Saturday, July 23, 2016

दुकान मालिक द्वारा करवाई गई नौकर की हत्या के प्रकरण में तीनों नाबालिक अपराधी पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा दुकान मालिक द्वारा करवाई गई नौकर की हत्या के प्रकरण में फरार तीन अपचारी आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना पंढरीनाथ के अप. क्रं. 109/16 धारा 302,147,148,149,120बी 201 भादवि के प्रकरण में छोटू उर्फ यासिर की हत्या करवाने वाले कपड़ा व्यापारी दिनेश शर्मा के साथ षड़यंत्र में शामिल होकर उक्त हत्याकाण्ड को अंजाम देने वालों के साथी तीन बाल अपचारी घटना दिनांक से फरार थे। पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इनकी तलाश की जा रही थी, इसी दौरान थाना प्रभारी संजू कामले को इनके संबंध में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना पंढरीनाथ की टीम द्वारा तीनों बाल अपचारियों को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर इन तीनों ने अपना जुर्म कबुल किया है, जिन्हे बाल न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त सनसनीखेज हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री संजू कामले व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

शादी का झांसा देकर, संबंध बनाने वाला आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-पुलिस लसूड़िया द्वारा बलात्कार के प्रकरण के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली फरियादिया ने दिनांक 16.07.16 को थाने आकर रिर्पोट की थी कि, अनुराग तिवारी द्वारा उसे शादी का झांसा देकर दिसम्बर 2015 से लगातार सम्बंध बनाता रहा और अब शादी से इंकार कर रहा है। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा अपराध क्र 554/16 धारा 376(2)(श), 506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी अनुराग तिवारी पिता अवंतिका प्रसाद तिवारी (25) निवासी ए-1 बड़वाली चौकी सुभाष चौक इन्दौर को गिरफ्तार किया जा कर मेडिकल परीक्षण करवा कर माननीय न्यायलय में पेश किया गया है।


बाउंड ओवर का उल्लंघन कर, अवैध शराब बेचने वाला बदमाश, 60 लीटर अवैध शराब सहित पुलिस थाना अजाद नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इन बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इनके विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओवर कराया गया है।
उक्त बाउण्ड ओवर का उल्लघंन कर, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर इन्दौर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा सखती से कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के ऐसे ही एक बदमाश पप्पू उर्फ महादेव पिता काशीराम शिंदे निवासी शांति नगर इन्दौर के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के अन्तर्गत गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया गया था। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा उक्त गिरफ्तारी वारंट को तामिल करने के लिये आरोपी की तलाशी में पहुंची तो उक्त बदमाश अवैध शराब बेचते मिला, जिसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि आर.पी. सिंह एवं प्रआर. प्रवेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 23 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 02 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आंनद पेट्रोल पंप कीबे कम्पाउण्ड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 11 लोहा गेट चंदननगर, इंदौर निवासी अहमद पिता जमान हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 23.25 बजे, धोवी घाट के पीछे गली में बिजली की रोशनी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले स्कीम नं. 114 राजीव आवास बिहार इंदौर निवासी मनीष पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 725 रूपये नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 17.30 बजे, सिटी बस डिपो जाली वाले कुए के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 283 कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर निवासी राजेश उर्फ मिलटन पिता स्टीफन तथा 102 श्रद्धाश्री कॉलोनी इंदौर निवासी संदीप पिता हेमराज भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8550 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 15.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूचि सोया के पास इन्दिरा नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले रमेश पिता सखाराम डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 14.45 बजे नाले के पास श्यामाचरण शुक्ला नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 36मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी शभम पिता सतीश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 19.30 बजे, लिम्बोदी भील मोहल्ला आरोपी बंटी के घर के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, लिम्बोदी भील मोहल्ला निवासी बंटी डालके पिता कमल डालके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 21.45 बजे भूषामंडी सर्विस रोड मैदान, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गांधी नगर मिर्ची कारखाने के पास इंदौर निवासी हेमेन्द्र उर्फ हेमु पिता राजेन्द्र चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपये कीमत की 11 बोतल अवैध बियर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 23 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियोंव असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 07 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-पुलिस थाना सदरबाजारद्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरदीप एवेन्यू की र्पांिकग नारायण बाग, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले अनिल पिता उकापजी परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2150 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 14.30 बजे, देशी शराब दुकान के पीछे ग्राम माचल, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोनू पिता ब्रजलाल मोबिया, तोताराम पिता फूलसिंह तथा पप्पू पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 710 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 20.25 बजे, पेंशनपुरा, नदी किनारे महू, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राहुल पिता ज्ञानचंद वर्मा तथा विशाल उर्फ छोटू पिता भगवानदीन बनोदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयीहै।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चित्रकूट नगर झुग्गी झोपडी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले रायसिंह पिता कालू सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 11.35 बजे, जिंसी हाट मैदान ग्रीड के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 51/1 मल्हार पल्टन इंदौर निवासी नाना हसन पिता गफूर हसन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 22.00 बजे,  फलबाग के गेट के सामने एबी रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, तेजपुर गडबडी फोकट पुरा झोपड पट्‌टी इंदौर निवासी राजा बाबरी पिता राधेश्याम बाबरी उर्फ कमल निमानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानासदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 13.40 बजे भगवती काम्पलेक्स के पास बडवाली चौकी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 26 साउथ गफूर खां की बजरिया, इंदौर निवासी मोह. कासिम पिता अब्दुल बशीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 20.30 बजे, घर की आड मे ग्राम भल मोहल्ला गवली पलासिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली, यही के रहने वाली भागवन्ती बाई पति ब्रदीलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को, खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, देवगुराडिया निवासी शैलू उर्फ जसविन्दर सलूजा पिता त्रिलोकचंद सलुजा, बरोदा दौलत निवासी कमल सिंह पिता समन्दर सिंह तथा बरोदा दौलत निवासी बजे सिंह पिता नवल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 18.00 बजे, रतन खेडीजिंदा खेडी रोड, सांवेर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, रतन खेडी निवासी मनोज पिता बाबूलाल कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 14.25 बजे, आरोपी का घर आंगन ग्राम पठान पिपल्या, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम पठान पिपल्या निवासी प्यारेलाल पिता अमर सिंह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पांच महुआ घोसीखेडा रोड तिराहा गाम सिमरोल, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम दतोदा निवासी अनिल उर्फ भूरिया उर्फ शेरसिंह पिता भगवान राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्वआर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।