात द्वारा फरियादी से कहा गया कि यदि मकान बचाना हैं तो हमारे पास इंदौर देपालपुर रोड पर बिजासन माता मंदिर के सामने इंदौर पर आ जाओ। इस पर फरियादी इंदौर देपालपुर रोड बिजासन मंदिर के सामने अपनी मोटर सायकल होंडा साईन से पहुँचा वहॉ पर सफेद रंग की कार में एक व्यक्ति उम्र करीबन 30-35 वर्ष का था फरियादी को बडे साहब से मिलाने की बात कहकर कार में बैठाकर तीन और व्यक्तियों के पास ले गया उन सभी की उम्र करीबन 20-25 सालके लगभग थी। फिर चारो लोग फरियादी को कार में बैठाकर यशवंत सागर तरफ ले गये तथा रास्ते में चारो लोग बोले कि तुम अपने घर फोन लगाकर बोलो कि तुम्हारा अपहरण हो गया है और 25 से 30  लाख रूपये अपने घर से बुलवा लो नही तो तुम्हे जान से खतम कर देंगे। जिससे फरियादी ने डर के कारण अपने मोबाईल से अपने बडे भाई सत्यनारायण बैरा को पैसे लेकर आने के लिए आरोपीगणों के कहने पर किला मैदान झांसी की रानी प्रतिमा के पास बुलाया। आरोपीगण फरियादी के साथ रात 08.00 बजे झांसी की रानी प्रतिमा के पास पहुँचे और उन्होने फरियादी के भाई सत्यनारायण से 800 ग्राम सोना रुपये के बदले में लिया। फरियादी को सुपर कोरीडोर पर छोड कर चले गये। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।   

       प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी इंचार्ज एरोड्रम श्री वल्जीत सिंह एवं उनकी टीम द्वारा फरियादी कार्तिक बैरा पिता सन्नासी बैरा (बंगाली) उम्र 33 साल ओमविहारकालोनी इंदौर से पूछताछ कर घटना का पुर्नावलोकन करते हुये साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा गांधी नगर गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में फरियादी ने एक टवेरा वाहन क्र. डच्.09.ब्ब्.6659 को देकखकर वही कार होना बताया जिसमे आरोपीगणों द्वारा फरियादी का अपहरण कर बैठाकर घुमाया गया था। उपरोक्त गाडी की जानकारी प्राप्त की गयी। तदुपरांत आरोपीगणों 1- अशफाक पिता मुश्ताक अब्बासी (19) निवासी आजाद नगर हुसैनी चौक 2- वसीम पिता शाहिद खान (20) निवासी आजाद नगर वाटर पंप मंदिर के नीचे थाना आजाद नगर इंदौर 3-राहुल पिता भगवान खरे (19) निवासी 32 छत्रीबाग इंदौर को हिरासत में लिया गया था उपरोक्त आरोपियों में से 1-अशफाक से 95 ग्राम सोना, 2- वसीम पिता शाहिदखान से 85 ग्राम  एवं 3-राहुल से 10 ग्राम सोना तथा 1 लाख रूपये नगद बरामद किये गये है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है उक्त घटना में अन्य आरोपियों का भी साथ होने की संभावना है जिनकी तलाश की जावेगी।

थाना राजेन्द्र नगर के अंधे कत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016- दिनांक 18.12.15 को केसर बाग ब्रिज के पास क्लाथ मार्केट के पिछले गेट के पास खाली पडी जमीन पर बबूल की झाडीयो के पास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 35 से 40 साल का मृत अवस्था में पडा मिला था जिसकी बाद में सतीश तंवर के नाम से पहचान की गयी थी। पीएम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि सिर में पत्थर आदि से चोट पहुॅचाकर मृतक की हत्या की गई है जिस पर से थाना राजेन्द्र नगर पर अप.क्र. 1211/15 धारा- 302 भादवि का पंजीबद्ध किया  गया । 
उप-पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जोन-2 इंदौर मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा के द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने के लिये एक टीम का गठन कर अपराधियो की सरगर्मी से तलाश करते हुये हुआ कि मृतक सतीश तंवर शराब पीने के आदी था तथा वह लवीन उर्फ भूपेन्द्र तथा रवि के साथ अक्सर शराब पीता रहता था। दिनांक 09.07.16 को लवीन उर्फ भूपेन्द्र से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक-16.12.15 को सतीश तंवर का मोबाईल 1000/-रुपये में लवीन को गिरबी रखा क्योकि सतीश के पास शराब पीने लिये पैसे नही थे। दिनांक-17.12.15 को सतीश तंवर, रवि व लवीन राजेन्द्र नगर कलाली पर मिले और वहा पर बैठकर शराब पी, फिर वहा से वह सब किन्नर सम्मेलन देखने गये। रास्ते में केसरबाग ब्रिज के पास क्लाथ मार्केट के पिछले गेट के पास रोड किनारे बैठकर फिर शराब पी वही पर गिरबी रखे मोबाईल को वापस लेने की बात को लेकर लवीन का सतीश तंवर से झगडा व मारपीट हुई तो लवीन ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर मृतक सतीश की पत्थर से मारकर हत्या कर दी व उसकी पहचान छुपाने के लिये मृतक का चेहरा व सिर बडे पत्थर से मारकर कुचल दिया। इस प्रकार आरोपी रवि राठौर ने अपने साथी लवीन उर्फ भूपेन्द्र के साथ मिलकर सतीश तंवर की हत्या कर उसका पर्स अपने पास रख लिया व नगदी रुपये खर्च कर दिये जिससे आरोपी 1-लवीन उर्फ भूपेन्द्र पिता राजेन्द्र सावलकर मराठा (28) निवासी 126 सी साई अपार्टमेन्ट राजेन्द्र नगर इंदौर तथा 2-रवि पिता जगदीश राठौर (21) निवासी जोशी का मकान शनि मंदिर के पीछे तीन इमली इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लवीन से मृतक का मोबाईल व आरोपी रवि से मृतक का पर्स जप्त कियागया। 
उक्त अंधे कत्ल के पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी इंचार्ज राजेन्द्र नगर आर.एस. शक्तावत, उनि के एल सोनार्थी, आर.प्रदीप, आर.स्वदीप व आर. अखिलेश की भूमिका सराहनीय रही ।


''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में  216 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 10%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 15%
अन्य 25%
           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
वाट्‌सअप से 30% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%

''प्रमुख सफलताऐं''

       घाना अफ्रीका निवासी महिला ने मांगी मददः-घाना में निवासरतमहिला के साथ पति करता है मारपीट तथा वापस भारत नही आने दे रहा हेै सूचना पर हमारे द्वारा महिला से उसके निवास स्थान तथा परिजनों के बारे में जानकारी एकत्र की  मदद पहुचाई गई।
        चोरी के मोबाईल की आईएमईआई बदलकर भी क्राईम वॉच की नजर से न बच सके इंदौर पुलिस ने किये  216 चोरी के मोबाईलः-क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से चोरी के 216 मोबाईल जप्त किये गये जिनकी आईईएमआई बदल दी गई थी।
        स्कूल वेन चालक करता था वैन में बच्चों की ओवरलोडिंगः- स्कूल वेन का ड्रायवर वेैन में क्षमता से ज्यादा बच्चों को भरकर ले जाता था यह देख वेन को फोटों लेकर हमे व्हाटसएप के माध्यम से मिली सूचना जिस पर तत्काल तिलकनगर निवासी वेैन चालक के ऊपर थाना पलासिया पर कार्यवाही की गई।
       सिग्नल पररेड लाईट होने से खडी कार को पीछे से ठोककर भागने वाले को पकडाः- रसोमा चौराहे पर सूचनाकर्ता रेड लाईट होने से रूका हुआ था पीछे से आ रही तेज गति की कार ने टक्कर मार कर भाग गई सूचना पर तत्काल भागने वाली कार व चालक की तलाश कर थाना विजयनगर पर कार्यवाही की गई।
       स्कूल बस के ऊपर बच्चों को चढाकरबिजली के तार हटाये जाने का वीडियों पहुचा क्राईम वॉच परः- स्कूल की बस फस गई थी तारों में ड्रायवर ने बच्चों को बस के ऊपर चढवाकर बिजली के तारों को हटवाये जाने का वीडियों क्राईम वॉच पर आया जिसके माध्यम से सूचना स्कूल प्रद्गाासन को पहुचाई गई तथा ड्रायवर पर कार्यवाही की गई।
       रूम मेट ने छात्रा के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ की छेडछाडः- साकेत पलासिया स्थित हॉस्टल में रहने छात्रा ने दी सूचना मेरी रूम मेट ने मेरे महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने पास रख लिये है जो मुझे वापस नही दे रही है, छात्रा से सम्पर्क कर उसके दस्तावेज वापस दिलाये गये।
       जॉब दिलाने के नाम पर ठगें रूपये वापस दिलाये क्राईम वॉच ने :-बडवाह निवासी युवती को जॉब दिलाने के नाम पर बडवाह के ही युवक ने 8 हजार रूपये ठग लिये जिसकी सूचना पर युवती को उसके रूपये वापस दिलाये।
       मोबाइल फोन पर युवती को अद्गलील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 30 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
         थाना विजयनगर निवासी युवती को मनचला कर रहा था अश्लील कॉल सूचना पर आरोपी कोपकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर के सुपुर्द किया।
          बीएसएफ जवान तथा महिला को वापस दिलाये अटके हुए रूपयेः- बीएसएफ जवान ने शेयर मार्केट में सलाह देने के एवज मे रूपये लिये जो वापस नही कर रहा था और न ही कंसल्ट कर रहा था एवं महिला द्वारा अपने रिश्तेदार को दिये पैसे वापस नही दिये जा रहे थे सूचना पर कार्यवाही करते हुए दोनों के पैसे वापस दिलाये।
          तेज गति व लापरवाही से इंदौर बडवाह रूट पर चलने वाली बस की सूचना स्ंवय बस में यात्री ने दीः- इंदौर बडवाह रूट पर चलने वाली बस का ड्रायवर को लापरवाहीपूर्वक चला रहा था कोई हादसा घटित न हो जाये इस डर से बस में यात्री ने स्ंवय हमें खबर दी जिस पर तत्काल ड्रायवर पर कार्यवाही की गई।
आवारातत्व :- 1. रीजनल पार्क के सामने खाली मैदान में रात के बक्त आवारातत्व बैठकर नशा करने की सूचना पर तत्काल थाना राजेंद्रनगर पर आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
स्कीम नम्बर 71 में आवारातत्व खेलते है जुआ सूचना पर थाना चंदननगर में कार्यवाही की गई।
गोटू महाराज की चाल रूस्तम का बगीचा थाना एमआयजी में आवारातत्व शराबखोरी व जुआ खेलते है सूचना पर तत्काल थाना एमआयजी पर कार्यवाही की गई।
मादकपदार्थः- 1. बडीग्वाल टोली में गांजा बेचने की सूचना पर तत्काल क्राईम वॉच द्वारा कायवाही करते हुए भारी मात्रा में गांजा जप्त कर थाना पलासिया पर कार्यवाही की गई।
2. थाना सदर बाजार क्षेत्र में गांजे को घर से बेचने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में गांजा जप्त कर थाना सदर बाजार पर मादक पदार्थ अधिनियम की कार्यवाही की गई।
3.लोकमान्य नगर थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में गांजा बेचने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गांजा जप्त कर थाना अन्नपूर्णा  पर कार्यवाही की गई। 
     पटेल नगर थाना खजराना में अवैध मादक पदार्थ बिकने की सूचना पर दो आरोपी महिलाओं से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । 
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगीमदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से  06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 29 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगल सिटी पार्किंग के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, गोपाल पिता श्रीराम पांचाल, गोपाल पिता बाबूलाल राठौर, अनिल पिता रघुनाथ ठाकुर तथा अनुराग पिता अवतिंका प्रसार तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5230 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, शीतला मंदिर के पास नेहरू नगर  इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 98/2 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी वीरेन्द्र उर्फ हड़डी पिता नारायण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को 05 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे ब्रिज के नीचे राजेन्द्र नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले, हुकमाखेड़ी मल्टी इंदौर निवासी-रामसिंह पिता भेरू सिंह राजपूत तथा एबी रोड़ राऊ इंदौर निवासी-बलीराम पिता चम्पालाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 330 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को12.30 बजे, न्यू बस स्टेण्ड राजीव गांधी चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले, भीम नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी संतोष पिता कालू मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2016-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सिकन्दराबाद ग्राउण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अशरफी नगर झालारिया रोड़ खजराना इंदौर निवासी जुबेर अली पिता फारूख अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।