Monday, August 8, 2016

पुलिस थाना छत्रीपुरा का शातिर बदमाश उमेश धानक, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश उमेश पिता सदाशिव धानक (30) निवासी 39 जोशी मोहल्ला इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ा गया है। 
आरोपी उमेश धानक थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, वर्ष 2002 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। आरोपी के विरूध्द क्षेत्र में मारपीट, अवैध हथियार रखने, चाकूबाजी, अडिबाजी, अवैध वसूली करने, हत्या आदि जैसे करीब 12 अपराध पंजीबध्द, होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। दिनांक 06.08.16 को आरोपी उमेश द्वारा क्षेत्र की एक महिला से शराब पीने हेतु रूपयों की मांग की, जिसका मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी तथा फरियादिया के साथ आसपास एकत्रित महिलाओं को चाकू लहराते हुए गाली गलौच कर, पुलिस में सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।  पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा उक्त घटना पर अपराध पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी उमेश धानक को पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


महिला को अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला, इंजिनियर छात्र वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अनावश्यक अश्लील कॉल कर परेशान करने वाले, आरोपी इंजिनियर छात्र को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार अश्लील कॉ कर परेशान कर रहा हैं। मैं शादीशुदा महिला हूं, इस व्यक्ति के कारण मुझे बहुत परेशानी हो रही है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक केदार यादव पिता जगदीश यादव (27) साल निवासी म.न. 8 एमआईजी कालोनी  आस्था टॉकीज के पीछे इन्दौर को पकड़ा गया। अनावेदक केदार यादव धार जिले का निवासी है, जो इन्दौर में रहकर अपनी एमटेक की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी केदार को पकड़कर, पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना तुकोगंज द्वाराअप. क्रं. 456/16 धारा 507,509  भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


महिला को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला, मनचला आरोपी वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अनावश्यक कॉल करके अनैतिक बातें कर परेशान करने वाले, मनचले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार कॉल कर परेद्गाान कर रहा है और मुझे अनैतिक कार्यो से जुड़ा समझ कर मुझे मिलने को बुला रहा है, जिसे मना करने पर भी नहीं मान रहा और मुझे परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक महेन्द्र सिंह लोधी पिता गजेन्द्र सिंह लोधी (30) साल निवासी म.न. 21 सबनीस बाग, नगन निगम चौराहा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी महेन्द्र को पकड़कर, पुलिस थाना एमजी रोड़ के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा अप. क्रं. 252/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालयपेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



खरगौन का गांजा तस्कर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर 08 अगस्त 2016-इन्दौर शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा शहर मे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये, इससे जुड़े अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सखत कार्यवाही कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजादनगर द्वारा जिला खरगौन के एक गांजा तस्कर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा दिनांक 18-19.06.16 की दरम्यानी रात को थाना क्षेत्रान्तर्गत मुसाखेडी मे गांजा बेचने वाले पंकज पिता चंपक यादव पिता श्री राजु यादव (31) निवासी 44 चिराढ मोहल्ला मुसाखेडी इदौर को, अपने घर मे गांजा रखने और गांजा बेचने के आरोप मे, उसके दो साथियो धर्मेन्द्र पिता रामसिंह गुनावत (47) निवासी बडी ग्वालटोली थाना पलासिया इदौर तथा विष्णु पिता गजानन कुमावत (41) निवासी म.नं. 33/34 रामनगर थाना आजादनगर इदौर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध कर, पुलिसरिमांड लेकर के पूछताछ करने पर उनके द्वारा वह गांजा ग्राम काछीकुआ थाना महेश्वर जिला खरगौन के निवासी नानुराम भील पिता कुतरिया भील (36) से लाना बताया गया था, जिसे उक्त प्रकरण मे अनुसंधान के दौरान आरोपी बनाया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी नानुराम भील की तलाश की जा रही थी, जिसमें आज सफलता मिलीं। पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा आरोपी नानूराम भील को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उक्त अवैध गांजें के धंधे में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनकी टीम के प्रआर मनोहर तथा आर शैलेन्द्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।


नकली परीक्षार्थी बन, परीक्षा देने वाला आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 08 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा नकली परीक्षार्थी बन, परीक्षा देने वालेआरोपी मनोज जाट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत एलएनसीटी कालेज ग्राम रेवड़ी सांवेर रोड में आरक्षक भर्ती की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी हरिओम शर्मा निवासी-ग्राम परसौली ज़िला-मथुरा ने परीक्षा दस्तावेज़ों के सत्यापन के बाद धोखाधड़ी की नियत से मोबाईल रखने के बहाने से बाहर आया और इसकी जगह मनोज सिंह जाट परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने के लिये पहुंच गया, परंतु कक्ष प्रभारी को चकमा देने में असफल रहा और प्रवेशपत्र से फोटो के मिलान की प्रक्रिया में पकड़ा गया। जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आरोपी नकली परीक्षार्थी मनोज पिता विजय पाल सिहं जाट निवासी-गैयरा थाना-गया, ज़िला-मथुरा, उ.प्र. को एलएनसीटी कॉलेज से परीक्षा देने के दौरान पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर मनोज ने दोनों आरोपियों को आपस में दोस्त बताया है। बाणगंगा थानाक्षेत्र का यह तीसरा प्रकरण है। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा केन्द्राध्यक्ष की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करआरोपी मनोज सिंह जाट को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी परीक्षार्थी हरिओम की तलाश की जा रही है तथा प्रकरण विवेचना की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 35 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 08 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 09 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को 08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 08 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 56जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को 05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अहीर खेडी झोपडी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें चंदननगर ईंट भट्‌टा सिगपुर हाल गणेशनगर चंदननगर निवासी इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार रूपये कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को 14.30 बजे, राजीव गांधी चौराहा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें परस्पर नगर अन्नपूर्णां रोड इंदौर निवासी प्रकाश पिता शेरसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्तकी गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को 15.30 बजे, ग्राम सोनागिरी, हातोद से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें यही के रहने वाले गजराज पिता सावंत चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2016-पुलिस थाना राजेंन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को 14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भीमनगर रेलवे पटरी के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बी22 भीमनगर मल्टी इंदौर निवासी सन्नी पिता शेषराव हतागले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।