Thursday, August 4, 2016

दो शातिर नकबजन पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व चोरी की मोटर सायकल बरामद


इन्दौर 04 अगस्त 2016-इंदौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतुअपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी मे लिप्त रहने वाले अपराधियो के विरुद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा दो शातिर नकबजनों चोरी की मोटर साईकिल सहित पकङने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.07.16 को न्यु रानी बाग व लिम्बोदी क्षेत्र में घर का ताला तोङकर सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी होने की रिपोर्ट, थाने पर की गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गये। पुलिस द्वारा फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 03.08.16 को एक संदिग्ध किशोर सिंधी को चोरी की मोटर साईकिल सहित पकङा, जिससे पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने एक साथीअजय मोटा के साथ मिलकर चौरी करता हैं। पुलिस ने अजय मोटा की तलाश कर उसे भी पकड़ा तथा किशोर सिंधी व अजय मोटा दोनों से पूछताछ करने पर, इन्होने ही लिम्बोदी व न्यु रानी बाग मे घर का ताला तोङकर सोने चांदी की ज्वेलरी चौरी करना बताया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयों से सोने-चांदी की ज्वेलरी किमती करीबन 40000/-रुपये तथा एक चोरी की मोटर साईकिल जप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने उक्त मोटर साइकिल कहां से चुराई है तथा और कहां कहां चौरीया की है तथा इनके अन्य साथियो की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दोनो आरोपीयों से और भी चोरीयों का खुलासा होने की सम्भावना है जिस संबंध में पुलिस आरोपीयो का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ कर रही है।
                उक्त दोनो आरोपीयोंको पकङने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री राजेश डावर के नेतृत्व में सउनि दशरथ मण्डलोई, विष्णु कुमीर, प्रआर. संजय तथा आर विनोद की सराहनीय भूमिका रही।




चिट फन्ड कम्पनी पर्लपेन इंडिया सोलर एनर्जी लिमिटेड कम्पनी के नाम पर, लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला, मुख्य आरोपी पुलिस थाना राऊ की गिरफ्त में


इन्दौर 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना राऊ को चिट फन्ड कम्पनी पर्लपेन इंडिया सोलर एनर्जी लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर पंकज चौधरी पिता रामचरण चौधरी निवासी श्रमिक कालोनी राऊ, शंकर देथलिया निवासी गुडावदा तहसील सांरपुर जिला राजगढ़ एवं दीपक कुमार गुप्ता निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के विरूध्द कम्पनी के सेवाकर्मियों एवं ग्राहकों से अमानत में खयानत कर, फर्जी दस्तावेजों की कूटरचना के सहारे करोड़ो रूपयों की धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। पुलिस द्वारा जांच दौरान आवेदकों महेश चौधरी, निलेश चौधरी, सचिन पटेल, अंकित चौधरी एंव अन्य साक्षीयों के कथन लिये एंव पेश किये गये दस्तावेजों के आधार पर  चिट फन्ड कम्पनी पर्लपेन इंडिया सोलर एनर्जी लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर पंकज चौधरी एंव शंकर देथलिया व दीपक कुमार गुप्ता के विरूध्द अपराध क्रमांक 296/2016 धारा 420,467,468,120 बी, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
उक्त धोखाधड़ी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपियोंको शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना राऊ द्वारा विवेचना के दौरान मुखय आरोपी पंकज चौधरी को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया कि कम्पनी का रजिस्टेशन कराकर पैसों के निवेश के लिये ऐजेन्ट बनाकर जनता से इस कंपनी के व्दारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में इंदौर, देवास, सांरगपुर, विदिशा, देपालपुर, भिलवाड़ा राजस्थान आदि अन्य जगह पर कार्यालय खोले गये और नियुक्त किये गिये कर्मचारियों के माध्यम से लुभावनी शर्ते एवं स्कीम बताई गई, ओर विश्वास दिलाया गया कि अगर हमारी कंपनी के व्दारा जारी विभिन्न फोल्डरों में बताई गई शतोर्ं के अनुसार कम्पनी में रूपया निवेश किया गया तो उससे काफी आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। कम्पनी के डायरेक्टर पंकज चौधरी, शंकर देथलिया, दिपक कुमार गुप्ता ने अपनी कम्पनी में पैसा निवेश करने के लिये टीम लीडर/ऐन्जेन्ट के माध्यम से जनता से कम्पनी में पालिसी कर के लोगों से पैसा एकत्रित करना प्रारंभ किया तथा पांच साल की पालिसी पर ड़ेढ़ गुना पैसा वापस लौटाने की शर्त रख कर लोगों से पैसे एकत्रित कर पालिसीयां उक्त कम्पनी के नाम की दी गई है।लोगों को विश्वास में लेकर उक्त कम्पनी में पैसे कमाने लगे बाद में वर्ष 20132014 तक पंकज चौधरी कंपनी का काम काज देख रहा था, उसके बाद शंकर देथलिया व्दारा काम देखा, जब बाद में पैसा आना कम हो गया एंव व्यवसाय में घाटा होने लगा तो कम्पनी बंद कर दी।
आरोपी पंकज चौधरी पिता रामचरण चौधरी निवासी श्रमिक कालोनी राऊ ने पूर्व में 1992 से 1993 तक पियरलेस कम्पनी में ऐन्जेन्ट के रूप में काम किया जो कलकत्ता की थी। सन 1995 में पल्स ग्रिन कम्पनी जो दिल्ली गुडगांव की थी जिसमें फिल्ड आफिसर का काम किया। सन 1996 से 2000 तक में एच.बी.एन. डेयरी दिल्ली की कम्पनी में झोनल मैनेजर के रूप में काम किया था। जी.एन. डेयरी दिल्ली में वर्ष 2010 तक किया फिर काम छोड़ दिया  व 2010 से 2013 तक ळ.सपमि पदकपं में काम किया । उसके बाद उक्त कम्पनीयों से अनुभव प्राप्त कर स्वंय ने मार्च 2013 में पर्लपेन इंडिया सोलर एनर्जी लिमिटेड कम्पनी के नाम से कम्पनी बनाई जिसका रजिस्ट्रेशन आर.ओ.सी. से कराया, कम्पनी के तीन डायरेक्टर थे।
पुलिस द्वारा आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरूध्द थाना पिपलिहानिया एवं सोनकच्छ जिला देवास में धोखाधड़ी केप्रकरणों में फरार होने से जानकारी प्राप्त हुई है तथा उक्त आऱोपी के विरूध्द इसी कम्पनी के संबंध में इंदौर जिले में अन्य थानों पर भी शिकायत है। आरोपी से पूछताछ कर दस्तवेज एवं चिट फण्ड के सम्पूर्ण दस्तावेज एवं चिट फण्ड के क्रय विक्रय की गई सम्पत्ति आदि की जानकारी प्राप्त कर विधिवत कार्यवाही जारी है। 

उक्त चिटफण्ड कंपनी की धोखाधड़ी उजागर कर, आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजयिसंह सिसौदिया व उनकी टीम के सउनि राजेन्द्र नायक, प्रआर. 948 रविन्द्र, प्रआर. 2606 श्यामसुन्दर, आर. 302 सतीश तथा आर. 3607 विजय चौहान का सराहनीय योगदान रहा।


अपने भाई की जगह आरक्षक भर्ती की परीक्षा देने आया, आरोपी भाई पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपने भाई की जगह आरक्षक भर्ती की परीक्षा देने आये आरोपी भाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना बाणगंगा पर फरियादी मोहनीश दुबे ने रिपोर्ट की कि मालवा इस्टीट्‌यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी सांवेर रोड़ इंदौर परीक्षा केन्द्र में व्यापंम द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में, वीरपाल सिंह पिता गुलवीर सिंह निवासी ग्राम भगरौला थाना गमना, तहसील खैर, जिला अलीगढ़, उ.प्र. अपने भाई सचिन सिंह के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी वीरपाल सिंह को मालवा इंस्टीट्‌यूट से पकड़ा गया। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा इनके विरूद्ध धारा 419,420,467,468,471 भादवि एवं 3/4 परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपी वीरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी अभ्यार्थी सचिन की गिरफ्तारी एवं अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में आरोपी वीरपाल सिंह से पूछताछ की जा रही है।


प्लाट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर, उस पर कब्जा करने वाले चार आरोपी, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-फरियादिया श्रीमती किरण पति गिरीश पाठक निवासी 18/2 न्यू पलासिया इंदौर ने पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह की जनसुनवाई मे उनके समक्ष में शिकायत की थी कि, उनके स्कीम नं. 74 में स्थित प्लाट क्रं 340-एफ/ए डी सेक्टर के फर्जी दस्तावेज एंव अनुबंध पत्र राजेश अग्रवाल के नाम से बनाकर, राजेश अग्रवाल के फर्जी हस्ताक्षर करवारकर, आरोपीगण मेहमूद कुरैशी, आलोक नेगी, भागीरथ तिवारी एवं रविकांत पंवार आदि द्वारा उक्त प्लाट को हड़पना चाह रहे है। उक्त शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रकरण में जांच कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश क्राईम ब्रांच इन्दौर को दिये गये।

उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच द्वारा प्रकरण की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई तथा पाया गया कि आरोपीगणों ने उक्त प्लाट के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सन 1991 में फर्जी अनुबंध पत्र बनाया गया था, और उसी के आधार पर, प्लाट पर कब्जा कर रहे थे। जांच पर से पुलिस थाना पलासिया द्वारा अप. क्रं. 676/16 धारा420,467,468,471,120-बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, आरोपीगण 1-मेहमूद कुरैशी पिता अब्दुल्ला कुरैशी निवासी 31 जवाहर मार्ग इन्दौर, 2-आलोक नेगी पिता पुरषोत्तम नेगी निवासी 57 तिलक पथ इंदौर, 3-रविकांत पंवार पिता आनंदराव पंवार निवासी 85 सेक्टर-ए स्लाईस-1 स्कीम नं. 78 इंदौर तथा 4-भागीरथ उर्फ चिन्टू तिवारी पिता सुन्दरलाल तिवारी निवासी 154/21 नंदा नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण में कूट रचित फर्जी दस्तावेजों को भी जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से उक्त धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।





आरक्षक भर्ती परीक्षा में स्कोरर के माध्यम से परीक्षा दिलवाने वाला, आरोपी अभ्यार्थी एवं षड़यंत्र में शामिल साथी, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में



इन्दौर18 जून 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत आईपीएस कॉलेज परीक्षा केन्द्र में दिनांक 30.07.16 को व्यापम द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान उम्मीदवार नरेश पिता रामस्वरूप जाट निवासी अट्‌टा जिला पानीपत हरियाणा के स्थान पर परीक्षा देने हेतु स्कोरर राहुल पिता बलवानसिंह जाट निवासी सोनीपत हरियाणा बैठा था, जिसे जांच के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया। जिस पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अप. क्रं 574/16 धारा 420,419 भादवि एवं 3/4 म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर, स्कोरर राहुल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी अभ्यार्थी नरेश व उनके साथी षड़यंत्रकारी की तलाश की जा रही थी।
उक्त प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा के नेतृत्व में एक टीम कों लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपीराहुल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी अभ्यार्थी नरेश पिता रामस्वरूप जाट (21) निवासी पानीपत हरियाणा तथा इनके साथ षड़यंत्र में शामिल सिकन्दर उर्फ रिंकु पिता पाले सिंह जाट (28) निवासी सोनीपत हरियाणा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर इस षड़यंत्र के मुखय आरोपी के बारें में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी पतारसी की जा रही है।  पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय पेश करने पर, दिनांक 09.08.16 तक का पुलिस रिमाण्ड मिला है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री आर.एस. शक्तावत, उनि हरनाथ सिंह चौहान, आर. वसीम खान तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।






युवती के फोटो सोशल साइड पर डालने की धमकी देकर, पैसों की मांग करने वाला, परिचित वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को उसके फोटो सोशल साइड पर डालने की धमकी देकर, पैसों की मांग करने वाले, आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि अजय ग्रेवाल सें मेरी दोस्ती फेसबुक पर हुई, फिर उससे मिलनें पर, उसने अपने साथ मेरें कुछ फोटो भी खिचें थे और अब तभी सें अजय ग्रेवाल मुझें बार-बार कॉल कर परेद्गाान कर रहा है और मुझे मिलने के लिये बुलाता है।मेरे द्वारा मना करने पर यह मेरे फोटो सोशल साईड पर डालने की धमकी दे रहा है, पैसों की मांग कर रहा है। इसने मेरी फोटो मेरे भाई को व्हाट्‌अप पर भेज दी है जिससें मेरे परिवार में बहुत बदनामी हो रही है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक अजय सिंह ग्रेवाल पिता रामसिंह ग्रेवाल (23) निवासी रामटेकरी कलेक्टर कार्यालय जिला मंदसौर को पकड़ा गया। अनावेदक मंदसौर का स्थाई निवासी है, यहां इन्दौर में रहकर, पीएससी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी अजय को पकड़कर, पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अप. क्रं. 469 /16 धारा    507,506,384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 04 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें आरोपी 04 गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीकार डेकोर दुकान नं. 22 भमौर प्लाजा के औंटले पर भमौरी, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, सागर पिता कुण्डलिक गदेरे, गुड्‌डु उर्फ उमाशंकर पिता रामप्रसाद बैरवा, शाहरूख पिता गुलशेर खान तथा शशिकांत पिता गजराज नरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, करनावदहाट पिपलिया देवास निवासी परवेज पिता गब्बूखान, महाकाल मार्ग गया बाजार हाट पिपलिया देवास निवासी इमरान पिता कमालू तथा 87 बादशाही रोड एमईएच स्कूल के सामने शाजापुर निवासी आशिफ उर्फ आसू पिता अब्दुल गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो कट्‌टे व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 04 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर हीअपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी सचिन पिता मधुकर देवकर तथा 95 आदर्श बिजासन नगर परदेशीपुरा निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2200 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 21.00 बजे, डी मार्ट के पीछे रेती मण्डी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, भडकिया निहालपुर मुण्डी इंदौर निवासी सतीश पिता राधेश्याम मालीवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।