Friday, August 19, 2016

युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले प्रकरण का पर्दाफाश, प्रकरण में दोनों नाबालिग आरोपियों के साथ दोनों के पिता भी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा 16.08.16 को दो अज्ञात लड़को द्वारा युवक को चाकू मारकर, हत्या करने वाले दोनों नाबालिक आरोपियों तथा उनका अपराध छिपाने वाले उनके पिताओं सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            दिनांक 16.08.16 को रात्रि में 23.10 बजे पुलिस थाना परदेशीपुरा को सूचना मिलीं कि माली मोहल्ला कुलकर्णी भट्‌टा पर, एक लड़के को दो अज्ञात लड़कों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है, जो माली मोहल्ला माली समाज की धर्मशाला के पास रोड़ पर पड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान करण पिता राजेश (19) निवासी कल्याण मिल कुलकर्णी भट्‌टा इन्दौर के रूप में हुई। घटना पर पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अप.क्रं. 441/16 धारा 302,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोषकुमार सिह व्दारा शीघ्र प्रकरण में अपराधियों की पतारसी कर, गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश सिह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा एस.के. दास व उनकी टीम आरोपियों का पता लगाकर, उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने हेतु लगाया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपियों का पता लगाकर नाबालिक आरोपी परिवर्तित नाम रमेश तथा प्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर, उन्होने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मृतक करण ने उनके दोस्त के साथ विवाद किया था, इसी बात को लेकर घटना दिनांक को उनमें गाली गलौच व विवाद हो गया था, इस दौरान उन्होने चाकू से मृतक करण पर वार कर, मोटर सायकल क्रं एमपी-09/2240 से वहां से भाग गये व घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर सायकल को अपने घर पर छुपा दिया। दोनों आरोपियों ने उक्त घटना की जानकारी अपने घर पर अपने पिता को दी थी, लेकिन दोनों के पिता तुलसीराम प्रजापति एवं सुनिलचौहान से पूछताछ करने पर उन्होने यह बात पुलिस से छिपायी। प्रकरण में दोनों आरोपियों के पिताओ की संलिप्तता होने से प्रकरण में धारा 120-बी, 201,212 भादवि के तहत आरोपी पिता 1. तुलसीराम पिता लालचन्द प्रजापति (50) निवासी 241 कुलकर्णी भट्‌टा इन्दौर तथा 2. सुनिल पिता कालूसिंह चौहान (41) निवासी 247/2 कुलकर्णी भट्‌टा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कं्र. एमपी-09/2240 एवं चाकू जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों अपचारी बालकों एवं उनके पिताओं को गिरफ्तार किया गया है।

            उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश कर, अरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास व उनकी टीम के उनि एस.के.एस. परिहार, उनि. एन.एस. चौहान, सउनि आर.सी. जोशी, सउनि देवेन्द्रसिंह, सउनि शिवकुमार कोचले, प्रआर. अनिल पाटील, आर. 3321 धर्मेन्द्र बघेल, आर. 2041 जगदीश, आर. 3324 दिनेश पाटीदार तथा आर. 3720 जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।



नकली नोट चलाने वाले गैंग के चार आरोपी, 24 हजार रुपये के नकली नोटों सहित पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में, आरोपियों को अपने मकान में रख, किरायेदारों की सूचना नहीं देने वाला मकान मालिक भी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपरधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए कार्यवाही निर्देद्गा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गैंग के चार आरोपियों को 24 हजार रुपये के नकली नोटों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।
पुलिस थाना आजादनगर को मुखबिर से सूचना मिलीं थी कि, थाना क्षेत्रान्तर्गत मयूर नगर मूसाखेडी मे सब्जी बाजार मे रात के समय कुछ लोग नकली100-100 के नोट चला रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो से मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा दिनांक 18.08.16 को जब उक्त बदमाश नकली नोट सब्जी के ठेलो पर चला रहे थे, उसी समय पुलिस ने दो लडको को पकड़ा गया। पकडे गये दोनो ही लडको के नाम 1. मोमन शेख पिता रोफिकुल शेख एवं 2. राकिबुल पिता सनवर दोनों हाल मुकाम 413 मदिना नगर इन्दौर, स्थायी पता घासीपुर थाना दौलताबाद जिला मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वर्तमान मे म.नं. 413 मदिना नगर इन्दौर मे रह करके यह काम करना बताया। दोनों आरोपियों ने खुद को मकान मे कारीगरी और मिस्त्री का काम करने वाला बताकर, किराये से उक्त जगह पर रहना बताया और इन लोगों ने रात मे अंधेरे मे सब्जी के ठेलों, दुकान व पिपल्याहाना चौराहा तथा नवलखा चौराहा पर हाट बाजार मे उक्त नकली नोट चलाना बताया। उक्त दोनो ही आरोपियो की निशादेही से, पुलिस द्वारा दबिश देकर के उनके दो औऱ साथियों सुखलाल शेख पिता गुलाम शेख (22) तथा मोनिरुल शेख पिता तारापुर शेख (26) दोनों निवासी-गांव चार मुखतारपुर थाना थानापडा जिला नोदियापश्चिम बंगाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आऱोपियो के कब्जे से 24 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किये गये है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस रिमांड लेकर के पूछताछ की जा रही है, कि उक्त नकली नोट कहा से लाते थे और कौन-कौन लोग उनके साथ इस कृत्य मे शामिल है।
उक्त आरोपी जिस मकान मे किराये से रहते थे, उस मकान के मालिक द्वारा थानें पर कोई सूचना नही देने से मकान मालिक मोहम्मद उमर पिता मोहम्मद युसुफ (60) निवासी 413 मदिना नगर के विरुद्ध भी थानें मे किरायेदारो की सूचना नही देने से प्रकरण पंजीबद्ध करके गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के उनि मनोज कटारिया, उनि आर.पी. सिंह, उनि एस.एन.एस. चौहान, प्रआर मनोहर तथा आर विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।





पूर्व विधायक की भाभी श्रीमती सावित्री यादव के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 17.08.16 को हुए, पूर्व विधायक श्री रामलाल यादव की भाभी श्रीमती सावित्री यादव केअंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 17.08.16 को पुलिस थाना बाणगंगा पर सूचना प्राप्त हुई कि, पूर्व विधायक श्री रामलाल यादव की भाभी सावित्री यादव की अपने घर के कमरे मे हत्या हो गई है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर परिजनो से पूछताछ करते उन्होने बताया कि आज 17.08.16 को प्रातः 7 बजे सावित्री यादव अपने कमरे से सोकर नही निकली तो बहू एवं लड़को ने कमरे मे देखा तो, वह खून से लथपथ पड़ी थी, जिन्हे अस्पताल पहुंचाने पर, मृत घोषित किया गया। मृतिका के सिर पर हथियारो के गहरे घाव के निशान थे तथा कान के नीचे व पीठ पर भी चोटों के निशान पाये गये। उक्त घटना पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराध क्र. 668/2016 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह व्दारा शीघ्र इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश सिहके मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित व उनकी टीम गठित कर, शीघ्र उक्त हत्याकांड के आरोपियों का पता लगाकर, उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 
पुलिस टीम द्वारा परिजनों व आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए, प्रकरण में सभी बिन्दुओं पर विवेचना व घटना स्थल का निरीक्षण के आधार पर, प्रकरण में किसी परिचित का हाथ होनें की शंका हुई। पुलिस टीम द्वारा इस तथ्य को ध्यान मे रखते हुऐ, हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई व उनके समस्त क्रिया कलापों कि जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान लगातार परिचितो व करीबी नौकरो एवं सभी संबधित परिचितो से पूछताछ की जा रही थी, तभी घटना स्थल के सामने रहने वाले नौकर मोहन पिता नगीना, जो कि करीब 16 वर्ष से काम कर रहा था उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतित हुई। पुलिस द्वारा उससे सखती से पूछताछ की गई तो, वह कई प्रकार की कहानी सुनाता रहा किन्तु बाद मे उसने स्वीकार किया कि उसने ही सावित्री देवी की हत्या की है। उसने बताया कि उसकी पत्नी के चार बच्चे है, जिसमे दो बच्चे पहले पति केहै तथा दो बच्चे स्वंय के है। दिनांक 16.08.16 को उसके बच्चे बीमार थे और उसके पास पैसो की कमी थी। मोहन मात्र 150 रुपये प्रतिदिन कमाता था, उसके पास बच्चे के ईलाज के पैसे नही थे और जो पैसे उसने कमाये थे, वह उसकी शराब पी गया था। ईलाज के पैसे नही होने से उसने नशे मे अपने पास एक उस्तरा जिससे वो स्वंय दाड़ी बनाता था व एक राड़ जो बगीचे के काम मे आती थी, उसे लेकर बैल के पेड़ से मृतिका के कमरे तक पहुंचा, मृतिका अक्सर कमरा खुला रख कर सोती थी। आरोपी पैसे प्राप्त करने की नियत से कमरे के अंदर घुसा किन्तु मृतिका के खांसने व पहचाने के कारण आरोपी ने मृतिका के सिर मे राड़ से वार किया व उस्तरे से चोटें पहुचाई व उतरकर भाग गया। इस प्रकार आरोपी ने पैसे के लालच मे मृतिका कि हत्या कर दी, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
आरोपी मोहन पिता नगीना नाई पूर्व मे 2001 मे नकबजनी के प्रकरण में पुलिस थाना बाणगंगा से बन्द होकर 05 वर्ष की सजा काट चुका है। आरोपी मुखयतः बैलगाडा चलाकर मजदुरी करता है तथा उसी से जीवन यापन करता है।

उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, अरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनमें थाना प्रभारी विनोद दीक्षित, सउनि राजकुमार भदौरिया तथा आर. घनश्याम सिह चौहान का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 19 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी, 02 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को 01 गैर जमानती वारन्टी, 02 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम रेवती इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, दीपक पिता अशोक, संदीप पिता चंपालाल, विष्णु पिता मिट्‌ठूलाल तथा दीपक पिता इन्दु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8500 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।       
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को 23.00 बजे, काशीपुरी हनुमान मंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, राकेश पिता सखाराम मानकर, वसीम पिता शकील खान तथा चेतन पिता राधेश्याम कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये नगदीतथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मसानिया गेट के सामने जीवन की फेल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शिवाजी नगर मालवामिल गेट के सामने रहने वाले संजयसिंह पिता हरिसिंह भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 19 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक19 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को 02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2016 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, द्वारकापुरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, द्वारकापुरी में रहने वाले सुरेश पिता लक्ष्मण तथा महेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।