Friday, August 5, 2016

चाकू मारकर लूट करने वाले आरोपी की बहन व एक्टिवा मालिक महिला, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 05 अगस्त 2016-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा चाकू मारकर लूट करने वाले एक्टिवा सवार आरोपी की बहन व एक्टिवा की मालिक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

विगत दिनों नन्दानगर बीमा अस्पताल के केम्पस में अपनी नौकरी करके घर जा रही युवती हेमा रघुवंशी के साथ चाकू बाजी कर घायल कर बैग लूटने की घटना पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना हीरा नगर की टीम द्वारा,त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्रकरण के आरोपी पंकज पिता श्रीचंद चंदानी निवासी 312 डी.के. स्कीम न. 74 विजयनगर इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान पाया गया कि आरोपी द्वारा अपनी बहन शिल्पा पिता श्रीचंद चंदानी (24) निवासी डी.के. 312 स्कीम न. 74 विजयनगर इन्दौर की एक्टिवा नम्बर एम.पी.09/3595 का उपयोग उक्त वारदात तथा अन्य कई वारदातों में किया था। जांच के दौरान आरोपी पंकज की बहन शिल्पा द्वारा अपने भाई आरोपी पंकज को सहयोग करने और मश्रुका को खुर्द बुर्द करने की बात साबित होने से, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा शिल्पा को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।


युवती को अनावश्यक कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाला, आशिक मिजाज सिक्यूरिटी गार्ड, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 05 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल व व्हाट्‌सअप पर मैसेज कर परेशान करने वाले, मनचले सिक्यूरिटी गार्ड को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार व्हाट्‌सअप पर मैसेज कर रहा है और बार बार मुझे दोस्ती करने का बोलता है और मुझें परेद्गाान कर रहा है। मैं एक शादीद्गाुदा महिला हूं, जिससें मेरी पारिवारीक लाईफ में बहुत असर हो रहा है। इसे बहुत समझाने के बाद भी यह नही मान रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक राहुल ग्रेवाल पिता शंकरलाल ग्रेवाल निवासी (27) साल निवासी चुरू राजस्थान हाल महूं इन्दौर को पकड़ा गया। अनावेदक इंदौर महूं में रहकर बैंक में सिक्युरीटी गार्ड के पद पर कार्य करता था। आरोपी जिस बैंक का गार्ड था उसी बैंक में महिलाए बैंक सें लोन लेने के लिए आती थी जिसका फार्म आरोपी द्वारा चैक किया जाता था, उस फार्म पर महिलाओं का नाम पता मोबाईल नंबर इत्यादि जानकारी उपलब्ध होती थी। आवेदन पत्र सें आरोपी द्वारा आवेदिका का मोबाईल नंबर निकाल कर, उसे परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी राहुल को पकड़कर, पुलिस थाना एमजी रोड़ के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा अप. क्रं. 250/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


पशु चोर गिरोह के दो सदस्य, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र में पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में पशु चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, थाना प्रभारी चंदन नगर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश कर, उसके दो सदस्यों 1. राकेश पिता भूरे सिंह डाबर (22) निवासी ग्राम सिंदौडा इंद्रपस्थ इंदौर तथा 2. जितेन्द्र पिता रमेश बुंदेला (20) निवासी ग्राम सिंदौडा इंद्रपस्थ इंदौर को पकड़ा गया। आरोपीगण दोपहर व शाम के समय रैकी कर खेत पर बंधी हुई भैंसे चोरी कर कम कीमत में अन्यत्र बेच दिया करते थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से चोरी की गई दो भैंसें 1,25,000/-रूपये कीमत की बरामद की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

      उक्त पशु चोर गेंग का पर्दाफाश आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में, सउनि. रामसेवक मीणा, आर पंकज सावरिया तथा आर.आरिफ खान की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 95 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 05 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 01 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को 01 फरारी, 01 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनीष मेडिकल के सामने पान की दुकान के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 41 विनोबा नगर, इंदौर निवासी रूपेश पिता गणेशलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत,इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, इलियास कॉलोनी खजराना, इंदौर निवासी फारूख पिता आजाद तथा हिना कॉलोनी खजराना निवासी अजहर पिता अनवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू व एक सतूर जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 05 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को 10 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पास गुमटी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले भोलाराम पिता मांगीलाल दर्जी, मोह. जाकिर पिता मोह. साबिर तथा राजू पिता रामसिंह जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को 19.45 बजे, चक्की के पास भागीरथ कॉलोनी धारनाका महू, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले नवीन कॉलोनी धारनाका महू निवासी विजय यादव पिता सीताराम यादव कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2016 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ यशवंत लाल अस्पताल के पीछे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 884 अशोकनगर थाना एरोड्रम निवासी नरेन्द्रसिंह पिता लल्लू सिंह जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।