Sunday, July 31, 2016

सूदखोर से परेशान होकर महिला द्वारा आत्महत्या के प्रकरण में, आरोपी सूदखोर पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-दिनांक 27.07.16 को चौईथराम अस्पताल से पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर सूचना प्राप्त हुई थी कि इन्दुमति माहेश्वरी पति भगवानदास माहेश्वरी निवासी उषानगर इन्दौर जहरीली वस्तु पी लेने से उपचार के लिये भर्ती हुई है। इस पर अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा जांच प्रारम्भ की गयी थी, इसी दौरान इन्दुमति को उपचार हेतु उसके परिवार वालो ने एमवायएच भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान इन्दुमति की दिनांक 28.07.16 को मृत्यु हो गयी, जिस पर पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा मर्ग पंजीबध्द कर जांच प्रारम्भ की गयी। जांच के दौरान घटना के चश्मदीद साक्षियो के कथन पर यह ज्ञात हुआ कि टीटू चौहान नाम का व्यक्ति जिससे इन्दुमति के पति भगवान दास द्वारा व्यापार के लिये दो लाख रूपये उधार लिये थे जिसके 20 प्रतिशत ब्याज की दर से टीटू चौहान लगभग चार-साढ़े चार लाख रूपये वसूल कर चुका है। भगवान दास से उक्त रूपयों की वसूली हेतु उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है। टीटू चौहान के आये दिन मारपीट करने व धमकाने से प्रताडित होकर भगवान दास घर छोडकरचला गया। जिस पर टीटू चौहान इन्दुमति को पैसो के लिये परेशान करने लगा व धमकाने लगा। दिनांक 27.07.16 की रात लगभग पौने बारह बजे टीटू चौहान, इन्दुमति के घर आया व उनके साथ गाली गलौच कर अभद्रता करते हुये पैसो के लिये धमकाने लगा, इसी दरम्यान इन्दुमति द्वारा टिटू चौहान की मौजुदगी में पेस्टीसाईड पी लिया था, यह देखकर टीटू चौहान घटना स्थल से भाग गया। इन्दुमति के परिजनो ने 100 डायल पर फोन किया जिस पर एफआरवी (फार्स्ट रिसपान्स व्हीकल )पहुंची व इन्दुमति को चौईथराम अस्पताल एडमिट करवाया जहां से प्रथम उपचार के उपरान्त परिजन उपचार हेतु इन्दुमति को एमवायएच लेकर गये, जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
उक्त संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर अपराधी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा इन्दुमति की मृत्यु की सूचना पर घर पर आये उनके पति भगवानदास के कथन लिये गये जिन्होने बताया कि वे टीटू चौहान के डर से राजस्थान चले गये थे। टीटू चौहान के द्वारा भगवानदास कोमारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना तथा टीटू चौहान की प्रताडना से तंग आकर ही पत्नी इन्दुमति द्वारा जहर खा लेने की घटना हुई है। उक्त घटनाक्रम पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा टीटू चौहान निवासी अहिर खेडी के खिलाफ धारा 306 भादवि एंव धारा 3 मध्यप्रदेश ऋणियो को संरक्षण अधिनियम 19.37 के अन्तर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान टीटू चौहान उर्फ विकास सिह चौहान पिता अशोक सिह (32) साल निवासी 145 विदुर नगर नगर, अहिरखेडी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है एंव उन दस्तावेजो को जप्त किया जावेगा जो भगवान दास माहेश्वरी को कर्जा देते वक्त टीटू चौहान द्वारा लेख करवाये गये थे। आरोपी टीटू चौहान अपराधिक पृवृति का होकर इसका पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी है पूर्व में थाना राजेन्द्रनगर व थाना चन्दननगर में हत्या के प्रयास ,चाकूबाजी धमकाने मारपीट के प्रकरणो में गिरफ्तार हो चुका है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री दिलिप गंगराड़ें व उनकी टीम का सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना जूनी इंदौर के आरक्षक नीरज और राहुल बने " पुलिस ऑफिसर ऑफ़ द वीक"


मानव दुर्व्यापार दिवस'' के उपलक्ष्य में नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा जन जागरण अभियान का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-आज दिनांक 31 जुलाई 2016 को ''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' के अवसर पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में मानव दुर्व्यापार एव बच्चों की सुरक्षा हेतु आम जनता में जागृति हेतु एक जन जागरण अभियान का शुभारंभ, नगर सुरक्षा समिति इन्दौर के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा के नेतृत्व में 11.00 बजेरीगल तिराहे से किया गया।
इस दौरान श्री रमेश शर्मा के साथ नगर सुरक्षा समिति इंदौर के अमरजीत सिंह सूदन, तरणजीत सिंह छाबड़ा, जुगल किशोर गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा सदस्यगणों ने जागरण अभियान के तहत मानव व बच्चों की तस्करी की रोकथाम हेतु, पम्पलेट्‌स आदि के माध्यम से आम जनता को जागरूक करते हुए यह समझाईश दी गयी कि कोई बच्चा लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में दिखे या किसी संदिग्ध लोगों के साथ दिखता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या आसपास स्थित किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी से संपर्क कर इस संबंध में बतायें। इस संबंध में जानकारी देने हेतु आप इन्दौर पुलिस कंट्रोल रूम के फोन न. 0731-2522500-01, डायल-100, इन्दौर पुलिस के क्राईम वॉच के नम्बरों  0731-2510317, 7049124444-5 आदि पर सूचना दे सकते है या नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से भी संपर्क कर सकते है।




 





''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' पर कार्यशाला का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-आज दिनांक 31 जुलाई 2016 को ''विश्व मानव दुर्व्यापार दिवस'' के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में अति. जिला अभियोजन अधिकारी इन्दौर श्री अकरम शेख, उप पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री सुनील तालान, चाइल्ड लाईन के श्री ब्रजेश धाकड एवं जिले के सभी बाल कल्याण अधिकारी, बाल किशोर विशेष पुलिस इकाई के अधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत उपुअ लाईन के द्वारा की गई। अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री अकरम शेख द्वारा मानव दुर्व्यापार के कानूनी उपबंधो को समझाया गया एवं मानव दुर्व्यापार के अपराध के रोकथाम के उपायों एवं उनकी कानूनी संरचना को स्पष्ट किया गया। चाईल्ड लाईन के श्री ब्रजेश धाकड द्वारा चाईल्ड लाईन की कार्यशैली एवं उपयोगिता तथा पुलिस के सहयोग आदि के बारें में बताया गया।





क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये''



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 205 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   10%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 10%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                   05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी       10%
सिटीजन कॉप की द्गिाकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 15%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी, फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी जिसमें -

       वाट्‌सअप से 30% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%

''प्रमुख सफलताऐं''

पुलिस भर्ती में फर्जी परीक्षार्थी पकडाया क्रॉइम वॉच की सूचना से :- आरक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में एल0एन0सिटी कॉलेज में एक फर्जी छात्र देने वाला था परीक्षा, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच फर्जी पेपर सॉल्वर को पकड थाना बाणगंगा पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

अमेरिकानिवासी महिला ने इंदौर में रहने वाली महिला के विरूद्ध की शिकायत :- अमेरिका निवासी महिला ने इंदौर में रहने वाली अपनी भाभी के विरूद्ध भाई की मौत का इल्जाम देते हुये कार्यवाही के लिये गुहार लगाई, सूचना पर जॉच की जा रही है ।

बैंगलौर निवासी महिला ने प्रोडक्ट से असंतुष्ट होकर दी क्रॉइम वॉच पर सूचना :- बैगलोंर निवासी महिला ने इंदौर की कंपनी से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पेन किलर ऑइल मंगाया, ऑयल डुप्लीकेट निकला तो महिला ने दी सूचना क्रॉइम वॉच पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पंढरीनाथ स्थित दुकान संचालक पर कार्यवाही की गई ।

सिमरोल में पकडाया बडा जुऍं का अडडा लगभग आधा सैकडा जुआरी क्राईम वॉच की गिरफ्‌त में :- सिमरोल में बडे स्तर पर जुऑ संचालित होने की सूचना पर तत्काल दबिश देकर कार्यवाही करते हुए 01 लाख 37 हजार रू का जुऑ खेलते हुए 40 आरोपी पकडायें जिन पर थाना सिमरोल पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
 
बच्ची के साथ युवक ने की छेडछाड क्रॉइम वॉच ने पहुंचाया सलाखों के पीछे :- बच्ची के पिता ने क्रॉइम वॉच पर सूचना दी कि मेरी बच्ची के साथ पास ही रहने वाली एक लडके ने छेडखानी की है मेरी मदद करें सूचना पर तत्काल अरोपी युवक के विरूद्ध थाना किशनगंज में अपराध पंजीबद्ध कराया गया ।
 
गाडी में लगाया तेज आवाज करने वाला सांयलैंसर तो सूचना आई क्रॉइम वॉच पर :- जूनी इंदौर निवासी युवक ने अपनी बाइक  में तेज आवाज करने वाला सांयलेंसर लगा रखा था जिससे कि रहवासियों को हो रही थी परेशानी, सूचना दी क्रॉइम वॉच पर तत्काल युवक की तलाश कर कार्यवाही की गई ।

क्रॉइम वॉच ने रोका लोगो को अपनी जान गवाने से :-बेटमा पीथमपुर के बीच पुलिया के उपर से बह रहा था बारिश का पानी, फिर भी लोग पुलिया पार कर रहे थे सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों को पुलिया पार करने से रोका गया जिससे टल गई कोई बडी घटना घटित होने से।
पडोसी ने की महिला के साथ मार-पीट क्रॉइम वॉच पर आई सूचना :- मेरी पत्नी के साथ पडोसी ने मार-पीट की है आप जल्दी कुछ करें। सूचना पर तत्काल मौके पर पहॅुच आरोपी पडोसी के विरूद्ध लसुडिया पर कार्यवाही की गई

स्कूल वैन चालक ने वैन में भरे ज्यादा बच्चे तो स्वंय वैन के ही एक बच्चे ने सूचना दी क्रॉइम वॉच को :- हीरा नगर क्षेत्र के एक स्कूल वैन चालक ने वैन में क्षमता से अधिक बच्चों कोबिठाया जिसकी सूचना स्वंय एक बच्चे ने हमें दी जिस पर वेन चालक पर थाना हीरानगर में कार्यवाही की गई ।

मादक पदार्थः-1. गांधी नगर कलाली में बोलेरो गाडी से अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये  भारी मात्रा में अवैध शराब, एक आरोपी तथा बोलेरो गाडी जप्त कर थाना एरोड्र्‌म में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
2. अहमद नगर कनाडिया शुभ-लाभ अपार्टमेंट में अवैध शराब बिकने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सहित भारी मात्रा में भांग जप्त कर थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
3. बारोली वाइन शॉप से अवैध शराब पालिया गॉव में सप्लाई करने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों से भारी मात्रा में शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर कार्यवाही की गई ।
4. बडगौंदा थाना क्षेत्र के गॉव में चार पहिया वाहन से अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना पर पर कार्यवाही करते हुये  भारी मात्रा में अवैध शराब, तथा टाटा सफारी गाडी जप्त कर थाना बडगौंदा  में तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
 
जुंआ एवं सट्‌टा :-1.परदेशीपुरा स्थित एक घर में जॅुंआ चलने की सूचना मिलनेपर तत्काल दबिश देकर चार आरोपी से जुंये की रकम जप्त कर थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
2.भागीरथ कालोनी महू में सटटे की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 09 आरोपियों 18,000 रू जप्त कर थाना महू पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:-अन्नपूर्णा निवासी युवती को मनचला करता था फोन पर परेशान। सूचना पर कार्यवाही करते हुये द्वारिकापुरी निवासी युवक के विरूद्ध थाना अन्नपूर्र्णा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 21 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :- 1.काटजू कॉलोनी में कुछ अवारा तत्वों का जमावडा लगा रहता जो यहॉ शराब खोरी करते हैं सूचना पर तत्काल थाना जूनी इंदौर द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
2,महावर नगर द्गिाव मंदिर अन्नपूर्णा क्षेत्र में कुछ लडके नद्गाा खोरी और गाली गलौच करते है सूचना पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 वेदांता हॉस्पिटल के सामने कुछ आवारा तत्व युवती के साथ कररहे थे छेडखानी सूचना पर तत्काल थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई  ।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिशे की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।

सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन पर दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।

देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 07 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 31 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका मेन रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 57/1 फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी नारायण पिता बदलू कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परशिव मंदिर के पास ग्राम कनाड़िया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम बेगमखेड़ी इंदौर निवासी अनिल पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 22.25 बजे, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाली प्रेमबाई पति कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 31 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 100 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती वारन्टी, 44 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 13 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथ कालोनी धारनाका महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गोलू उर्फ रवि राठौड़, सुरेन्द्र पिता कैलाश यादव, अलकेश पिता अरविंद नेताम, राजा उर्फ राजेश पिता बाबूलालवर्मा, गोविंद पिता कैलाश, पुरषोत्तम पिता बद्रीकुमार, अभिषेक पिता भगवानदास, सिकन्दर पिता बद्रीलाल बारोड़ तथा संतोष पिता रामचंद्र कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 830 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 16.30 बजे, लाल बांउड्री के पास गुरूशंकर नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 63 गुरूशंकर नगर इंदौर निवासी शीतल पिता मोतीलाल चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 410  रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 12.50 बजे, मीश्रीलाल के मकान के पीछे ग्राम दतोदा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, पन्नालाल पिता बोदर तथा भगवान पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, तलाई नाका सिमरोल निवासी-सोनू पिता अमरसिंह कुशवाहा, ग्राम दतोदा निवासी-राजलबाई पति रामप्रसाद, लोहारपिपल्या निवासी-राहुल उर्फ राकेश पिता शंकरलाल, ग्राम राजपुरा निवासी-राजेश पिता कैलाश पटेल, ग्राम बाईग्राम निवासी विक्रम पिता भीमसिंह तथा ग्राम राजपुरा निवासी-कमल पिता चैना डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 00.30 बजे, अनाज मंडी के सामने छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें20 बाबुमुराई कालोनी इंदौर निवासी ललित पिता नरेन्द्र नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को, द्वारकापुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 129 अहिरखेड़ी कांकड़ निवासी प्रकाश पिता जोधा आड़े, 2888 ई सेक्टर सुदामा नगर इंदौर निवासी-विक्कीउर्फ विक्रम पिता नारायणदास तेजवानी तथा हवा बंगला इंदौर निवासी-बबलू उर्फ साईंराम पिता बसन्त मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को पातालपानी रोड़ नयापुरा चौराड़िया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नयापुरा चौराड़िया निवासी धनसिंह पिता रामेश्वर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 21.10 बजे, जीएनटी मार्केट धार रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, माली मोहल्ला इंदौर निवासी बबलू उर्फ बबली पिता लक्ष्मण लूनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 13.30 बजे, ग्राम जम्बूड़ी हप्सी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले राजेश पिता भेरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2016-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पास रोड़ किनारे से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, मदनलाल पिता स्व. नंदराम बल्ला को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।